Connect with us

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सीएम की शपथ से पहले आईईडी ब्लास्ट

Published

on

नारायणपुर में एक जवान शहीद, एक घायल

3 दिन में अलग-अलग धमाके में 6 जवान जख्मी

जगदलपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में सीएम के शपथ ग्रहण से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट किया है। आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आमदई खदान के पास सीएएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे, उसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। ब्लास्ट में शहीद जवान कमेलश साहू जांजगीर-चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला था। पिछले 3 दिन में हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ है।

सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग

बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के आमदाई खदान में करीब 11 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और फायरिंग की। जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से भी फायरिंग की गई। नक्सलियों के हमले में सीएएफ 9वीं वाहिनी का जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गया। एक आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है। आसपास के इलाके में पुलिस बल, डीआरजी और आईटीबीपी जवान सर्चिंग में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक, आमदई खदान के पास बुधवार सुबह सीएएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। यहां नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा हुआ था। इसी बीच सर्चिंग के दौरान एक जवान कमलेश कुमार का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। इस घटना में कमलेश को गंभीर चोट आई, वे मौके पर ही शहीद हो गए। धमाके की चपेट में आने से एक अन्य जवान विनय कुमार को भी चोट आई है। साथी जवानों ने दोनों को फौरन मौके से निकाला और छोटेडोंगर के अस्पताल लेकर आए हैं। जहां घायल जवान का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

2 मजदूरों की हुई थी मौत

24 नवंबर को इसी इलाके में बम फटा था। नक्सलियों की लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हुआ था। ये सभी मजदूर आमदई माइंस में काम करने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान प्रेशर आईईडी पर इनका पैर आ गया था।

सालातोंग गांव में नया कैंप खुलने से बौखलाए नक्सली

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कोर इलाके सालातोंग गांव में नया कैंप खोला है। इसी जगह सर्चिंग के दौरान मंगलवार को एक और बम फटा। 3 दिन में अलग-अलग हुए आईईडी ब्लास्ट में कुल 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ है। पिछले 2-3 दिन से जवान इसी इलाके में मौजूद हैं।

इलाके की लगातार सर्चिंग की जा रही

चिंतलनार-किस्टाराम मार्ग पर पिछले कुछ महीनों में तोंडामरका, डुब्बामरका और अन्य कई जगहों पर कैंप स्थापित हुए हैं। सीआरपीएफ और सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी को एक ओर नक्सलगढ़ सालातोंग में बिठाकर उस इलाके को कैप्चर किया गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि इस इलाके की लगातार सर्चिंग की जा रही है। नक्सलियों ने यहां सैकड़ों बम प्लांट कर रखे हैं। मंगलवार सुबह भी सर्चिंग की गई थी। इसी दौरान डीआरजी के एक जवान जोगा का पैर आईईडी की चपेट में आ गया था, जिससे जोर का धमका हुआ। हालांकि, जवान को मामूली चोट ही आई। उसे साथी जवानों ने मौके से निकाला और फौरन सुकमा जिला अस्पताल रेफर किया।

पिछले 3 दिन में 6 जवान घायल, 1 शहीद

इसी सालातोंग में पिछले 3 दिनों में अलग-अलग आईईडी ब्लास्ट में कुल 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि एक जवान शहीद हुआ। यहां 11 दिसंबर को आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें शुरुआत में 2 जवानों के घायल होने की खबर आई थी। इन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। हालांकि, बाद में पता चला था कि 2 और जवान घायल हैं। उन्हें केवल मामूली चोट आई थी। इसके बाद 12 दिसंबर को एक और आईईडी ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया।

नक्सलियों ने पहले ही दी थी चेतावनी

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा था कि, नारायणपुर के आमदई माइंस के चारों तरफ बारूद बिछा हुआ है। पहाड़ के ऊपर से लेकर नीचे तक, पुलिस कैंप के आस-पास सैकड़ों बम प्लांट किए हुए हैं। अभी तो सिर्फ एक ही बम फटा है, अब और भी बम फटेंगे। पर्चे के जरिए नक्सलियों ने कहा था कि, हाल ही में जो बम फटा था वो फोर्स के लिए लगा रखा था, लेकिन उसकी चपेट में मजदूर आ गए, जिसका हमें खेद है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

एसईसीएल ने शुरू किया ‘स्वच्छोत्सव 2025’, ई-वेस्ट प्रबंधन और शून्य अपशिष्ट उत्सव पर विशेष जोर

Published

on

बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत ‘स्वच्छोत्सव: स्वच्छ और हरित उत्सव, शून्य-अपशिष्ट’ थीम के साथ की है।

इस बार अभियान का मुख्य फोकस कचरा प्रबंधन और ई-वेस्ट के संग्रह एवं रीसाइक्लिंग पर रखा गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक स्पेशल कैंपेन 5.0 की तैयारी चरण के रूप में चलेगा।

अभियान का शुभारंभ एसईसीएल मुख्यालय और सभी परिचालन क्षेत्रों में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।

बिलासपुर मुख्यालय में स्वच्छता संदेश देने और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।

इस वर्ष एसईसीएल ने विशेष रूप से ई-वेस्ट प्रबंधन को केंद्र में रखा है और इसके लिए संग्रह एवं रीसाइक्लिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही कपड़े के बैनर प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे, स्वच्छता प्रतियोगिताएँ होंगी, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण होगा तथा सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।

स्पेशल कैंपेन 5.0 का क्रियान्वयन चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता प्रथाओं को संस्थागत रूप देना, सतत विकास को मजबूत करना और सरकारी कार्यालयों में लंबित कार्यों को कम करना है।

पिछले वर्ष स्पेशल कैंपेन 4.0 के दौरान एसईसीएल ने लक्ष्यों से अधिक उपलब्धियां हासिल कर कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। साफ-सफाई, कबाड़ निपटान और स्थान प्रबंधन में रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ कंपनी ने मीडिया कवरेज में भी सबसे आगे रहकर अधिकतम सोशल मीडिया सहभागिता हासिल की थी।

स्वच्छोत्सव 2025 के माध्यम से एसईसीएल अब राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को गति देने के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है।

Continue Reading

कोरबा

कटघोरा में युवा कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट का भव्य स्वागत

Published

on

कोरबा/कटघोरा। कोरबा में वोट चोर गद्दी छोड़… अभियान में बतौर नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम समापन के बाद दूसरे दिन कोरबा से बेलतरा विधानसभा जाते वक्त सचिन पायलट सहित विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, टीएस बाबा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, सूरज महंत का भव्य स्वागत कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कसनिया मोड़ कटघोरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कोरबा भारत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लोकेश राठौर , विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान, जिला महासचिव बालेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, सोनू गुप्ता, सद्दाम शेख, रामकुमार श्रीवास, शत्रुघ्न पटेल एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए और गर्म जोशी के साथ ढोल ताशों के साथ अतिशीबाजी कर स्वागत किया गया।

Continue Reading

कोरबा

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

Published

on

माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद

कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।

Continue Reading
Advertisement

Trending