Connect with us

बाँकी मोगरा

मोदी की गारंटी योजना को पूरा करने हेतु तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल संख्या में रैली निकाल प्रदर्शन किया व जिला कलेक्टर में ज्ञापन सौपा,,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा चाकाबुड़ा:- मितानिन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 19 अगस्त 2025 मंगलवार को कोरबा घंटाघर चौक में लगभग 2000 से भी बढ़ी संख्या में उपस्थित होकर मितानिन आशा, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्थ फैसिलिटेटर ,ब्लॉक समन्वक आदि कर्मचारियों के द्वारा दोपहर 12 बजे रैली निकालकर जिला कलेक्टर में अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाने वाले मितानिन आशा व संबंधित कर्मचारी गण विगत माह 29 जुलाई को एकदिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के द्वारा तूता रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय जी को ज्ञापन सौपा जिसमें संगठन द्वारा उचित निराकरण हेतु आठ दिनों का पर्याप्त समय दिया गया था।

चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों 2023 में मोदी जी के गारंटी में इस विषय का उचित स्थाई समाधान का संकल्प किया गया किंतु आज इन्हें कम पढ़ा लिखा समझकर सत्र 2002 के अनुसार जारी ठेका पद्धति के अनुसार पुनः दिल्ली के एनजीओ को ठेका देकर इसे कार्य करवाए जाने के फैसले पर अडिग रहने के कारण प्रदेश स्तरीय संगठन द्वारा 7 अगस्त लगातार 13 दिनों से अपने भविष्य को लेकर चिंतित सभी प्रभावित कर्मचारी गण क्रमशः संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन स्थल तूता रायपुर में बारी-बारी से सम्मिलित हुए जिसके अंतर्गत कोरबा जिला की सहभागिता रक्षाबंधन पर्व के दिन 9 अगस्त को रही साथ में उस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मितानिन पाती के माध्यम से प्रदेश भर से अपनी मांगों का ध्यानाकर्षण हेतु अंतर्देशीय पत्र कार्ड के माध्यम से चिट्ठी भेजी गई किंतु वर्तमान में कोई सार्थक पहल नहीं हो पाने के कारण आज पुनः अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा धनी कोरबा में भव्य रूप से रैली प्रदर्शन करके जिला कलेक्ट्रेट में अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपा गया है।

अब देखना यह है की कितने दिनों में इस विषय का उचित निराकरण हो पता है अन्यथा इस बदलते हुए वातावरण में लोगों की तबीयत खराब हो रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं में इनके कार्य न करने से कितना प्रभाव पड़ेगा ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच जिला इकाई कोरबा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए रितेश अग्रवाल….देखे नियुक्ति पत्र सूची

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कोरबा (बाँकी मोगरा) :– छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के सहमति से जिलाध्यक्ष पियूष अग्रवाल और जिला सचिव आदेश अग्रवाल द्वारा युवा मंच जिला इकाई कोरबा का पदाधिकारियों का चयन कर पूर्ण किया गया संगठन कोर कमेटी।

नवनियुक्त कार्यकारणी नियुक्ति पत्र👇👇

जिला उपाध्यक्ष – रितेश अग्रवाल

जिला उपाध्यक्ष – देवदत्त अग्रवाल

जिला कोषाध्यक्ष – अंकुश अग्रवाल

जिला मीडिया प्रभारी – आंजनेय अग्रवाल

जिला मीडिया सह प्रभारी – अंकुश अग्रवाल

प्रांतीय युवा मंच के जिला अध्यक्ष व सचिव द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारीगण नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिले में सक्रिय होकर जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रांतीय युवा मंच जिला के नव नियुक्त उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसेवक है। हमेशा जनहित में कार्य करते हुए अपना दायित्व निभाते है। वर्तमान में भाजपा बाकी मोगरा के मंडल मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य और बाकी मोगरा secl क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त है। जो सदैव जनों के हित के लिए जनसेवक के रूप में अपनी सेवा आम जन तक पहुंचाते रहे है।

कोरबा जिले वासी, समस्त अग्रवाल समाज और क्षेत्र के नगर वासियों ने उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल और नव नियुक्त सभी पदाधिकारीगण को नव पद की बधाईया दी।

Continue Reading

कुसमुंडा

CAF जवान ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों को सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी, वजह पारिवारिक विवाद,,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

आरोपी जवान ने अपने चाचा ससुर और उनकी पुत्री को गोली मारी दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई

हरदी बाजार:– छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेशराम बिंझवार ने अपने सर्विस राइफल से ससुराल ग्राम पहुंच अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मार कर डबल मर्डर कांड की घटना को दिया अंजाम।

मिली जानकारी अनुसार जवान के ससुराल पक्ष से एक व्यक्ति और भी घायल है।

जवान के सर पर था खून सवार, ससुराल पक्ष से जो भी सामने दिखा दाग दी गोली, बाकी के घर वालो ने छुप कर बचाई अपनी जान।

आरोपी टेश राम बिंझवार👇👇

मृतक राजेश बिंझवार (चाचा ससुर) 35 वर्ष और मृतिका मदालसा 17 वर्ष (साली), आरोपी टेशराम बिंझवार एक के बाद एक दोनों पर अपने सर्विस रायफल से फायर किया जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जवान वहां से भागने का कोशिश करने लगा मगर कुछ ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।

पारिवारिक विवाद के वजह से यह घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है, पुलिस द्वारा आरोपी की सर्विस राइफल जब्त कर लीया गया है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।

मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। शासन द्वारा बुधवार को इनका रिजर्व बल में ड्यूटी लगाई गई थी जहां से सुबह हाजरी लगाई और ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंचा और अपना सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा जहां इसका ससुराल है। गांव के मंदिर के पास उसने अपनी साली और चाचा ससुर को देखते ही गुस्से से लाल होते हुए दोनों पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों की मृत्यु मौके पर ही हो चुकी थी जिनको अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी है और टेंशराम बिंझवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीएएफ कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना भी दे दी गई है।

मामले में जिला कोरबा के पुलिस अधीक्षक एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि, शुरुआती जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Uncategorized

बाँकी मोगरा – अज्ञात शव को पुत्र समझ अंतिम संस्कार की तैयारी, देर रात वापस आया असली पुत्र,,,। देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

  • जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना घटी जो अभी पूरे जिले में सुर्खियों पर है।

बाँकी मोगरा:– डंगनिया के अहिरन नदी में बहकर आए एक अज्ञात युवक का शिनाख्त कर पुत्र समझ कर परिजन शव को घर ले गए और सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे उतने में ही देर रात युवक सही सलामत घर लौट आया।

बीते दिनांक 8 सितंबर को थाना बाँकी मोगरा में डंगनिया ग्राम से ग्रामीणों द्वारा एक दी गई कि किसी अज्ञात युवक का शव अहिरन नदी में डेम के नीचे बह कर आया है, जिस सूचना के बाद बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।

  • पुत्र को मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी उसी बीच पुत्र जब जिंदा घर पहुंच जाए तो उस समय माता पिता और परिवार का मंजर क्या होगा।

बाँकी पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई गुम इंसान की सूचना की जानकारी आस पास के थाने से लेते हुए कुछ परिजनों को घटनास्थल बुलाया गया। इसी दौरान घटना की जानकारी पर गेवरा निवासी हेमेश्वर वैष्णव भी घटना स्थल पहुंचा, जिन्होंने चार दिनों से लापता पुत्र को बहुत खोजबीन के बाद गुम इंसान का सूचना दर्ज कराया था। जिन्होंने नदी में बहकर आए युवक के कपड़े, कद काठी, दाढ़ी और टैटू को देख अपने पुत्र हरिओम वैष्णव उम्र 27 वर्ष के रूप में पहचान किया।

मृतक युवक की कद काठी शरीर हूबहू। पहचानने में मोहल्लेवासियों के साथ साथ माता पिता भी हुई चूक।

उन्होंने बताया कि हरिओम वैष्णव का ससुराल दर्री क्षेत्र में है जहां से वापस आने के दौरान पिछले चार दिनों से लापता था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पीएम कराया और शव को परिजन को शौप दिया।

हरिओम को देख मुहालेवाले भूत भूत चिल्लाने लगे

घर परिवार में शोक का माहौल था, रिश्तेदारों को घटना की खबर और सुबह अंतिम संस्कार की सूचना भी दी जा चुकी थी। उसी बीच देर रात हरिओम पैदल पैदल अपने मुहल्ले से होकर अपने घर पहुंच गया, इसे देख मुहल्लेवाले और परिवार वाले पहले तो डर के भूत भूत चिल्लाने और भागने लगे फिर थोड़े देर में सबको यकीन हुआ कि यह असली हरिओम ही है और सही सलामत है

इसके बाद परिजन ने थाना बाँकी मोगरा को हरिओम वैष्णव की वापस आने की जानकारी दी, और मृतक का शव वापस पुलिस को शौप दिया, जिसे देर रात बाँकी मोगरा के अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया और पुलिस दुबारा मृतक के शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।

पुलिस प्रशासन ने जिले के नगरवासियों से अपील की है कि मृतक के पहचान के लिए अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम इंसान, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो पुलिस प्रशासन और थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

Continue Reading
Advertisement

Trending