Connect with us

छत्तीसगढ़

पूर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग हो सकते हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के नये अध्यक्ष

Published

on

नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद डां महंत के साथ साथ विधायक केरकेट्टा एवं सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के हैं खास

युवा कांग्रेस के पंचायत- ब्लॉक तथा विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही दो मर्तबा जनपद सदस्य रहे श्री बेग वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद का कर रहे हैं निर्वहन!

कोरबा/पाली। कांग्रेस संगठन में विगत विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस संगठन में फेरबदल के संकेत सामने आये है! जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर से विधिवत डीआरओ एवं बीआरओ की नियुक्ति भी जारी की गई है! जिनके समक्ष दावेदारों ने अपना आवेदन भी जमा किया ! लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल के लिए इसे टाल दिया गया ! संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा और सक्रियता से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने हमेशा महत्व दिया है!
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष पद पर वर्तमान में यशवंत लाल विगत लंबे समय से सक्रियता से कार्य कर रहे हैं! और यदि कांग्रेस संगठन द्वारा फेरबदल किया जाता है तो इसकी कमान ऐसे हाथों में दिया जायेगा जो युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन एस यु आई, सेवादल के साथ साथ कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकताओं और पदाधिकारियों के साथ तालमेल तथा मेलजोल रखता हो!
कांग्रेस संगठन ने हमेशा ही संगठन की जिम्मेदारी ऐसे कार्यकर्ताओं को दिया है जो पार्टी की रिति निति एवं विचारधारा से भलीभाँति वाकीफ हो तथा पार्टी के प्रति सच्ची श्रद्धा और ईमानदारी रखता हो! ऐसे में पुरे पाली ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में एक नाम सामने आता है मिर्जा कय्यूम बेग जो ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छी पकड रखते हैं! श्री बेग को ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए पुर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा तथा विधायक प्रत्याशी रहीं श्रीमती दुलेश्वरी सिदार का भी समर्थन प्राप्त है!इन्होंने विगत 24 वर्ष पूर्व कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया था! और सर्वप्रथम इन्हें युवा कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ! पार्टी के प्रति इनकी सक्रियता को देखते हुए युवा कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई और श्री बेग ने पुरे पाली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर दी और कुछ साल बाद जब कांग्रेस संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में महत्व मिले इस दिशा में पदाधिकारी मनोनीत करने की परंपरा को बदलकर निर्वाचन करने की प्रक्रिया अपनाई गई थी तब पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष के रूप में मिर्जा कय्यूम बेग निर्वाचित हुए थे! भाजपा सरकार में विपक्षी पार्टी की भुमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए इन्होंने युवा कांग्रेस के बैनर तले अनेकों जन आंदोलन कर लोगों का ध्यान कांग्रेस पार्टी के प्रति आकर्षित करने का भरपूर प्रयास किया! कांग्रेस पार्टी द्वारा विगत कुछ माह पुर्व चलाये गए सदस्यता अभियान में पुरे पाली तानाखर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सदस्य बनाने का श्रेय मिर्जा कय्यूम बेग को जाता है जिसके लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत तथा तत्कालीन विधायक मोहित केरकेट्टा द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है!
अपनी कार्यशैली तथा क्षेत्र वासीयों के रुझान एवं विश्वास की बदौलत श्री बेग 2005 से 2010 तथा 2015 से 2020 में दो बार जनपद पंचायत पाली में जनपद सदस्य के रूप में ऐतिहासिक मतों से निर्वाचित हो चुके हैं! पार्टी के प्रति इनकी निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने लोकसभा चुनाव के पूर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग हो सकते हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के नये अध्यक्ष ही जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया है ! श्री बेग वर्तमान में भी पुरी सक्रियता से पार्टी की सेवा कर रहे हैं!
और ब्लॉक, जिला तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में बढचढ कर शामिल होते हैं!
श्री बेग ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल तथा सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के खासे करीबी माने जाते हैं! ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली अध्यक्ष पद पर यदि फेरबदल होता है और अगर इसकी कमान मिर्जा कय्यूम बेग को दी जाती है तो निश्चित ही कांग्रेस पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होगा!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पुलिसवाले का कॉलर पकड़कर मारे थप्पड़…VIDEO:कोरबा में शराब पीकर मचा रहा था आतंक, पकड़ने गई टीम पर हमला; डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़

Published

on

कोरबा । कोरबा जिले में आरोपी को पकड़ने गए आरक्षक जितेंद्र रात्रे से मारपीट की गई है। मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिसवाले का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारते दिख रहा है। मामला हरदीबाजार थाना इलाके के ग्राम सिल्ली बोईदा का है।

इस दौरान पीड़ित जवान ने अपने साथ हुई मारपीट के विरोध और बचाव में आरोपी युवक को भी पीट दिया। आरोपी ने डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है, जिससे वाहन का पिछला शीशा भी टूट गया है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शनिवार को शराब के नशे में धुत अनिल नायक ग्रामीणों से गाली-गलौज कर विवाद कर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-112 की टीम को कर दी। जब टीम गांव पहुंची, तो आरोपी ने पुलिसवालों से ही उलझ गया। पुलिसवाले पर हमला कर दिया।

इस दौरान डायल-112 की टीम और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिसवाले को दोनों हाथों से पकड़ लिया है। उसे मौके पर मौजूद 2 युवक ऐसा करने से मना कर रहे हैं। वह बीच बचाव करते दिख रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा है।

युवक ने डायल-112 वाहन के तोड़ दिए कांच।

युवक ने डायल-112 वाहन के तोड़ दिए कांच।

जैसे-तैसे आरोपी को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों से मारपीट कर चुका है। ग्रामीण उससे परेशान हो गए थे। यहां तक की युवक के परिजन भी प्रताड़ित थे। वो आदतन शराबी भी है। ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे आरोपी को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया।

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

मामले में हरदीबाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Continue Reading

कोरबा

नगर में धूमधाम से निकलेगी साईं की पालकी, 13 जनवरी को यात्रा व 14 को भंडारा

Published

on

कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक, कोरबा के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पालकी यात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। समिति के स्थापना दिवस पर आयोजित की जाने वाली साईं बाबा की पालकी यात्रा स्थापना के 16 वें वर्ष 13 जनवरी 2025, सोमवार को धूमधाम से निकाली जाएगी। समिति के द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है। समिति के सदस्य व युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन को लेकर वार्ड और मोहल्लों में भ्रमण कर इसकी जानकारी दी जा रही है । 13 जनवरी को यह पालकी यात्रा दोपहर 2 बजे पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रारम्भ होगी। पुराना पवन टाकीज, अग्रसेन चौक, मुख्य। शहर होते हुए सप्तदेव मंदिर से पालकी यात्रा वापस होकर रानी रोड, पुरानी बस्ती होते हुए गांधी चौक पहुंचकर संपन्न होगी। यहां बाबा की आरती की जाएगी और यात्रा को विराम दिया जाएगा। दूसरे दिन 14 जनवरी को आरती व भोग पश्चात गांधी चौक परिसर में बाबा का विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। साईं बाबा सेवा समिति ने पालकी यात्रा एवं भंडारा के आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने आग्रह साईं भक्तों व नगरजनों से किया है।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा के युवा व्यापारी राहुल अग्रवाल PRIDE OF CENTRAL INDIA से सम्मानित

Published

on


केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों राहुल की अनुपस्थिति में पिता पवन अग्रवाल ने लिया अवार्ड

कोरबा । जिले के युवा व्यापारी ( young business Enterpreaneur) राहुल अग्रवाल (Owner of Auto Centre group and VP Hyundai group) को राजधानी दिल्ली में ८ जनवरी को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के हाथों प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया सम्मान मिला जिनकी अनुपस्थिति में उनके पिताजी पवन अग्रवाल ने अवार्ड लिया !
मिली जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली के होटल हयात रेजीडेंसी में दैनिक भास्कर के द्वारा आयोजित प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया में कोरबा जिले के युवा व्यापारी राहुल अग्रवाल को प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड उनके द्वारा कम आयु में बिज़नेस को ऊँचे ले जाना अपने अनुभव और लंदन से एमबीए डिग्री का अनुभव है और घर के सदस्यों और पितरों का आशीर्वाद से मिला है ! इनके अलावा सामाजिक कार्य , गौ सेवा में इनका योगदान रहा है ! इन्हीं कार्यो के चलते दिल्ली में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम उन्हें केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के हाथों प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया सम्मान मिला है। कोरबा के युवा राहुल को यह सम्मान कोरबा के लिये गौरव की बात है।

Continue Reading
Advertisement

Trending