Connect with us

खेल

IPL में आज काली पट्‌टी बांधकर उतरेगी मुंबई-बेंगलुरु की टीमें:पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे; पटाखे-चीयरलीडर्स का सेलिब्रेशन नहीं होगा

Published

on

नई दिल्ली ,एजेंसी। IPL में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच के खेले जाने वाले मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ये फैसला लिया है।

यही नहीं इस मैच के दौरान मैदान पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा। खेल शांति के साथ खेला जाएगा। न पटाखे चलाए जाएंगे न ही चीयरलीडर्स का डांस होगा। मैच से पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन भी रखा जाएगा।

खिलाड़ियों ने हमले की निंदा की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कई क्रिकेटरों ने निंदा की है। उन्होंने पोस्ट कर मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, हमले से प्रभावित परिवार अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया इस परिस्थिति में उनके साथ एकजुट है। हम सभी लोगों को न्याय मिले, इसकी प्रार्थना करते हैं।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।

मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना गलत है। कोई भी विचारधारा इसको सही नहीं ठहरा सकती। यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कीमत न हो। यह पागलपन जल्द ही खत्म होगा और इन आतंकवादियों को बिना किसी दया के पकड़ा जाएंगा और दंडित किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

स्टेट हॉकी एल्यूमिनियम कप पर रायगढ़ ने जमाया कब्जा, बिलासपुर उप विजेता

Published

on

हॉकी का आयोजन सराहनीय पहल : संजुदेवी

कोरबा . नगर पालिक निगम के महापौर संजुदेवी राजपूत ने स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के समापन व पारितोषक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अनुशासित प्रदर्शन, उत्साह और समर्पण ने सभी का मन मोह लिया, हॉकी का यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाला अवसर था, बल्कि खेल भावना को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायी आयोजन भी सिद्ध हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने प्रदेश भर से आये खिलाड़ियों का कोरबा में स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कोरबा में राष्ट्रीय आयोजन किये जायेंगे जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा !


डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बालको नगर, कोरबा में राज्य हॉकी संघ के मार्गदर्शन में जिला हॉकी संघ कोरबा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी एल्यूमिनियम कप में रायगढ़ लैलूंगा की टीम ने कब्जा जमा लिया, जबकि उप विजेता का खिताब बिलासपुर ने जीता. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर,मंडल अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव,पार्षद महेंद्र बांधे, रुनिझा मैडम,पूर्व पार्षद दीपक यादब, व किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने भी संबोधित किया.आयोजन में वरिष्ठ खिलाड़ी अरविंद दासाज व रविन्द्र साहू को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर तारिक क़ुरैशी, कोमल प्रसाद, अतीक क़ुरैशी, गोपाल दास महंत, प्रताप दास, चंदन मौर्या,धनराज निर्मलकर, नैतिक दास, प्रभात सिंह, ,दुर्गेश नेताम, महेंद्र चंद्रा,उदित खूंटे, गौरव खुसरो,अकाश जांगड़े,हेमचरन,धनी राम यादव, अमित सूर्यवंशी, गगन, तनीष, टोपेश, देवेंद्र, रेशमी, चाँदनी मनीषा, बिंदु, तपस्या आदि शामिल थे ! तीन दिवस तंक चलने वाले स्पर्धा में हॉकी के कुल १६ टीमो में राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, लैलूंगा, एनटीपीसी, सीएसईबी, शामिल रहे !

Continue Reading

कोरबा

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो जबरदस्त मुकाबले: Striking Eagles Balco ने 6 विकेट से दर्ज की जीत, JB 11 ने 90 रन से Kohdiya 11 को हराया

Published

on

कोरबा। स्व. डॉ. बंशीलाल महंतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन, 13 अप्रैल 2025 को कोरबा के ओपन थिएटर, घंटाघर मैदान में दर्शकों को क्रिकेट के दो शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन रोमांच, उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।

यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. बंशीलाल स्मृति क्लब, कोरबा द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने का है।

पहला मुकाबला: Striking Eagles Balco बनाम Golden Cricket Club

पहले मुकाबले में Striking Eagles Balco और Golden Cricket Club आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर Striking Eagles Balco ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और टीम के गेंदबाज़ों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए Golden Cricket Club को सीमित स्कोर पर रोकने में सफलता पाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए Striking Eagles Balco की टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के हीरो रहे जे. बी., जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

दूसरा मुकाबला: Kohdiya 11 बनाम JB 11

दूसरे मुकाबले में Kohdiya 11 और JB 11 के बीच टक्कर देखने को मिली। Kohdiya 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए JB 11 ने मात्र 10 ओवरों में धमाकेदार अंदाज़ में 155 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kohdiya 11 की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम दबाव में आकर केवल 65 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह JB 11 ने यह मुकाबला 90 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य अतिथि और आयोजन की भव्यता

इस खेल आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती राधा महंत, विशेष अतिथि पूर्व पार्षद राजेश वैष्णव, एमपी नगर पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव, और मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आयोजकों को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी।

प्रतियोगिता की झलक

यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों और युवाओं की अद्भुत क्रिकेट प्रतिभा की झलक देखने को मिल रही है।

Continue Reading

खेल

हैदराबाद के ओपनर ने तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड:IPL में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने; स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

Published

on

हैदराबाद,एजेंसी। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 के 27वें मैच में इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा IPL में बतौर भारतीय हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने। उन्होंने 141 रन की पारी खेली।

राजीव गांधी स्टेडियम में शानदार मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए। यश की नो बॉल पर अभिषेक कैच हुए। उन्होंने अपनी सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की। अभिषेक ने 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया।

1. कैच की कोशिश में अभिषेक का पैर बाउंड्री से टकराया

श्रेयस अय्यर ने 36 बॉल पर 82 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने 36 बॉल पर 82 रन बनाए।

पंजाब की पारी के 12वें ओवर में श्रेयस अय्यर के सिक्स को बचाने की कोशिश में अभिषेक शर्मा का पैर बाउंड्री से टकरा गया। जीशान अंसारी के ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेला। यहां बाउंड्री पर खड़े अभिषेक शर्मा ने छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप से जा टकराया।

2. कमिंस ने DRS लिया, शशांक LBW आउट

शशांक को आउट करने के बाद हैदराबाद टीम सेलिब्रेट करती हुई।

शशांक को आउट करने के बाद हैदराबाद टीम सेलिब्रेट करती हुई।

पंजाब ने 15वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया। हर्षल पटेल ने ओवर की पहली गेंद पर शशांक सिंह LBW आउट हुए। शशांक ने आगे निकलकर शॉट खेला। बॉल उनके पैड पर लगी। हर्षल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिए जिसमें दिखा की बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। यहां अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा शशांक 2 रन बनाकर आउट हुए।

रिप्ले में पता चला की बॉल स्टंप्स को हिट कर रही थी।

रिप्ले में पता चला की बॉल स्टंप्स को हिट कर रही थी।

3. स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए

मार्कस स्टोयनिस ने 11 बॉल पर 34 रन बनाए।

मार्कस स्टोयनिस ने 11 बॉल पर 34 रन बनाए।

पंजाब किंग्स ने 20वें ओवर में 27 रन बनाए। मार्कस स्टोयनिस ने मोहम्मद शमी के खिलाफ आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए।

4. नो बॉल पर कैच हुए अभिषेक

अभिषेक को जब नो बॉल पर जीवनदान मिला, तब वे 18 रन पर थे।

अभिषेक को जब नो बॉल पर जीवनदान मिला, तब वे 18 रन पर थे।

SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा चौथे ओवर में नो बॉल पर कैच हुए। यश ठाकुर ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, अभिषेक कैच हो गए। अभिषेक पवेलियन जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया। अभिषेक ने अगली गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर छक्का लगाया।

5. अय्यर ने कहा, रिव्यू लेने से पहले मुझसे तो पूछो

श्रेयस अय्यर अंपायर की तरफ इशारा करके बात करते हुए।

श्रेयस अय्यर अंपायर की तरफ इशारा करके बात करते हुए।

हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर रिव्यू लेने पर गुस्सा ही गए। ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की दूसरी बॉल ट्रैविस हेड के लेग साइड पर फेंकी। यहां अंपायर ने वाइड बॉल दी और विकेटकीपर प्रभसिमरन और मैक्सवेल ने DRS की मांग की और अंपायर ने थर्ड अंपायर को डिसिजन रेफर कर दिया।

नियम के मुताबिक रिव्यू का इशारा कप्तान करता है। इस पर कप्तान श्रेयस ने अंपायर से कहा, रिव्यू का इशारा करने से पहले मुझसे तो पूछ लो।

6. चहल से अभिषेक का कैच छूटा

अभिषेक इस समय 56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

अभिषेक इस समय 56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

आठवें ओवर में अभिषेक को दूसरा जीवनदान मिला। युजवेंद्र चहल के ओवर की पहली बॉल अभिषेक ने हवा में खेली। खुद की बॉलिंग में पीछे की तरफ भागकर चहल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच छूट गया।

7. अभिषेक का 106 मीटर लंबा सिक्स

अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 141 रन बनाए। पारी में 10 छक्के और 14 चौके भी लगाए।

अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 141 रन बनाए। पारी में 10 छक्के और 14 चौके भी लगाए।

10वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मार्को यानसन को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर मिडविकेट पर सिक्स लगाया।

8. अभिषेक ने सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की

अभिषेक ने सेंचुरी लगाने के बाद यह कागज फैंस की तरफ दिखाया।

अभिषेक ने सेंचुरी लगाने के बाद यह कागज फैंस की तरफ दिखाया।

अभिषेक ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल के खिलाफ सिंगल लिया और शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला जिस पर लिखा हुआ था ​​​​’दिस इज फॉर ऑरेंज आर्मी’। ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद का फैनबेस हैं।

अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद पर सेंचुरी पूरी की।

अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद पर सेंचुरी पूरी की।

Continue Reading
Advertisement

Trending