Connect with us

छत्तीसगढ़

सरकार आते ही पहला काम जातिगत जनगणना

Published

on

जशपुर के बाद अंबिकापुर में बोले राहुल- मोदी जी झूठ बोलते हैं, हम सारे वादे पूरे करेंगे

सरगुजा(एजेंसी)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को जशपुर के सन्ना और अंबिकापुर के कतकालों में जनसभाा को संबोधित किया। अंबिकापुर में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही सबसे पहला काम जातिगत जनगणना का होगा। मोदी जी खुद को चौबीसों घंटे ओबीसी का बताते थकते नहीं हैं। जब बात जातिगत जनगणना की याती है तो कहते हैं देश में एक ही जाति है गरीबी। राहुल ने कहा कि पिछले चुनाव में मैंने आपसे वादा किया था किसानों की कर्जा माफी का। बीजेपी कहती थी ऐसा नहीं होगा, हमने किया। क्या किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ। जो मंच से मैं कहता हूं वो कर के दिखाता हूं। इस बार भी जो वादे हमने किए हैं उन्हें पूरा करेंगे। आपका मेरा दो तीन महीने का रिश्ता तो है नहीं, मेरा आपका पुराना रिश्ता है।

सरकार आते ही जातिगत जनगणना शुरू करा देंगे

छत्तीसगढ़ में जैसे ही हमारी सरकार आएगी उसी दिन से हम जातिगत जनगणना शुरू करा देंगे। ये आपके भविष्य और भागीदारी की बात है, मोदी जी करेंगे या नहीं पर दिल्ली में हमारी सरकार आई तो पहला काम जातिगत जनगणना का होगा। इससे आदिवासियों, दलितों और ओबीसी वर्ग की नई कहानी शुरू होगी। मोदी की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। ये जातिगत जनगणना के बाद ही होगा।

बीजेपी आपके पास आती है और झूठे वादे कर जाती है। पूरा पैसा और जल जंगल जमीन अडानी ले जाते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि पैसा गरीब और बेरोजगारों के पास जाए। ताकी गांव की अर्थव्यवस्था बढ़े। जबकि ये चाहते हैं पैसा अडानी की जेब में जाए।

देश में जातिगत जनगणना जरूरी

मोदी जी खुद को बार बार ओबीसी कहते हैं। जबकि देश में एक ही जाती है गरीब। मोदी जी हवाई जहाज में चलते हैं। करोड़ों के सूट पहनते हैं। वो एक दिन में चार-पांच बार कपड़े बदलते हैं। लेकिन जब जातिगत जनगणना की बात आती है तो कहते हैं देश में एक ही जाति है गरीब। देश को एमपी मंत्री नहीं चलाते, देश को 90 अफसर चलाते हैं। यही लोग पूरा पैसा बांटते हैं। चाहे मनरेगा हो, सेना हो, सड़क हो या अस्पताल हो। राशि आवंटन का सारा फैसला यही लोग करते हैं। इनमें से मात्र तीन लोग ओबीसी वर्ग से हैं। जबकि मोदी जी चोबीसों घंटे खुद को ओबीसी बताते हैं। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है। आंकड़ों से पता चल जाएगा किसकी कितनी आबादी है।

बीजेपी आदिवासियों का अपमान करती है

बीजेपी आदिवासी को वनवासी कहती है। आपने एमपी के उस वीडियो को देखा जिसमें बीजेपी नेता आदिवासी पर पेशाब कर रहा था। बीजेपी नेता जानवर पर पेशाब नहीं करते पर आदिवासी को इसी लायक मानते हैं। बीजेपी आपके अधिकार छीनती है हम देते हैं। हम आपसे गले लगते हैं, बीजेपी नेता पेशाब करते हैं। इसके बाद वीडियो वायरल कराते हैं। बीजेपी नेता आपसे कहते हैं हिंदी सीखिए, अंग्रेजी या छत्तीसगढ़ी मत सीखिए। अगर बीजेपी का बेटा सपना देख सकता है तो आदिवासी का बच्चा सपना क्यों नहीं देख सकता। इसलिए हमने पूरे राज्य में स्वामी आत्मानंद स्कूल का जाल बिछा दिया है। ताकी हर आदिवासी अंग्रेजी में भी बात कर सके।

मोदी जी ने आपसे हमेशा झूठ बोला

मोदी जी यहां आए उन्होंने वादा किया था 15 लाख हर आदमी के खाते में डालूंगा। क्या किया, किसी के अकाउंट में पैसा नहीं आया। कहा था नोटबंदी से काला धन मिट जाएगा, क्या ऐसा हुआ। कृषि कानून का तो किसानों ने ही विरोध किया। हमने आपसे कहा था कि धान के लिए 25 सौ प्रति क्विंटल देंगे, आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ी वो बढ़ता गया।

जो वादा किया है वो पूरा करेंगे

मैंने 3200 रुपए प्रति क्विंटल का वादा किया है और इससे शुरुआत होगी । लिखकर रख लो। ये बढ़ता जाएगा, जो हम कर सकेंगे करके दिखा देंगे। इस बार भी किसान का कर्जा माफ होगा। इस बार बिजली के 2 सौ यूनिट माफ करेंगे। यानी 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां केजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त होगी। बीजेपी सारे स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण कर रही है।

रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है

24 घंटे टीवी चैनलों में मोदी जी दिखते हैं। क्योंकि सरकार को अडानी चला रहे हैं। ये सच्चाई है जिसे पूरा देश जानता है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने वाली है

छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। मैंने आपके बीच जो कुछ कहा है वो करके दिखाएंगे।

जशपर में भी सभा को किया संबोधित

जशपुर जिले के ग्राम संन्ना में राहुल गांधी का पारम्पारिक स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने वादा किया था किसानों को धान की कीमत 26 सौ देंगे और हमने दिया। हमने छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ किया। जबकि बीजेपी ने अडानी जैसे लोगों का कर्ज माफ किया है।

बीजेपी जंगलों को खत्म कर अपने दोस्तों को दे रही है

राहुल कहा कि बीजेपी नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। वनवासी इसलिए कहते हैं ताकी आदिवासी को राजा न माने, आदिवासी का मतलब होता है राजा और वनवासी का मतलब है जंगल मे निवास करने वाले। बीजेपी धीरे धीरे जंगलों को खत्म कर अपने दोस्तों को दे रही है। जंगल खत्म होते ही वनवासी कहा जाएंगे।

बीजेपी आदिवासियों के बच्चों को अंग्रेजी नहीं सीखने देती

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग आपके बच्चों को हिंदी सीखने पर जोर दे रहे हैं। अंग्रेजी सीखने से मना करते हैं, ऐसा इसलिए ताकी आपके बच्चे विदेशों में जाकर नौकरी न कर पाएं। विदेशी कंपनियों में काम न कर पाएं, कम्प्यूटर न चला पाएं, आईटी सेक्टर में काम न कर पाएं। ये चाहते हैं देश की अच्छी नौकरी न कर पाएं। हम चाहते हैं आदिवासी के बच्चे अंग्रेजी सीखें और डॉक्टर, इंजीनियर बनकर विदेशों में भी काम करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

Published

on

माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद

कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।

Continue Reading

कोरबा

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

Published

on

गुरु ग्रंथ साहेब मे माथा टेक मांगी दुआएं

कोरबा । सिख पंथ के 9 वे´ गुरु श्री तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय पावन धार्मिक यात्रा हिंद दी चादर का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आज कोरबा में आगमन हुआ। यह यात्रा 21 अगस्त से गुरुद्वारा डुमरी साहिब असम से प्रारंभ होकर कई राज्यों से होते हुए कोरबा पहुंची है।

इस पवित्र यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए और गुरु ग्रन्थ साहेब मे´ माथा टेक कर जिले वासियों के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंत्री सतीश झा, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिख समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

Continue Reading

कोरबा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

Published

on

भाजपा ने स्वच्छता संग किया रक्तदान

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आगाज़ स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने झाड़ू लेकर एम.पी. नगर स्थित कटहल गार्डन सहित विभिन्न स्थानो में स्वच्छता अभियान चलाकर साथ ही जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई । साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कटहल गार्डन में सभी भाजपा कार्यकर्ता यहां आकर के साफ-सफाई स्वच्छता का कार्य किया गया, इसी प्रकार रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़ और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री और बहुत सारे ऐसे खेल के आयोजन भी है इन सब को लगातार करते हुए और गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन इसका समापन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा यह अपील करती है कि अपने नगर को अपने मोहल्ले को अपने शहर को आप स्वच्छ रखें और इसके लिए महात्मा गांधी जी का जो संदेश था जिसको आगे चरितार्थ करते हुए नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद में एक मिशन चलकर स्वच्छता का और जगह-जगह पूरे देश में स्वच्छता का वातावरण बनाकर के रखें।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा

जिले में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ सेवा पखवाड़ा मनाते हुये स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, ज्योति वर्मा, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, राकेश नागरमल अग्रवाल, जिला मंत्री अजय कंवर, विवेक मार्कण्डेय, अजय चन्द्रा, अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गण शामिल हुये।

Continue Reading
Advertisement

Trending