कोरबा
ज्योत्सना महंत की लगातार दूसरी जीत के बाद पाली में कांग्रेसियों का जश्र: समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं का गुस्सा, कहा-कांग्रेस छोडक़र जाने वाले नेताओं को कभी न लें वापस
Published
2 years agoon
By
Divya Akash
पाली । कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की लगातार दूसरी विजय से कोरबा लोकसभा क्षेत्र में जश्र मनाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जश्र मनाया। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती महंत की जीत में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र की एतिहासिक लीड रही और यहीं के मतदाताओं के बल पर श्रीमती महंत की जीत सुनिश्चित हो सकी।
आज रविवार को पाली के केराझरिया में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे। समीक्षा बैठक हुई, जिसमें संकट के समय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता एवं अवसर वादी नेता कांग्रेस से बिना त्यागपत्र दिए भाजपा का भगवा गमछा धारण कर लिया था। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय की तोडफ़ोड़ की राजनीति से पाली-तानाखार सहित कोरबा को छोडक़र सभी 07 विधानसभा क्षेत्र के लोगों में जमकर आक्रोश था और सभी ने ठान लिया था कि अवसरवादी नेताओं को सबक सिखाया जाएगा और सभी क्षेत्र के कांगे्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई और सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व की धनी मिलनसार कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को जीताने के लिए कमर कस ली। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों दिग्गज भाजपा में प्रवेश कर गए और मोदी गारंटी के अहम में ओव्हर कॉन्फिडेंस में थे कि सरोज पांडेय काफी लीड से जीतेगी। इस भ्रम को पाल कर रखे अवसरवादी नेताओं को सबक सीखाने के लिए क्षेत्र के चाणक्य माने जाने वाले नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रशांत मिश्रा ने सभी ब्लाक अध्यक्षों सहित दिग्गजों को एकजुट किया और क्षेत्र में घेराबंदी की। एक-एक बूथ पर फोकस किया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूथ लेबल में जाकर श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा 5 साल में किये गए उल्लेखनीय कार्यों को जनता तक पहुंचाए, साथ ही पांच साल कांग्रेस कार्यकाल में हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को भी जनता तक पहुंचाया।
परिणाम स्वरूप 04 जून को ईव्हीएम से जो रिजल्ट सामने आया, उसमें पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को दो राउंड छोडक़र 20 राउंड में लीड मिलती रही और अंत में 50 हजार से अधिक लीड से कांग्रेस को यहां से बढ़त मिली। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को करीब 57 हजार वोटों से विजयश्री मिली।
ऐतिहासिक जीत के बाद क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्र का माहौल रहा और कार्यक्रम आयोजित कर जश्र मनाया। आज रविवार को पाली के केराझरिया में कार्यकर्ताओं ने जश्र मनाया, एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशियां मनायी।
समीक्षा बैठम में जमकर कार्यकर्ताओं का आक्रोश भी दिखा। सभी ने एक स्वर में कहा जो संकट के समय कांग्रेस का साथ नहीं दिया, उन्हें सदा के लिए पार्टी से बाहर करें और कभी कांग्रेस में न लाएं। ऐसे अवसरवादी नेताओं की आवश्यकता कांग्रेस को नहीं है और सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव भी पास किया।
आरोप: बूथ स्तर तक के नेताओं को मिली धमकी
समीक्षा बैठक में कई नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता हमारे बूथ कार्यकर्ताओं को भी धमकी दे रहे थे कि भाजपा के लिए काम करो, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम धमकी से नहीं डरे और हमारी मातृसंस्था कांग्रेस के लिए ईमानदारी से कार्य करते रहे और श्रीमती ज्योत्सना महंत को जीताने के लिए हमने पूरी ऊर्जा लगा दी। कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा नेताओं ने बूथ को टारगेट किया और फोन से धमकी देकर दबाव बनाते रहे। हम चुनाव तक उनके दबाव में नहीं आये और कांग्रेस को जीताने में सफल हो गए। कई कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई कार्यकर्ताओं को जबरन भाजपा में शामिल करने के लिए भाजपा के नेता दबाव बनाते रहे लेकिन हमारे ईमानदार कार्यकर्ता डिगे नहीं और अंत तक मैदान में डटे रहे।
बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम जीते-प्रशांत मिश्रा
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रशांत मिश्रा ने सबसे पहले क्षेत्र की जनता और बूथ कार्यकर्ताओं सहित सभी कर्मठ कांग्रेसियों का आभार जताते हुए सभी का अभिनंदन किया और कहा कि शुरू से ही भाजपा का टारगेट पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र रहा और वे कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं को दबाव बनाते रहे , लेकिन हमारे कार्यकर्ता अडिग रहे और हम बूथ जीतने में सफल रहे। हर बूथ में हमने लीड की और कांग्रेस प्रत्याशी भाभीश्री श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को जीताने में सफल रहे। पाली के कई अवसरवादी नेता भाजपा में चले गए और ओव्हर कॉन्फिडेंस में उनकी हार हो गई, जबकि हमने बूथ को फोकस किया और हमारे कार्यकर्ताओं को एकजूट रहने की टिप्स दी और हमारे बूथ कार्यकर्ता दबाव में नहीं आये और परिणाम बेहतर निकला। हमारा टारगेट पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 60 हजार की लीड लेना था, जिसमें हम लगभग सफल हुए और अन्य विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी एकजूट होकर लड़े।
नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कई बड़े नेता 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित


कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पाली ब्लाक में कांग्रेस पार्टी एवं लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले तथा पार्टी छोडऩे वाले तथाकथित कांग्रेसियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल ने उक्ताशय का पत्र पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज, डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को भी प्रेषित किया है। आज केराझरिया में आयोजित काग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मांग पर सर्वसम्मती से यह प्रस्ताव पास किया गया और तथा कथित कांग्रेस नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। निष्कासित होने वाले नेताओं में शैलेष सिंह, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, अनिल सिंह परिहार, जनपद सदस्य अंजू श्यामा पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह ठाकुर, प्रवीण सिंह, पार्षद विष्णु ताम्रकर, पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद मंजू जायसवाल, पार्षद रोहित प्रजापति, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय सोनकर, सत्यनारायण कश्यप, लखेश्वर जगत, दिलीप कंवर, निर्मला पटेल, प्रीति जगत, मनोज वर्मा, सुनील अग्रवाल, गजेन्द्र सिंह, राजकुमार तंवर, कलेश्वर कश्यप, जसवंत लकरा, दशरथ कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
मात्र दीपक सोनकर इस्तीफा देकर भाजपा में गए
चुनाव से पूर्व पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश कर गए, लेकिन दीपक सोनकर को छोडक़र आज तक किसी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस को नहीं सौंपा है। कांग्रेस को बिना बताए अवसरवादी नेता कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में चले गए थे।
चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता संगठन में होंगे उपकृत
प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रशांत मिश्रा ने समीक्षा बैठक में ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को उपकृत किया जाएगा और संगठन में बेहतर स्थान दिए जाएंगे। भीतरघात करने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान की जाएगी और ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकाला जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन को ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल सहित अन्य ब्लाक अध्यक्षों ने भी संबोधित किया और कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है और यह तो निश्चित हो गया कि क्षेत्र के कार्यकर्ता महंत परिवार के साथ है। महंत परिवार ने क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भाजपा के लोग कई गलत आरोप भी लगाए, लेकिन जनता ने भाजपा को इन आरोपों का जवाब दिया और श्रीमती ज्योत्सना महंत को भारी मतों से जीत दिलाकर देश के सर्वोच्चसदन तक फिर पहुंचाया। सभी वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हम सभी सांसद के साथ हैं और एकजुटता से विकास के लिए काम करेंगे।

You may like
कोरबा
जिले में 26 दिसंबर तक किसानों से 878145.60 क्विंटल धान की हुई खरीदी
Published
10 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 में जिले के 65 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों की उपज खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन वितरण, बारदाने की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई, शीघ्रता से भुगतान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में 52 हजार से अधिक किसान धान विक्रय के लिए पंजीकृत है। जिले में 26 दिसम्बर 2025 शाम 07 बजे तक की स्थिति में 878145.60 क्विंटल गुणवत्तायुक्त धान पंजीकृत किसानों से खरीदी की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा समितियों से धान का उठाव भी शीघ्रता से कराया जा रहा है। कोरबा जिले में अब तक 5832720 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों एवं संवदेनशील धान खरीदी केन्द्रो से प्राथमिकता से धान का उठाव किया जा रहा है। जिससे किसानों को धान बेचने में परेशानी न हो। साथ ही किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था एवं समितियों में धान की स्टैकिंग कराकर स्थान बनाया गया है।
कोरबा
वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन
Published
18 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। आज अग्रसेन भवन, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलोनी, दर्री (कोरबा) में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम, वीरता और त्याग से परिपूर्ण जीवन जीने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादे—साहिबज़ादा फतेह सिंह जी एवं साहिबज़ादा जोरावर सिंह जी के जीवन एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में उनके द्वारा अल्पायु में ही अदम्य साहस, अडिग आस्था एवं धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो आने वाली पीढ़ियों को धर्म, राष्ट्र और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संयोजक पविंदर सिंह सहसंयोजक प्रदीप सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र यादव, उदय श्रीवास्तव, अविनाश, संजय अग्रवाल ,अनिल गिरी ,ज्योति वैष्णव, सरोज सिंह ,आशीष अग्रवाल , सुनीता पांडे, किशोर प्रधान ,मुकेश श्रीवास, संतोष प्रजापति नेहा ठाकुर ,बीपी त्रिपाठी अर्चना राठौर ,संजना मिश्रा संगीता व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे और सभी ने साहिबज़ादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए
कोरबा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की प्रथम प्रथम पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने किया नमन
Published
32 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आज 26 दिसम्बर को प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. मनमोहन सिंह के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पपश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे । डॉ.मनमोहन बहुमुखी प्रतिभा संपन्न महान पुरूष थे । वे एक अनुठे चिंतक भी थे । मानवीय संवेदनाओं से भरपूर महान राजनीतिज्ञ एवं मानवतावादी, नेता थे ।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि दुनिया के महान अर्थशास्त्री, भारत को बुलंदियों का रास्ता दिखाने वाले पूर्व प्रधान मंत्री सरदार मनमोहन सिंह का आज से एक वर्ष पहले आज ही के दिन 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था ।
कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष नत्थुलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद नारायण कुर्रे, पूर्व पार्षद पालुराम साहु, मनकराम साहु, प्रदीप जायसवाल, डॉ.रामगोपाल यादव, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल,चंद्रकांत यादव एवं सुरेश कुमार अग्रवाल ने डॉ. मनमोहन सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

जिले में 26 दिसंबर तक किसानों से 878145.60 क्विंटल धान की हुई खरीदी
चांदी ₹9,124 बढ़कर ₹2.28 लाख के ऑल टाइम हाई पर:इस साल कीमत 150% बढ़ी, 10 ग्राम सोना ₹1.38 लाख पर पहुंचा
वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई