कोरबा
भूमि अधिग्रहण और अवार्ड के प्रावधानों का उलंघन कर रहा एसईसीएल
Published
11 months agoon
By
Divya Akash
खम्हरिया के कृषि भूमि से किसानों की बेदखली पर रोक लगाने की मांग की माकपा ने
खम्हरिया से 15 किलोमीटर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा कर कलेक्टर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
त्रिपक्षीय वार्ता का अश्वासन दिया कलेक्टर ने
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र एवं जिला प्रशासन द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर ग्राम खम्हरिया तहसील दर्री में अन्य ग्रामों की पुनर्वास के लिए कब्जा खाली कराने के लिए बुलडोजर का सहारा लेकर किसानों की काबिज भूमि को जबरन खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है, जबकि उक्त ग्राम की जमीन अर्जन के लिए वर्ष 1983 में पारित अवार्ड में स्पष्ट रूप से 20 वर्ष पश्चात मूल खातेदारों को जमीन वापसी करने की शर्त रखी गयी है। ऐसी व्यवस्था के विपरीत जबरदस्ती किसानों से कब्जा खाली कराना अन्यायपूर्ण कार्यवाही है। खम्हरिया के ग्रामीणों ने कार्यवाही के विरोध में खम्हरिया से कलेक्टर कार्यालय लगभग 15 किलोमीटर तक पदयात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने त्रिपक्षीय वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एसईसीएल एवं जिला प्रशासन द्वारा सयुंक्त कार्यवाही का विरोध करते हुए बेदखली पर रोक लगाने की मांग की है ।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि राज्य के कोयला खदान के विकास हेतु भारत सरकार के अधिसूचना क्र. एस.ओ. 638 ई दिनांक 09.11.1978 के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया तहसील कटघोरा जिला कोरबा छ.ग. के किसानो कि भूमि का अधिग्रहण किया गया था । उक्त भूमि को मध्यप्रदेश भू-राजस्व सहिता 1959 की धारा 247/1 के तहत भूमि का अधिग्रहण किया गया था और एस.ई.सी.एल. (तत्कालिन पश्चिमी कोयला प्रक्षेत्र ) कुसमुण्डा कालरी के प्रबंधक द्वारा तत्कालिन अतिरिक्त कलेक्टर कोरबा म.प्र. को कोयला उत्खनन के लिए म.प्र. भू-राजस्व सहिता 1959 कि धारा 247/3/ के तहत अनुमति चाही गई थी जिसपर न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर कोरबा म.प्र. राजस्व प्रकरण क्र.1 / अ-67/82-83 दिनांक 27/04/1983 को आदेश पारित कर पाँच बिंदुओ के शर्तों के आधार पर दखल करने का अधिकार दिया गया था । जो कि निम्नानुसार है –
न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर कोरबा म.प्र. के द्वारा उल्लेखित शर्तों के अनुसार पारित आदेश 27/04/1983 के बाद 20 वर्षों के बाद उत्खनन् हुए क्षेत्र एवं आवास गृह, रेलवे लाईन सडक आदि निर्माण के लिए चाही गई जमीन को 60 वर्षो के बाद भू-स्वामियों को वापस करना होगा 7 संबंधित व्यक्ति को भूमि के वापसी तक भू-राजस्व शासन द्वारा निर्धारित आधार पर अदा करना होगा विस्थापित परिवारो को आवश्यक सुविधाए कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर बनाए गये नियम व शर्तों के लिए कंपनी बंधन कारी होगा।
उन्होंने कहा कि इस आदेश पत्र में निहित शर्तो में अपने परियोजना अंतर्गत अन्य गाँवों को बसाहट दिए जाने का प्रावधान नहीं रखा गया था 7 उसके बावजूद इस क्षेत्र में पूर्व में पुनर्वास दिया गया जो अनुचित था 7 इसी तरह से वर्तमान में ग्राम खम्हरिया के शेष हिस्से को भी जहां पर मूल किसानो की आधिपत्य अथवा अर्जन से पूर्व की स्थिति अनुसार कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन किया जा रहा है उन्हें जबरदस्ती बेदखल कर पुनर्वास ग्राम के लिए विकास कार्य शुरू किया गया है वह आपत्तिजनक है और किसानो के साथ घोर अन्याय है 7 उक्त गाँव में एस.ई.सी.एल. द्वारा कोई भी बुनियादी सुविधाएँ नही दी गई है और आज भी रोजगार के कई प्रकरण लंबित है। यदि आवश्यक ही था तो आवार्ड में दिए गए प्रावधान के अनुसार राज्य सरकार के नीति का पालन कर किसानो के पुन: अर्जन की कार्यवाही किया जाना था जिसका पालन नहीं किया गया 7 माकपा ने ग्राम खम्हरिया में किसी अन्य ग्राम को बसाहट देने तथा तोड़-फोड़ और काश्तकारी भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही पर रोक लगाने और जमीन को मूल खातेदारो / परिवार के सदस्यों को सुपुर्दगी करना सुनिश्चित करने की मांग की है और कहा है अन्यथा हमें किसानो के समर्थन में आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा छत्तीसगढ़ किसान सभा के सुमेंद्र सिंह कंवर, माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, छत्तीसगढ़ किसान सभा के सुमेंद्र सिंह कंवर,गीता गभेल के साथ खम्हरिया के राजू यादव,रेशम,राजेश,ललित के नेतृत्व में सैकड़ों प्रभावितों ने खम्हरिया से कलेक्टर कार्यालय तक पदयात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द आंदोलन का विस्तार करने की घोषणा की।

You may like
कोरबा
जबरन खदान विस्तार के खिलाफ आक्रोश : भूविस्थापितों ने सीजीएम गेवरा कार्यालय का 6 घंटे तक किया घेराव
Published
13 hours agoon
October 8, 2025By
Divya Akash
कोरबा/गेवरा। जबरन खदान विस्तार के खिलाफ भूविस्थापितों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भूविस्थापितों ने जबरन खदान विस्तार के खिलाफ एवं पुनर्वास तथा रोजगार की मांग को लेकर किसान सभा के बैनरतले सीजीएम आफिस गेवरा का घेराव कर दिया। घेराव करीब 6 घंटे चला। घेराव के बाद किसान सभा ने खदान विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसईसीएल को ज्ञापन सौंपा।
सभी खातेदारों को रोजगार देना होगा-प्रशांत झा
छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने रोजगार, बसाहट एवं पर्याप्त मुआवजा की मांग को लेकर गेवरा आफिस का घेराव किया और 6 घंटे तक एसईसीएल सीजीएम आफिस गेवरा का काम ठप्प कर दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि हम एसईसीएल अधिकारियों को मनमानी नहीं करने देंगे और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छोटे खातेदारों को भी रोजगार देना होगा। हम एकजुट हैं और एसईसीएल की मनमानी नहीं सहेंगे।
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन – दीपक साहू
किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने भी आंदोलन को संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक खातेदारों को स्थायी नौकरी देनी होगी। विस्थापितों को सुविधायुक्त बसाहट देना होगा, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूविस्थापित उपस्थित थे।
एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन

घेराव करने के बाद भूविस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनपद सदस्य नेहा सिंह तंवर, रलिया सरपंच बिष्णु बिंझवार, शिवकुमारी सहित बड़ी संख्या में भूविस्थापित शामिल थे।
कोरबा
एस डी साहू बने निर्विरोध साहू संघ के तहसील अध्यक्ष, ईश्वरी साहू सचिव
Published
14 hours agoon
October 8, 2025By
Divya Akash
कोरबा/पाली। जिले की पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोड़ी में गत 5 अक्टूबर को तहसील साहू संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी बलभद्र साहू की उपस्थिति में पदधिकारियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें पोड़ी, पाली, नुनेरा, लाफा, पोलमी सहित तहसील पाली अंतर्गत आने वाले ग्रामों से स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया की जरूरत ही नहीं पड़ी और एसडी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं श्रीमती ईश्वरी को सचिव घोषित किया गया। लक्ष्मी प्रसाद साहू एवं श्रीमती अनूपा साहू को उपाध्यक्ष, लव साहू को संगठन सचिव बनाया गया।
जिला अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी ने टीम के नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एसडी साहू के नेतृत्व में समाज एकजुट होगा और संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी समाजसेवा क्षेत्र में आगे आए और समाज को नई दिशा दें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एसडी साहू ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और कहा कि उनका जो भरोसा जताया गया है, वे अपने पद की गरीमा को बढ़ाएंगे और सामाजिक संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और हम सब मिलकर समाज को नए शिखर पर पहुंचाएंगे।
कोरबा
लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन में मनोरोग, रोड सेफ्टी कार्यशाला के साथ सेवा सप्ताह का समापन
Published
14 hours agoon
October 8, 2025By
Divya Akash
कोरबा। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस में आज दिनांक 8 अक्टूबर बुधवार को लायंस इंग्लिश स्कूल टीपी नगर के आडिटोरियम में प्रात: 11 बजे से मनोरोग संबंधी जानकारी, यातायात सुरक्षा जानकारी एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मनोरोग संबंधी जानकारी डॉ. निलीमा महापात्रों द्वारा दिया गया। मनोज राठौर एवं उनके सहायोगी टीम द्वारा यातायात से संबधित जानकारी एवं उनके नियमों से बच्चों को अवगत कराया व सभी को उसके नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए कहा। उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े द्वारा किया गया। मनोरोग संबंधी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मधु पाण्डेय, लायन मनमोहन यादव, लायन मीना सिंह, लायन -शहनाज शेख रहे एवं सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन संतोष खरे, लायन कामायनी दुबे, लायन मनोज अग्रवाल, लायन गोपाल अग्रवाल (डीडीएम), लायन जितेन्द्र अग्रवाल, लायन महेन्द्र -शार्मा रहे।
कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन अग्रवाल, लायन रविशंकर सिंह, एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन संतोष खरे, लायन मधु पाण्डेय, लायन मनमोहन यादव, लायन बृजमोहन -शार्मा, लायन जसपाल सिंह, लायन रमेश शर्मा, प्राचार्य रमेश शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


जबरन खदान विस्तार के खिलाफ आक्रोश : भूविस्थापितों ने सीजीएम गेवरा कार्यालय का 6 घंटे तक किया घेराव

एस डी साहू बने निर्विरोध साहू संघ के तहसील अध्यक्ष, ईश्वरी साहू सचिव

महादेव सट्टा…12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बेल

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- Uncategorized1 week ago
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट