कोरबा
BALCO’s Transgender Employees Hit Boundaries at BPL 2024-25
Published
10 months agoon
By
Divya AkashEmbracing a culture of diversity and inclusivity at BALCO

Balconagar. Transgender employees of Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and a part of Vedanta Aluminium, broke barriers in an inter-departmental cricket tournament popularly known as BALCO Premier League (BPL). The two-month long league was dedicated to diversity and inclusivity, with 144+ teams, 2,200+ male, female, and transgender employees, business partners, and community beneficiaries.
BALCO is committed to building an inclusive work culture, exemplifying the participation of transgenders in this sixth edition of BPL. This initiative provides them with a platform to engage with mainstream sports reinforcing how talent and passion transcend gender, be it at the workplace or in the field of sports.
BALCO has been closely working on building gender-neutral infrastructure by sensitizing employees, business partners and communities to eliminate gender bias. With determination to foster inclusivity as a standard practice, Vedanta has several beneficial schemes. One being the Gender Reaffirmation Leaves and Compensation Policy for LGBTQIA+ employees. The policy offers a grant of INR 2 lakh covering surgery expenses along with a 30-day paid leave for a comfortable transition. It has benefited five employees so far. Additionally, BALCO also empowers them with a Financial Support Policy for Higher Education enabling them to pursue their dreams without fear, leading towards self reliance.
Congratulating the participants Mr. Rajesh Kumar, CEO & Director BALCO says, “Balco Premier League has been a celebration of cricket, uniting employees with the common love of sports. This season, the focus on diversity and inclusion reflected our belief in transforming for good. Every year the entire BALCO family eagerly awaits this tournament, as it not only celebrates sportsmanship but also promotes a healthier and active lifestyle.”
Sharing her experience Ms. Geetu Yadav, a transgender employee says, “Playing cricket on the field after so long was a thrilling and memorable experience. Learning skills like coordination, teamwork and putting the team in a strong position made me give my best without thinking of winning and losing.”
Overall BALCO Premier League 2024-25 wasn’t just a tournament of cricket but a spectacle of sportsmanship and inclusivity. The championship celebrated the victory of Hospital Stars and Potroom Pirates, whereas Team Shakti and Striking Eagles secured the 1st runner up position. In addition, special matches were played between CEO-11 vs CFO-11 and Senior Management vs Union, to promote camaraderie.

You may like
कोरबा
दंतैल हाथी झुंड में शामिल होकर सक्ती रेंज पहुंचा:कटघोरा में 52 और कोरबा वन मंडल में 11 हाथी सक्रिय
Published
8 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। कोरबा वन मंडल के करतला रेंज पहुंचा एक दंतैल हाथी अब तीन हाथियों के झुंड में शामिल हो गया है। यह झुंड सक्ती रेंज की ओर बढ़ गया है। वहीं, कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में घूम रहा एक अन्य दंतैल हाथी गांवों में घुसकर मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
यह दंतैल हाथी कटघोरा और कोरबा में लगातार तीन दिनों में तीन ग्रामीणों की मौत का कारण बनने के बाद करतला रेंज पहुंचा था। पिछले तीन दिनों से यह बड़मार क्षेत्र में झुंड में शामिल होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अन्य हाथी उसे भगा रहे थे। अब यह झुंड का हिस्सा बन गया है।

अलग-अलग क्षेत्रों में हाथी सक्रिय
कोरबा वन मंडल में अब 11 हाथी बचे हैं। इनमें से कुदमुरा रेंज के ग्राम गुरमा में एक मादा हाथी अपने बच्चों के साथ घूम रही है। करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में 8 हाथी मौजूद हैं, जबकि केराकछार क्षेत्र में एक दंतैल हाथी सक्रिय है।
ग्राम संदरी सेंद्रीपाली में इस दंतैल हाथी ने गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है और एक बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी है। हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग की टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं और गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा विभाग
कटघोरा वन मंडल में 53 से अधिक हाथी हैं। यहां अकेला घूम रहे एक दंतैल हाथी ने ग्राम अमाटिकरा के मोहल्ले में त्रिभुवन रावत के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। त्रिभुवन रावत अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में छिपकर रहे। इससे पहले भी इस हाथी ने फुलसर और कोरबी में मकानों को नुकसान पहुंचाया था।
कोरबा के एसडीओ एस.के. सोनी ने बताया कि हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है और उनके मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के आने के बाद से उन्हें रातभर जागना पड़ रहा है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में लौट जाते हैं।
वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कर रही है और हाथियों पर नजर रख रही है। ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने और गांव से जंगल की ओर जाने से भी रोका जा रहा है।
कोरबा
कोरबा के कुसमुंडा में लापता बुजुर्ग का शव मिला:10-12 दिन से लापता थे, पुलिस जांच में जुटी, ठंड से मौत की आशंका
Published
10 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर खम्हरिया निवासी 55 वर्षीय चैतराम यादव का शव कुसमुंडा खदान से लगे बरपाली क्षेत्र में मिला है। वे बीते लगभग 10 से 12 दिन से लापता थे। परिजनों ने उनकी खोजबीन के लिए पुलिस को भी सूचना दी थी।
बीते शनिवार को कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव कुसमुंडा खदान से लगे खोडरी बरपाली से खदान जाने वाले ऊपरी रास्ते में देखा। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

ठंड से मौत की आशंका
शव को विकास नगर स्थित अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रथम दृष्टया ठंड से अकड़ कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, शव की स्थिति देखकर यह भी अनुमान है कि मौत हाल ही में हुई है।

परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज की
परिजनों ने बताया कि चैतराम यादव अक्सर घूमने निकल जाया करते थे और वापस लौट आते थे। इस बार कई दिनों तक उनके नहीं लौटने से परिवार चिंतित था। उन्होंने पुलिस को लापता होने की सूचना दी थी और रिश्तेदारों व आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रहे थे। उन्हें फोन के माध्यम से शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल के पास से बीड़ी और एक थैला भी मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
कोरबा
कोरबा पुलिस ने ‘ऑपरेशन शांति’ में 51 वारंटी पकड़े:नए साल से पहले 15 स्थायी वारंटी भी शामिल, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
Published
13 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। कोरबा पुलिस ने नववर्ष से पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शांति’ चलाया है। इस अभियान के तहत विभिन्न थानों से कुल 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 15 स्थायी वारंटी भी शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए वारंटी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। ‘ऑपरेशन शांति’ के दौरान थाना सिविल लाइन, थाना कुसमुंडा और चौकी मानिकपुर ने 5-5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना उरगा और थाना बालको ने 4 और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना कुसमुंडा और थाना कटघोरा ने भी 2-2 फरार आरोपियों को पकड़ लिया।
नागरिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया विशेष अभियान
कोरबा पुलिस का ‘ऑपरेशन शांति’ का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। इसके साथ ही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी इस अभियान का लक्ष्य है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों और वारंटियों के खिलाफ यह विशेष कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी जारी है। नववर्ष को देखते हुए शहर के होटलों और लॉज में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर ने यह भी बताया कि शहर के पिकनिक स्थलों की सूची मंगाई गई है। इन सभी स्थानों पर पुलिस विशेष रूप से गश्त कर नजर रखेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

फरार आरोपियों की सूचना गोपनीय रूप से दें
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ वारंट लंबित हैं या जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें। किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर देने का आग्रह किया गया है।
पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है, ताकि नववर्ष शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा सके।

पूर्व पीएम अटल सुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित थे: जांगड़े
जांजगीर-चांपा के किसानों ने प्रशासन से की अपील:रबी धान, सिंचाई, धान-खरीदी को लेकर उठाए कई मुद्दे, सहकारी बैंकों के भुगतान को लेकर जताई नाराजगी
दंतैल हाथी झुंड में शामिल होकर सक्ती रेंज पहुंचा:कटघोरा में 52 और कोरबा वन मंडल में 11 हाथी सक्रिय
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई