बाँकी मोगरा
बाँकी मोंगरा वार्ड 10 के पार्षद प्रमोद सोना का अनोखा तरीका,,,, अपने पैसे से कराया कुछ काम,,, देखे पूरी खबर
Published
2 months agoon
By
Divya Akash
संवाददाता साबीर अंसारी
बाँकी मोगरा:– नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद सोना जनों की समस्या को देखते हुए बिना झिझक अपने किए हुए वादों के मुताबिक, अपने वार्ड में नगर पालिका परिषद से काम कराने के साथ साथ वार्ड में कुछ छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण अपने निजी धन देकर भी कराते नजर आते है।
हॉस्पिटल रोड कबीर आश्रम स्थित मार्ग जो लबे अर्शे से जर्जर स्थिति में था जहां से आवागमन मैं बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी, जिसके वजह से लोग उस रास्ते में न जाकर दूसरा रास्ता का इस्तेमाल करते थे, जिसे आज दिनांक 11/07 को पार्षद प्रमोद सोना द्वारा, जेसीबी मंगवा कर दुरुस्त कराया, राह के मरम्मत के बाद क्षेत्र के लोगों को अब वहां से आवागमन फिर से शुरू हो चुका है जिससे क्षेत्र वाशी के चेहरों पर खुशी देखने को मिली,,,।
अनोखा पार्षद अपने पैसे से करा रहे अपने वार्ड में मरम्मत का कार्य
प्रमोद सोना अपने वार्ड के समस्याओं और असुविधाओं के समाधान के लिए हमेशा सक्रिय देखे जाते है, इस वार्ड की प्रतिनिधित्व के लिए जनता जिस उम्मीद से इनको चुनकर लाई है, पद में आने के बाद हर तरह से इनका प्रयत्न रहा है कि जनों के उम्मीद पे हमेशा खरा रहना है, और हमेशा अपने कार्य क्षेत्र के विकास के लिए और मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करते रहना है।
You may like
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच जिला इकाई कोरबा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए रितेश अग्रवाल….देखे नियुक्ति पत्र सूची
CAF जवान ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों को सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी, वजह पारिवारिक विवाद,,,देखे पूरी खबर
बाँकी मोगरा – अज्ञात शव को पुत्र समझ अंतिम संस्कार की तैयारी, देर रात वापस आया असली पुत्र,,,। देखे पूरी खबर
बाँकी मोगरा – नदी में बहकर आए मृतक अज्ञात युवक की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील… देखे पूरी खबर
बाँकी मोगरा – नदी में बहकर आए मृतक अज्ञात युवक की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील… देखे पूरी खबर
थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित मुक्ति धाम के विकास कार्य पर लगी चोरों की नजर….सीमेंट और सरिया काट ले गए चोर…..।
कोरबा
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच जिला इकाई कोरबा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए रितेश अग्रवाल….देखे नियुक्ति पत्र सूची
Published
6 days agoon
September 12, 2025By
Divya Akash
संवाददाता साबीर अंसारी
कोरबा (बाँकी मोगरा) :– छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के सहमति से जिलाध्यक्ष पियूष अग्रवाल और जिला सचिव आदेश अग्रवाल द्वारा युवा मंच जिला इकाई कोरबा का पदाधिकारियों का चयन कर पूर्ण किया गया संगठन कोर कमेटी।
नवनियुक्त कार्यकारणी नियुक्ति पत्र👇👇

जिला उपाध्यक्ष – रितेश अग्रवाल
जिला उपाध्यक्ष – देवदत्त अग्रवाल
जिला कोषाध्यक्ष – अंकुश अग्रवाल
जिला मीडिया प्रभारी – आंजनेय अग्रवाल
जिला मीडिया सह प्रभारी – अंकुश अग्रवाल
प्रांतीय युवा मंच के जिला अध्यक्ष व सचिव द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारीगण नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिले में सक्रिय होकर जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।
प्रांतीय युवा मंच जिला के नव नियुक्त उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसेवक है। हमेशा जनहित में कार्य करते हुए अपना दायित्व निभाते है। वर्तमान में भाजपा बाकी मोगरा के मंडल मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य और बाकी मोगरा secl क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त है। जो सदैव जनों के हित के लिए जनसेवक के रूप में अपनी सेवा आम जन तक पहुंचाते रहे है।
कोरबा जिले वासी, समस्त अग्रवाल समाज और क्षेत्र के नगर वासियों ने उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल और नव नियुक्त सभी पदाधिकारीगण को नव पद की बधाईया दी।
कुसमुंडा
CAF जवान ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों को सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी, वजह पारिवारिक विवाद,,,देखे पूरी खबर
Published
1 week agoon
September 10, 2025By
Divya Akash
संवाददाता साबीर अंसारी
आरोपी जवान ने अपने चाचा ससुर और उनकी पुत्री को गोली मारी दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हरदी बाजार:– छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेशराम बिंझवार ने अपने सर्विस राइफल से ससुराल ग्राम पहुंच अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मार कर डबल मर्डर कांड की घटना को दिया अंजाम।
मिली जानकारी अनुसार जवान के ससुराल पक्ष से एक व्यक्ति और भी घायल है।
जवान के सर पर था खून सवार, ससुराल पक्ष से जो भी सामने दिखा दाग दी गोली, बाकी के घर वालो ने छुप कर बचाई अपनी जान।
आरोपी टेश राम बिंझवार👇👇

