कोरबा/पाली। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा संघ पाली ब्लॉक ईकाई के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम रोहित कुमार सिंह से मुलाकात की। संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर विजय कुमार राजपूत, कर्मचारी संघ के एमआर मरकाम, दिलीप कुमार नवरंग, परमेश्वर जगत, बीएस राज, मोहम्मद शाहीद, लल्लू देवांगन, बद्री टंडन, प्रमोद यादव, शंकर गढ़ेवाल व यशवंत जगत मौजूद थे।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली महिला ने पति से इंस्टाग्राम पर दोस्ती को लेकर हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। जिसे गंभीर हालत में कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं, कोरबा के सिविल लाइन में रहने वाली दो साल की बच्ची ने खेल-खेल में कीटनाशक पी ली। उसे भी जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अब बच्ची की हालत स्थिर है।
इंस्टाग्राम दोस्ती विवाद में पत्नी ने खाया जहर
पहला मामला जिला अस्पताल पुलिस चौकी का है। दरअसल, चमेली विश्वास और सुमित विश्वास रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे हैं। चमेली का इंस्टाग्राम पर एक युवक से जान-पहचान हुई। दोनों बातचीत करने लगे।
जब पति को इस बारे में जानकारी मिली तो दपंती में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। लेकिन सामाजिक बातचीत के बाद पत्नी वापस आ गई और दपंती साथ रहने लगे। सके बावजूद चमेली ने युवक से बात करना जारी रखा।
इस बीच पति ने चमेली का मोबाइल हैक कर लिया, ताकि वह उनकी बातचीत जान सके। इसके बाद फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद चमेली ने जान देने की नीयत से जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे धरमजयगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला का इलाज जारी है। फिलहाल, जिला अस्पताल पुलिस चौकी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
खेल-खेल में बच्ची ने पिया कीटनाशक
दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया शर्मा गोकुलनगर स्थित जिला जेल के पीछे परिवार के साथ रहते हैं। उनकी दो साल की बेटी ने खेल-खेल में घर में रखे कीटनाशक उठाकर ली।
काम पर गए पिता को घर से सूचना मिलते ही वे तुरंत बच्ची को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दवा केवल बच्ची के शरीर के अंगों पर लगी थी और उसने इसका सेवन नहीं किया था।
डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। कन्हैया शर्मा ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है और उसे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 में जिले के 65 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों की उपज खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन वितरण, बारदाने की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई, शीघ्रता से भुगतान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में 52 हजार से अधिक किसान धान विक्रय के लिए पंजीकृत है। जिले में धान खरीदी की शुरूआत से अब तक 2134220 क्विंटल गुणवत्तायुक्त धान पंजीकृत किसानों से खरीदी की गई है। कोरबा जिले में अब तक कुल 1413970 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। ’जिला प्रशासन द्वारा जारी डीओ अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्रों एवं संवेदनशील उपार्जन केंद्रों से प्राथमिकता से धान का उठाव किया जा रहा है। जिससे किसानों को धान बेचने में परेशानी न हो। साथ ही किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था एवं समितियों में धान की स्टैकिंग कराकर स्थान बनाया गया है।
प्रभावी कार्ययोजना से विभागीय योजनाओं में उपलब्धि बढ़ाने के दिए निर्देश
सतत परिणाम हासिल करने व प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने हेतु किया निर्देशित
पंजीकृत श्रमिकों व उनके बच्चों को प्राथमिकता से लाभांवित करने हेतु किया निर्देशित
कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्यः- कलेक्टर
उद्योग विभाग अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के दिए निर्देश
कोरबा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्रम विभाग, कौशल विकास और उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों से इस वर्ष की कार्ययोजनाओं की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप विभागीय उपलब्धियों में वृद्धि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुदावत ने श्रम विभाग अंतर्गत नौनिहाल छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र योजना, श्रमिक आवास योजना, अटल उत्कृष्ट योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकृत श्रमिकों और उनके बच्चों को प्राथमिकता के साथ लाभ पहुंचाया जाए। साथ ही, “श्रमेव जयते” पोर्टल पर सभी प्रविष्टियां समयबद्ध तरीके से दर्ज करने के निर्देश दिए। लाईवलीहुड कॉलेज अंतर्गत अंतर्गत कलेक्टर ने विश्वकर्मा योजना में चिन्हांकित हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए गए। उन्होंने युवाओं का सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, कमर्शियल ड्राइवर, मोबाइल रिपेयरिंग, स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन जैसे रोजगारोन्मुखी कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही विभाग की इंडस्ट्रीज पार्टनर्स से समन्वय स्थापित कर उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्रेड्स में युवाओं को प्रशिक्षित करने, आजीविका से जुड़े सतत एवं दीर्घकालिक परिणाम सुनिश्चित करने तथा प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने इस हेतु एक व्यवस्थित और दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नई औद्योगिक नीति के तहत अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाना के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही स्वरोजगार और उद्यमिता योजनाओं के तहत लाभार्थियों को बैंक ऋण, सब्सिडी प्रदान करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। साथ ही उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं में युवाओं को विशेष प्रोत्साहन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय युवाओं तक पहुंच, और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कटघोरा ओंकार यादव, प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।