Connect with us

कोरबा

बाढ़ आपदा राहत के लिए नियंत्रण कक्ष की गई है स्थापना

Published

on

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07759-228548

अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी

कोरबा । मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचाव, राहत व्यवस्था करने तथा अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला कार्यालय कोरबा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर  अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07759-228548 है।
      कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने, राहत एवं बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने जिले में बारिश के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।  जिसके अंतर्गत प्रातः 6 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए संदीप गुप्ता सहायक अधीक्षक भू अभिलेख मोबाइल नंबर 79999-46825, 8878887714 की ड्यूटी, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए रामेश्वर सिदार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मोबाइल नंबर 79994-03263 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक हेतु सुजीत कुमार पाटले सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, मोबाइल नंबर 87701-333715 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष में दूरभाष ड्यूटी हेतु विभिन्न कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। जिसमें प्रातः 6 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए दिनेश कुमार कंवर सहायक ग्रेड-03 कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार केंद्र मोबाइल नंबर 96913-11988 एवं शिव कुमार श्रीवास भृत्य कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा मोबाइल नंबर 9329826252 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए श्रीमती ज्योति थवाइत फार्मासिस्ट आयुष विभाग मोबाइल नंबर 9617688031 एवं नवीन कुमार यादव प्रयोगशाला सहायक कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा मोबाइल नंबर 9340549073  तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक के लिए सुशील कुमार शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग हसदेव बरॉज दर्री व आशीष राजपूत सहायक ग्रेड-03 कार्यालय उप संचालक उद्यान कोरबा मोबाईल नंबर 8889441955 की ड्यूटी लगाई गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 1.64 लाख रूपए का मिला समनशुल्क

Published

on

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ओवर स्पीडिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीक एंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय है कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव सडक़ दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण रहता है, जिसे देखते हुए सप्ताहांत में दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को संपूर्ण जिले में यातायात सहित सभी थाना,चौकी,पुसके प्रभारियों द्वारा फर्राटेदार तथा शराब पीकर वाहन चालन पर कार्यवाही की गई ?।
अभियान के दौरान ओव्हर स्पीडिंग के 68, शराब पीकर वाहन चलाने पर 70 तथा 229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में इस प्रकार कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव पर इसी तरह समय समय पर अभियान चलाया जाएगा ।
ओव्हर स्पीडिंग और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त कार्यवाही में 1,64,000 रूपए का शमन शुल्क प्राप्त हुआ, जबकि शराब पीकर वाहन चालन वाले प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका न्यायालय से निराकरण होगा ।

Continue Reading

कोरबा

प्रेरणा:अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…

Published

on

कोरबा। आज जब जन्मदिवस अंग्रेजी सभ्यता के अनुरूप केक काटकर का मनाया जाता है । ऐसे में एक शख्स ने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह मनाया की वह यादगार बन गया। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू द्वारा ग्राम गोढ़ी में मूक गायों को पैरा कुटी और गुड़ खिलाकर सदस्यों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम गोढ़ी वार्ड क्रमांक 8 की पंच राजिन बाई ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष यू आर महिलांगे ने की । उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि विपेन्द्र तुम्हें शत-शत बधाई और शुभकामनाएं, आशीर्वाद । जिस तरह तुमने जन्मदिन मनाया है, वह प्रेरणादायक है। सतनामी समाज के पुजारी सेवक राम द्वारा गुरु घासीदास जैत स्तंभ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । इस अवसर पर कोरबा से प्रकाशित लोक सदन के प्रमुख संपादक, गांधी वादी लेखक सुरेश रोहरा ने कहा – आज यह प्रण लेने का समय है कि जन्मदिन ऐसा मनाऊंगा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा – छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं उसका एक बड़ा उदाहरण आज का कार्यक्रम है। प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल, जिला सचिव जय कुमार नेताम, नारायण कुर्रे, सतनामी समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष जेके लहरे, सचिव आनंद सोनवानी गुरु गद्दी पताढ़ी धाम मुखिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री बाई के पुत्र आशीष गांगुली प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। नगर पालिका निगम कोरबा के पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक देवेन्द्र बैस, वार्ड क्रमांक 9 पंच अंजोर साय, वार्ड क्रमांक 12 पंच विजय दिव्य ,आर डी भारद्वाज, शिव महिलांगे, लक्ष्मी राठौर, अनिल गिरी, तपेश्वर राठौर, राय सिंह, रामा, राय सिंह, शंकर दिव्य, शोभाराम, देवलाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विपेंद्र कुमार साहू को अभिनव तरीके से जन्मदिन मना करके समाज को नई प्रेरणा देने के लिए साधुवाद दिया और कार्यक्रम की जमकर गांव में भी प्रशंसा हुई। गौ माताओं को चारा गुड़, कुटी खिलाकर उन्हें प्रणाम भी किया और कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने गौ संरक्षण का संकल्प भी लिया।

Continue Reading

कोरबा

अच्छी सेहत और शुद्धता से भरपूर पर्यावरण की थीम पर खिलाड़ियों ने कोरकोमा में की ट्रैकिंग

Published

on

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की पहल

कोरबा। वर्ष 2024 की विदाई की घड़ी करीब है। ऐसे में गुजरते साल की खट्टी-मीठी यादों को समेटकर नए संकल्प निर्धारित करने का वक्त हो चला है। इसी कड़ी में वर्ष 2025 की आने वाली नई सुबह में सबके लिए अच्छी सेहत, प्रकृति के लिए सुकून व शुद्धता से भरपूर आबो-हवा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की थीम लेकर ऊर्जा नगरी कोरबा के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने एक पहल की। ग्राम कोरकोमा में वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोरकोमा स्थित शंकर खोला का भ्रमण किया गया और हरे-भरे जंगल व पथरीले रास्तों से होते हुए दोनों दिशाओं को मिलासकर करीब तीन किलोमीटर की ट्रैकिंग की गई।

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम रखा गया था। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित यह एकदिवसीय वन भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम अच्छी सेहत और स्वच्छ पर्यावरण के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर फोकस रहा। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि यह दिन शांति, सामाजिक न्याय और सतत विकास के साझा उद्देश्यों की दिशा में मिलकर काम करने के लिए एक आह्वान के रूप में प्रेरित करता है। खिलाड़ी होने के नाते प्रतिस्पर्धा के साथ मानव मूल्यों को साथ लेकर चलना हम सभी का दायित्व है और यही संदेश हम देना चाहते हैं। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों के बीच सहयोग और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित इस तिथि को जीवन में शामिल करने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। यह दिन विविधता में एकता का जश्न मनाता है और हमें गरीबी उन्मूलन के लिए नई पहल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम में युवाओं, वरिष्ठजनों के अलावा महिला प्रतिभागियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडेय, श्रीमती स्वाति रेगे, डाॅ ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ वंदना चंदानी, श्रीमती कल्पना फेलिक्स एवं श्रीमती नेहा पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, सुधीर रेगे, डाॅ बीबी बोडे, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स समेत कुल 35 सदस्यों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

Continue Reading
Advertisement

Trending