मृतक राजेश बिंझवार (चाचा ससुर) 35 वर्ष और मृतिका मदालसा 17 वर्ष (साली), आरोपी टेशराम बिंझवार एक के बाद एक दोनों पर अपने सर्विस रायफल से फायर किया जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जवान वहां से भागने का कोशिश करने लगा मगर कुछ ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।
पारिवारिक विवाद के वजह से यह घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है, पुलिस द्वारा आरोपी की सर्विस राइफल जब्त कर लीया गया है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।
मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। शासन द्वारा बुधवार को इनका रिजर्व बल में ड्यूटी लगाई गई थी जहां से सुबह हाजरी लगाई और ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंचा और अपना सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा जहां इसका ससुराल है। गांव के मंदिर के पास उसने अपनी साली और चाचा ससुर को देखते ही गुस्से से लाल होते हुए दोनों पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों की मृत्यु मौके पर ही हो चुकी थी जिनको अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी है और टेंशराम बिंझवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीएएफ कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना भी दे दी गई है।
मामले में जिला कोरबा के पुलिस अधीक्षक एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि, शुरुआती जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Uncategorized
बाँकी मोगरा – अज्ञात शव को पुत्र समझ अंतिम संस्कार की तैयारी, देर रात वापस आया असली पुत्र,,,। देखे पूरी खबर
Published
1 week agoon
September 9, 2025By
Divya Akash
संवाददाता साबीर अंसारी
- जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना घटी जो अभी पूरे जिले में सुर्खियों पर है।
बाँकी मोगरा:– डंगनिया के अहिरन नदी में बहकर आए एक अज्ञात युवक का शिनाख्त कर पुत्र समझ कर परिजन शव को घर ले गए और सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे उतने में ही देर रात युवक सही सलामत घर लौट आया।
बीते दिनांक 8 सितंबर को थाना बाँकी मोगरा में डंगनिया ग्राम से ग्रामीणों द्वारा एक दी गई कि किसी अज्ञात युवक का शव अहिरन नदी में डेम के नीचे बह कर आया है, जिस सूचना के बाद बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।
- पुत्र को मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी उसी बीच पुत्र जब जिंदा घर पहुंच जाए तो उस समय माता पिता और परिवार का मंजर क्या होगा।
बाँकी पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई गुम इंसान की सूचना की जानकारी आस पास के थाने से लेते हुए कुछ परिजनों को घटनास्थल बुलाया गया। इसी दौरान घटना की जानकारी पर गेवरा निवासी हेमेश्वर वैष्णव भी घटना स्थल पहुंचा, जिन्होंने चार दिनों से लापता पुत्र को बहुत खोजबीन के बाद गुम इंसान का सूचना दर्ज कराया था। जिन्होंने नदी में बहकर आए युवक के कपड़े, कद काठी, दाढ़ी और टैटू को देख अपने पुत्र हरिओम वैष्णव उम्र 27 वर्ष के रूप में पहचान किया।
मृतक युवक की कद काठी शरीर हूबहू। पहचानने में मोहल्लेवासियों के साथ साथ माता पिता भी हुई चूक।
उन्होंने बताया कि हरिओम वैष्णव का ससुराल दर्री क्षेत्र में है जहां से वापस आने के दौरान पिछले चार दिनों से लापता था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पीएम कराया और शव को परिजन को शौप दिया।
हरिओम को देख मुहालेवाले भूत भूत चिल्लाने लगे
घर परिवार में शोक का माहौल था, रिश्तेदारों को घटना की खबर और सुबह अंतिम संस्कार की सूचना भी दी जा चुकी थी। उसी बीच देर रात हरिओम पैदल पैदल अपने मुहल्ले से होकर अपने घर पहुंच गया, इसे देख मुहल्लेवाले और परिवार वाले पहले तो डर के भूत भूत चिल्लाने और भागने लगे फिर थोड़े देर में सबको यकीन हुआ कि यह असली हरिओम ही है और सही सलामत है
इसके बाद परिजन ने थाना बाँकी मोगरा को हरिओम वैष्णव की वापस आने की जानकारी दी, और मृतक का शव वापस पुलिस को शौप दिया, जिसे देर रात बाँकी मोगरा के अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया और पुलिस दुबारा मृतक के शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।
पुलिस प्रशासन ने जिले के नगरवासियों से अपील की है कि मृतक के पहचान के लिए अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम इंसान, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो पुलिस प्रशासन और थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।


भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट