कोरबा
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन २६ दिसंबर से
Published
12 hours agoon
By
Divya Akashकोरबा।नामदेव परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन दिनांक २६ दिसंबर २०२४ से ०३ जनवरी २०२५ तक किया जा रहा है। यह दिव्य कथा वाचन कार्यक्रम प्रत्येक दिन दोपहर ०३:०० बजे से आयोजित होगा। कथा के वाचक श्री प्रकाश शर्मा पिसौद (चांपा) जी होंगे, जिनकी कथाओं में गूढ़ आत्मज्ञान और श्री कृष्ण की लीलाओं का अद्भुत वर्णन होता है।
कार्यक्रम स्थल होगा – एल.आई.जी. ५०, शिवाजी नगर, निहारिका, कोरबा। इस आयोजन में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा, जो हमें जीवन के सच्चे उद्देश्य और भगवान श्री कृष्ण के दिव्य उपदेशों से अवगत कराती है। कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और नैतिकता के सिद्धांतों को समझा जाता है, जो जीवन में शांति और समृद्धि लाने में सहायक होते हैं।
नामदेव परिवार ने यह आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए विशेष रूप से तैयार किया है, ताकि सभी आयु वर्ग के लोग इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बन सकें। कथा में भक्तिमार्ग, भगवान की उपासना और जीवन के सही मार्गदर्शन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
आइए, इस पुण्य अवसर पर हम सभी श्री कृष्ण के चरणों में अपना जीवन समर्पित करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सफल बनाएं।
You may like
कोरबा
नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकूड़ा में आठवां वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
Published
12 hours agoon
December 25, 2024By
Divya Akash
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं-ऋतु चौरसिया
कोरबा/मड़वारानी। कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल का सर्वोत्कृष्ट सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम का सर्वोत्कृष्ट एवं सीबीएसई द्वारा सात स्टार रैकिंग विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकूड़ा (मड़वारानी) में आठवां वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया।
22 दिसंबर रविवार को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर की पार्षद एवं युवा भाजपा नेत्री सुश्री ऋतु चौरसिया ने कहा कि विद्यालय परिसर में आकर मुझे स्वर्ग का एहसास हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य भवन के साथ विशाल खेल का मैदान, गार्डन एवं सुरम्य वातावरण में बच्चों का विकास कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में कम फीस में उत्कृष्ट शिक्षा देना राष्ट्रभक्ति का परिचायक है और इस विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ इस तरह का भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिले के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर अचंभित दिखीं और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इस तरह की प्रतिभाएं होती हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, उन्हें एक अच्छे मंच की होती है आवश्यकता-आरती विकास अग्रवाल
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित श्रीमती आरती विकास अग्रवाल (पार्षद-नगर पालिक निगम कोरबा वार्ड क्रमांक 03 साकेत नगर, अध्यक्ष-जनभागीदारी समिति, मिनीमाता गल्र्स कॉलेज कोरबा) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों को देखकर कहा कि निश्चित तौर पर ही इस विद्यालय से निकलने वाले छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान कायम करेंगे और विद्यालय तथा घर परिवार एवं जिले का नाम रौशन करेंगे। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच की आवश्यकता होती है और मंच देने के लिए नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का कार्य अति सराहनीय है।
हम बच्चों की शिक्षा के साथ उनकी प्रतिभाएं निखारने प्रतिबद्ध- लायन राजकुमार अग्रवाल
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि किस तरह हमने इन आठ वर्षों में विद्यालय को आगे बढ़ाया और विशेषज्ञ अध्यापकों के द्वारा सैकड़ों बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ शैक्षणिकेत्तर गतिविधियों में बच्चों की प्रतिभाओं को उकेरने का काम किया। हमने विद्यालय को सर्वोत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया, तभी तो सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा इस ग्रामीण विद्यालय को सात स्टार रैकिंग अवार्ड से सम्मानित किया।
प्राचार्य जायसवाल ने बतायी विद्यालय की गतिविधियां
विद्यालय के प्रचार्य दीपक जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और विद्यालय की स्थापना काल से लेकर अब तक की प्रगति की जानकारी दी और कहा कि हमारे विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करने के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ प्रतिभा विकास की भी जानकारी दी।
क्रिकेट टूर्नामेंट की विजयी टीम पुरस्कृत
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नितेश कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विजयी टीम को विनर कप देकर नवाजा गया। ज्ञातव्य हो कि टूर्नामेंट में गोल्डन क्रिकेट क्लब विजयी हुईं थी। टीम को अतिथियों ने सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से घंटों बंधे रहे दर्शक
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को घंटों तक बांधे रखा। बच्चों की प्रस्तुति में राष्ट्र निर्माण का संदेश, कई राज्यों की संस्कृति की मनमोहक एवं वहां की मिट्टी की सौंधी-सौंधी खुशबू का एहसास उपस्थितजनों ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां भारती एवं मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बच्चों ने मां सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा गुरूकूल के अध्यक्ष लायन पवन अग्रवाल, मनोज गुप्ता, दर्शन अग्रवाल सहित कई लायन सदस्य, अभिभावक गण, विद्यार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे।
कोरबा
महापौर राजकिशोर वार्ड 14 पंप हाउस के गिरजाघारों ने पहुंच कर की प्रार्थना
Published
13 hours agoon
December 25, 2024By
Divya Akash
कोरबा। आज 25 दिसंबर को प्रभु ईसा मसीह के प्राकट्य दिवस पर महापौर एवं वार्ड 14 के पार्षद राजकिशोर प्रसाद ने पंप हाउस व मैगज़ीन भांठा स्थित तीनों गिरजाघरों में पहुंचकर क्रिसमस के अवसर पर प्रभु ईसा मसीह के प्राकट्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रार्थना की एवं नगर में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रेवेरन सीमा गोस्वामी, दोनों चर्चो के पास्टर गण, पूर्व पार्षद एवं पूर्व एल्डरमैन रामगोपाल यादव, चन्द्र कुमार पांडेय, पूरन दास महंत, सावित्री खूंटे सहित बड़ी संख्या में मसीह समाज के सदस्य शामिल हुए।
कोरबा
वष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हुए सम्मानित
Published
13 hours agoon
December 25, 2024By
Divya Akashसरकार के इस स्नेहपूर्ण प्रयास से अपनापन और सम्मान का हुआ अनुभव
कोरबा । विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी और उत्साह की लहर है, सरकार के इस स्नेहपूर्ण प्रयास से उन्हें अपनापन और सम्मान का अनुभव हो रहा है।
जिले के कटघोरा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश प्रदान किया गया। जिसे पढक़र लाभार्थियों में अपार खुशी देखी गई। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के पत्र को गर्व का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सरकार से उन्हें इस प्रकार का सम्मान मिलेगा।
ग्राम धवईपुर के सूरजभान, मनीराम , टिकेश कुमार, सियाराम, निरंजन, रामू सहित अन्य हितग्राहियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे जैसे गरीब परिवारों की कठिनाइयों को समझते हुए पक्का मकान बनाने की अनुमति दी है, जो हमारे जीवन का एक अमूल्य तोहफा साबित होगा।
हितग्राही सियाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह पत्र हमें यह एहसास कराता है कि उनकी सरकार गरीबों के सपनों को साकार करने के प्रति पूरी तरह समर्पित है। इस योजना के तहत लोगों को न केवल पक्के घर मिल रहे हैं, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। इसी प्रकार लाभार्थी
सूरजभान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार ने उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे उनमें सुरक्षा और सम्मान का भाव पैदा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए ये पक्के मकान केवल घर नहीं, बल्कि गरीबों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि पक्का मकान पाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था, जिसे सरकार ने साकार कर दिया। अब तक लाखों परिवारों ने अपने सपनों को साकार होते देखा है। विष्णु की पाती के माध्यम से प्रदेश के मुखिया ने हमसे से संवाद कर हमारा मान बढ़ाया है। सरकार का यह प्रयास निश्चित ही राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने पाती में लिखा है, "जय जोहार! मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपका पक्का मकान शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। यह मेरा सौभाग्य है कि आपके इस सपने को साकार करने का माध्यम मैं बना हूं। आपके नए घर में खुशियां और समृद्धि बनी रहे, यही मेरी कामना है।" उन्होंने पत्र के अंत में लाभार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी है।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन २६ दिसंबर से
नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकूड़ा में आठवां वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
केजरीवाल के ऐलान दिल्ली सरकार ने ही नकारे:कहा- मुफ्त इलाज, महिलाओं को ₹2100 देने की स्कीम नहीं; CM आतिशी बोलीं- अफसरों पर एक्शन लेंगे
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा9 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा4 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा11 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़12 months ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?