Connect with us

देश

Nokia Layoffs: मेटा के बाद अब नोकिया ने की छंटनी, 2000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्‍ता

Published

on

नई दिल्ली, एजेंसी। टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है। मेटा के बाद अब नोकिया ने भी छंटनी का कदम उठाया है, जिससे ग्रेटर चीन क्षेत्र में लगभग 2000 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। यह संख्या कंपनी के कुल वर्कफोर्स का करीब पांचवां हिस्सा है और इसका उद्देश्य लागत में कटौती करना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया यूरोप में भी 350 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। नोकिया के बीजिंग और शंघाई के साथ-साथ हांगकांग और ताइवान में कई ऑफिस हैं, जो कंपनी के ग्रेटर चीन क्षेत्र का हिस्सा हैं और जहां से यह चाइना मोबाइल जैसे क्लाइंट्स को सेवाएं देती है।

नोकिया ने पहले ही घोषणा की थी कि वह 2026 तक 80 करोड़ यूरो से लेकर 1.2 अरब यूरो के बीच बचत करने के लिए 14,000 नौकरियों में कटौती करेगी। यह छंटनी उसी योजना का हिस्सा है। नोकिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यूरोप में 350 कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कंसल्टेशन शुरू हो गया है लेकिन ग्रेटर चीन में हुई छंटनी पर कोई टिप्पणी नहीं की।

नोकिया के कर्मचारियों की संख्या घटकर 78,500

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक नोकिया के पास ग्रेटर चीन में 10,400 और यूरोप में 37,400 कर्मचारी थे। जब नोकिया ने पिछले साल नौकरी में कटौती की घोषणा की थी, तो उसके कुल कर्मचारी 86,000 के आसपास थे। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक इस संख्या को घटाकर 72,000 से 77,000 के बीच करना है। वर्तमान में नोकिया के पास लगभग 78,500 कर्मचारी हैं।

कभी चीन था दूसरा सबसे बड़ा बाजार

नोकिया के लिए कभी चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार हुआ करता था लेकिन 2019 से पश्चिमी देशों द्वारा Huawei पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद, नोकिया और एरिक्सन के लिए चीनी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से कॉन्ट्रैक्ट्स में कमी आ गई। 2019 में नोकिया की शुद्ध बिक्री का 27% हिस्सा ग्रेटर चीन से आया था लेकिन हाल की तिमाही में यह योगदान 6% से भी कम रह गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

कोंडागांव के जीवेश का नेशनल अंडर-14 टीम में चयन:बस्तर संभाग के एकमात्र खिलाड़ी

Published

on

जयपुर में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

कोंडागांव,एजेंसी। कोंडागांव जिले के फरसगांव क्षेत्र के 11 वर्षीय जीवेश गाईन का चयन छत्तीसगढ़ स्कूल नेशनल क्रिकेट टीम (अंडर-14) में हुआ है। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर जीवेश ने यह उपलब्धि हासिल की है।

जीवेश राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। जीवेश की यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पूरे बस्तर संभाग से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

जीवेश पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, फरसगांव में कक्षा सातवीं के छात्र हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर उनके पिता रामकृष्ण गाईन ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे बेटे के समर्पण का परिणाम बताया।

पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य महावीर जायसवाल सहित स्कूल के समस्त शिक्षकों और लोगों ने उन्हें बधाई दी है। प्राचार्य महावीर जायसवाल ने कहा कि “जीवेश न केवल हमारे स्कूल का, बल्कि पूरे बस्तर का मान बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, हमें विश्वास है कि वह जयपुर में अपने खेल से छत्तीसगढ़ की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

बिलासपुर की आद्या ने जीता ‘जूनियर मिस इंडिया’ का खिताब

Published

on

जयपुर में 25 राज्यों के 180 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

बिलासपुर,एजेंसी। बिलासपुर की आद्या श्रीवास्तव ने ‘जूनियर मिस इंडिया – मिस कॉन्फिडेंट’ का खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता जयपुर के एक निजी होटल में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 25 राज्यों से 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

आद्या ने प्रतिष्ठित जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने वर्ग में उत्कृष्ट वाक्-कौशल, नृत्य की भाव-भंगिमा, आत्मविश्वास और फैशन शो के रैंप वॉक के माध्यम से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीता। उनकी सशक्त प्रस्तुति और आत्मविश्वास ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बॉलीवुड अभिनेत्री, टीवी अभिनेता रहे मौजूद

खिताब जीतने पर आद्या को ब्यूटी क्वीन क्राउन, सैश, प्रमाण-पत्र और गिफ्ट हैम्पर मिला है। 3 दिनों तक चले इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा अरोड़ा, टीवी सीरियल क्रिमिनल जस्टिस के निर्देशक-निर्माता मनीष सिंह, फैशन हस्ती उन्नति सिंह, टीवी अभिनेता जयदीप, बॉलीवुड कोरियोग्राफर यतिन गांधी, मॉडल शेफाली सूद और प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव सहित कई जाने-माने निर्णायकगण उपस्थित रहे।

25 अलग-अलग शहर के प्रतिभागी हुए थे शामिल

प्रतियोगिता के अंतिम चरण में देश के 25 प्रमुख शहरों से चयनित प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय मंच पर आद्या का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई।

आद्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा-दादी, नाना-नानी, मामा-मामी और माता-पिता के निरंतर आशीर्वाद और सहयोग को दिया। उन्होंने भविष्य में सीनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा भी व्यक्त की है।

रायगढ़ घराने की कत्थक नृत्य से दर्शकों को लुभाया

उन्होंने बताया कि कल्चरल राउंड में उन्होंने रायगढ़ घराने की कथक नृत्य शैली की प्रस्तुति दी, जबकि फैशन राउंड में उन्होंने प्रसिद्ध डिज़ाइनर रीमा माखीजा द्वारा डिज़ाइन की गई पोशाक में रैंप वॉक किया। आद्या को फाइनल राउंड के लिए मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नयोनिता लोध ने प्रशिक्षित किया था।

सीनियर मिस इंडिया में भाग लेंगी आद्या

आद्या ने भविष्य में सीनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है। आद्या रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना वासंती वैष्णव की शिष्या हैं और उनके मार्गदर्शन में अपनी शास्त्रीय नृत्य कला को निरंतर निखार रही हैं।

बता दें कि आदया श्रीवास्तव बिलासपुर क्रांति नगर की रहने वाली है, वह डीपीएस स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा हैं। वे पूर्व क्रिकेटर आलोक श्रीवास्तव, जो वर्तमान में CMPDI में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन एवं प्रशासन) के पद पर कार्यरत हैं, और आंचल श्रीवास्तव की बेटी हैं।

Continue Reading

देश

मोदी बोले-बिहार में दोबारा जंगलराज रोका,अब बंगाल से विदा करेंगे:घुसपैठ रोकने के लिए फेंसिंग जरूरी, ममता सरकार जमीन नहीं दे रही

Published

on

कोलकाता/गुवाहाटी,एजेंसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में कहा कि यहां की जनता अब असली परिवर्तन चाहती है। हर कोई 15 साल के महाजंगल राज को बदलना चाहता है। अभी तो बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को रोका है। अब टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है।

पीएम ने सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- घुसपैठिए बचाने के लिए टीएमसी किसी भी हद तक जा सकती है। केंद्र सरकार ने कई बार चिठ्ठी लिखी कि बॉर्डर पर फेंसिंग के लिए जमीन चाहिए, लेकिन बंगाल सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि घुसपैठिए इनके पक्के वोटर हैं।

पीएम ने सिंगूर में 837 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और इनॉगरेशन किया। इससे पहले सुबह पीएम असम में थे। वहां मोदी ने कलियाबोर में ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी। पीएम ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।

प. बंगाल में मोदी की स्पीच, 3 बड़ी बातें…

टीएमसी के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। यहां की शिक्षा व्यवस्था माफिया, भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है। भाजपा को आपका एक वोट पक्का करेगा कि कॉलेज में रेप-हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगे। एक वोट तय करेगा कि बंगाल में संदेशखाली जैसी घटना ना हो।

  • टीएमसी का छोटे से छोटा नेता खुद को बंगाल का माईबाप समझने लगा है। हुगली को इन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले के लिए बदनाम किया है। बीजेपी इन्हें सजा दिलाएगी। आपको एक बात याद रखनी है बंगाल में निवेश तभी आएगा। जब यहां माफिया, दंगाइयों को हटाया जाएगा।
  • बंगाल के नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करूं, ये मेरा प्रयास रहता है। यहां की टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को आप तक पहुंचने नहीं देती। इनको मोदी से दिक्कत है, ये मुझे समझ आता है, लेकिन टीएमसी बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है।
  • असम में स्पीच की 5 बड़ी बातें…
  • हर साल जब ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ता है तो यहां के वन्यजीव ऊंचे इलाकों की ओर निकलते है। रायनो हाथी सड़क के किनारे फंस जाते हैं। इसीलिए यहां 90 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • पिछले कुछ वर्षों में काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इससे गाइड, ट्रैवल एजेंसियों, होटल, हस्तशिल्प कलाकारों और स्थानीय लोगों को आय के नए अवसर मिले हैं।
  • असम आज दुनिया को दिखा रहा है कि विकास के साथ-साथ विरासत को कैसे संभाला जा सकता है। दशकों तक लोगों को लगता रहा कि देश का विकास कहीं और हो रहा है और वे पीछे रह गए हैं। इस सोच को बदलने का काम किया गया और नॉर्थ ईस्ट के विकास को प्राथमिकता दी गई।
  • कांग्रेस ने असम की मिट्टी को घुसपैठियों को सौंप दिया। इनकी सरकार के दौरान असम में घुसपैठ बढ़ती गई। कांग्रेस को असम के इतिहास, संस्कृति और आस्था से कोई सरोकार नहीं था।
  • कांग्रेस की नीति है कि घुसपैठियों को बचाओ, उनकी मदद से सत्ता पाओ, बिहार में कांग्रेस ने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकालीं, बिहार ने इन्हें बाहर कर दिया, मुझे विश्वास है असम भी यही करेगा।
  • पीएम मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी।
    पीएम मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी।


    पीएम मोदी ने असम में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
    पीएम मोदी ने असम में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।


    उद्घाटन से पहले अमृत भारत एक्सप्रेस को सजाया गया।
    उद्घाटन से पहले अमृत भारत एक्सप्रेस को सजाया गया।


    कलियाबोर में स्टेशन पर खड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस।
    कलियाबोर में स्टेशन पर खड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस।

Continue Reading
Advertisement

Trending