Connect with us

देश

गुजरात के गांधीनगर में 35 फीट ऊंची होली जलाई:सीएम योगी ने गोरखपुर में पूजा की, हिमाचल में सेलिब्रेशन शुरू

Published

on

नई दिल्ली, एजेंसी। देशभर में होली दहन होना शुरू हो गया है। गुजरात के गांधीनगर गुरुवार शाम 7 बजे होलिका दहन किया गया। करीब 35 फीट ऊंची होलिका जलाई गई। इसके बाद लोगों ने दौड़-दौड़ कर परिक्रमा लगाई।

वहीं, दोपहर में हिमाचल प्रदेश के मंडी में हजारों की भीड़ ने त्योहार सेलिब्रेट किया है। जमकर रंग-गुलाल उड़ाया गया। मंडी के सेलिब्रेशन का एरिअल व्यू भी सामने आया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां हालिका माता की पूजा की। गोरखपुर सांसद रविकिशन भी उनके साथ मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।

होली सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है। क्योंकि होली का त्योहार और रमजान के जुमे की नमाज साथ-साथ है। माहौल न बिगड़ने पाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यूपी के 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। चार जिलों में 189 मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

देशभर से होलिका दहन-होली सेलिब्रेशन-सिक्योरिटी की तस्वीरें…

हिमाचल प्रदेश के मंडी में होली के त्योहार सेलिब्रेट करते हुए लोग।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में होली के त्योहार सेलिब्रेट करते हुए लोग।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस अधिकारी मार्च करती हुई।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस अधिकारी मार्च करती हुई।

उत्तराखंड के सीएम धामी देहरादून में होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में शामिल हुए।

उत्तराखंड के सीएम धामी देहरादून में होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में शामिल हुए।

दिल्ली में पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में मार्च पास्ट करते हुए।

दिल्ली में पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में मार्च पास्ट करते हुए।

होलिका दहन मुहूर्त रात 11.30 से 12:30 तक परंपरा के मुताबिक सूरज ढलते ही होली की पूजा और उसके बाद दहन किया जाता है। लेकिन आज शाम को भद्रा का अशुभ समय रहेगा। इस वक्त होली की पूजा तो कर सकते हैं, लेकिन होली जलाने का मुहूर्त रात 11.30 से 12:30 तक रहेगा।

ग्रंथों के अनुसार सतयुग के बाद त्रेतायुग में श्रीराम ने होली खेली, द्वापर में श्रीकृष्ण ने राधा और गोपियों के साथ होली खेली थी। अधिकतर लोगों को होलिका और प्रहलाद की कहानी ही पता है, लेकिन इस उत्सव से जुड़ी कुछ और मान्यताएं भी हैं। एक मान्यता कामदेव से जुड़ी है तो दूसरी ढोंढा नाम की राक्षसी से। ये मान्यताएं विष्णु पुराण, शिव पुराण और भविष्य पुराण में बताई गई हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

चंडीगढ़-अंबाला में हवाई हमले की वॉर्निंग : जैसलमेर में बॉर्डर के गांव खाली कराए, रक्षामंत्री को सेना प्रमुखों ने हालात बताए

Published

on

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है।

राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन है और पाकिस्तान बॉर्डर का 500 किमी हिस्सा सटा हुआ है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान की धनधार पोस्ट पर फायरिंग की गई।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी। गृहमंत्री भी BSF, CISF के अफसरों के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया।

भारत ने इन्हें डिफेंस सिस्टम S-400 और आकाश मिसाइल से नाकाम कर दिया। LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। पठानकोट में पाकिस्तानी फाइटर जेट गिरा दिया, हालांकि सरकार ने पुष्टि नहीं की है।

Continue Reading

खेल

भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL रोका गया:BCCI ने नई तारीखें नहीं बताईं, 12 लीग मैच होने बाकी

Published

on

धर्मशाला स्टेडियम में गुरुवार को पंजाब-दिल्ली का मैच हो रहा था। 10.1 ओवर का खेल हो चुका था, तभी सुरक्षा कारणों से मैच रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में ब्लैकआउट कर दिया गया। - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली (एजेंसी)। धर्मशाला स्टेडियम में गुरुवार को पंजाब-दिल्ली का मैच हो रहा था। 10.1 ओवर का खेल हो चुका था, तभी सुरक्षा कारणों से मैच रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में ब्लैकआउट कर दिया गया।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL टाल दिया है। हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच होने बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।

यह जानकारी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से दी है। BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए।

बुधवार को चेन्नई-कोलकाता IPL मैच के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ था।

बुधवार को चेन्नई-कोलकाता IPL मैच के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ था।

पंजाब-दिल्ली मैच भी रद्द करना पड़ा था पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था।

पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया। यह लीग स्टेज का 58वां मैच था।

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ब्लैकआउट होने के कारण दिल्ली-पंजाब मैच रद्द किया गया।

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ब्लैकआउट होने के कारण दिल्ली-पंजाब मैच रद्द किया गया।

गुजरात टॉप पर, 3 टीमें बाहर IPL बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया। 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे। बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं।

Continue Reading

देश

IAF चीफ बोले- एयरफोर्स अलर्ट, राफेल तैयार:युद्ध की तैयारी पर PM को जानकारी दी; पाकिस्तान को पानी देने वाले 2 डैम के गेट बंद

Published

on

पहलगाम/नई दिल्ली,एजेंसी। वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों पर जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को हुई मीटिंग में PM को बताया कि एयर फोर्स अलर्ट है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा पर हमारा डिफेंस नेटवर्क भी पूरी तरह एक्टिव है और राफेल जैसे फाइटर जेट भी तैयार हैं।

इस बीच, सिक्योरिटी फोर्सेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाना खोजा है। यहां 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। पुंछ के सुरनकोट में मारहोट गांव में यह ठिकाना मिला। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने की जगह है।

इस बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें कई आतंकी बंद हैं, जो हमलों में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चिनाब नदी पर बने बागलिहार और सलाल डैम के गेट बंद कर दिए हैं। इनसे पाकिस्तान को पानी जा रहा था। भारत पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को रद्द कर चुका है, जिससे पाकिस्तान सरकार परेशान है।

चिनाब पर बने 2 डैम का पानी रोका

रविवार को जम्मू के रामबन में बने बागलिहार डैम से चिनाब का पानी रोका गया।

रविवार को जम्मू के रामबन में बने बागलिहार डैम से चिनाब का पानी रोका गया।

सोमवार को रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।

सोमवार को रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।

Continue Reading
Advertisement

Trending