Connect with us

कोरबा

Inauguration of Rajbhasha Pakhwada at SECL Headquarters

Published

on

Bilaspur. The “Rajbhasha Pakhwada Inaugural Ceremony” was organized at SECL Headquarters on September 15, 2025, under the chairmanship of Chairman-cum-Managing Director Shri Harish Duhan, in the august presence of Director (HR) Shri Biranchi Das, Director (Finance) Shri D. Sunil Kumar, Chief Vigilance Officer Shri Himanshu Jain, along with heads of departments, officers, employees, and representatives of trade unions. The Rajbhasha Pakhwada is being celebrated across all areas of SECL.

On this occasion, while presiding over the program, Chairman-cum-Managing Director Shri Harish Duhan said that Hindi binds us together. He emphasized the need to strictly follow the directions received from higher authorities for the promotion of Hindi. He added that Hindi is simple, easy, and comprehensible — the language of communication and employment — and that is why it is widely accepted across the country, reflecting our unity and integrity.

On this occasion, the messages of Hon’ble Union Home Minister Shri Amit Shah, Hon’ble Union Minister of Coal & Mines Shri G. Kishan Reddy, Union Minister of State for Coal Shri Satish Chandra Dubey, and Chairman, Coal India, Shri P. M. Prasad were read out.

During the Rajbhasha Pakhwada, being organized from September 14 to September 28, various competitions will be conducted at Headquarters and operational areas, including Hindi noting and drafting, Hindi knowledge quiz, picture-based story writing, Hindi essay writing for homemakers, computer-based Hindi typing, Hindi Antakshari, and Hindi speech competitions.

On the first day of the Pakhwada, a Hindi essay writing competition was organized at Headquarters in which 50 participants took part.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

Published

on

माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद

कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।

Continue Reading

कोरबा

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

Published

on

गुरु ग्रंथ साहेब मे माथा टेक मांगी दुआएं

कोरबा । सिख पंथ के 9 वे´ गुरु श्री तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय पावन धार्मिक यात्रा हिंद दी चादर का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आज कोरबा में आगमन हुआ। यह यात्रा 21 अगस्त से गुरुद्वारा डुमरी साहिब असम से प्रारंभ होकर कई राज्यों से होते हुए कोरबा पहुंची है।

इस पवित्र यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए और गुरु ग्रन्थ साहेब मे´ माथा टेक कर जिले वासियों के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंत्री सतीश झा, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिख समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

Continue Reading

कोरबा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

Published

on

भाजपा ने स्वच्छता संग किया रक्तदान

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आगाज़ स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने झाड़ू लेकर एम.पी. नगर स्थित कटहल गार्डन सहित विभिन्न स्थानो में स्वच्छता अभियान चलाकर साथ ही जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई । साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कटहल गार्डन में सभी भाजपा कार्यकर्ता यहां आकर के साफ-सफाई स्वच्छता का कार्य किया गया, इसी प्रकार रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़ और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री और बहुत सारे ऐसे खेल के आयोजन भी है इन सब को लगातार करते हुए और गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन इसका समापन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा यह अपील करती है कि अपने नगर को अपने मोहल्ले को अपने शहर को आप स्वच्छ रखें और इसके लिए महात्मा गांधी जी का जो संदेश था जिसको आगे चरितार्थ करते हुए नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद में एक मिशन चलकर स्वच्छता का और जगह-जगह पूरे देश में स्वच्छता का वातावरण बनाकर के रखें।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा

जिले में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ सेवा पखवाड़ा मनाते हुये स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, ज्योति वर्मा, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, राकेश नागरमल अग्रवाल, जिला मंत्री अजय कंवर, विवेक मार्कण्डेय, अजय चन्द्रा, अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गण शामिल हुये।

Continue Reading
Advertisement

Trending