Connect with us

खेल

सचिन से आगे कोहली:ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय; यशस्वी यहां पहले टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय

Published

on

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्टार बैटर विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शतक लगाया। यशस्वी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। वहीं कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक है।

यशस्वी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 297 बॉल पर 161 रन की पारी खेली। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। इस तरह मैच के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड्स बने।

1. यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय यशस्वी ने इस शतक के साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। यशस्वी से पहले एमएल जयसिम्हा (1968) और सुनील गावस्कर (1977) ने यह कारनामा किया है।

2. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक, सचिन से आगे निकले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट का 7वां शतक है। विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन ने 38 पारियों में 6 शतक मारे हैं। विराट के 27 पारी में 7 शतक हो गए हैं।

3. कोहली ने टेस्ट में शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाया। इस मामले में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे। साथ ही करियर का 30वां टेस्ट शतक लगाते ही कोहली इस मामले में मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं।

विराट कोहली ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन बनाए।

विराट कोहली ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन बनाए।

4. यशस्वी ने छक्के के साथ सेंचुरी पूरी की यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में 2001 के बाद छक्के के साथ सेंचुरी पूरी करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2009 में और राहुल द्रविड़ ने 2003 में छक्के के साथ शतक पूरा किया था।

5. यशस्वी पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाया। वे अपने पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने। यशस्वी के नाम 15 टेस्ट में 1568 रन हैं। डॉन ब्रैडमैन ने 15 टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम सबसे अधिक 2115 रन हैं। वह इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा सभी 1700 रन से कम ही हैं।

6. यशस्वी ने गावस्कर-कांबली की बराबरी की यशस्वी ने दूसरी पारी में शतक के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जायसवाल ने 23 साल का होने से पहले अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। इस तरह उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 23 साल की उम्र पूरी करने से पहले सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विनोद कांबली और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली।

यशस्वी ने चारों टेस्ट शतक में 150+ स्कोर बनाया यशस्वी का यह चौथा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने चारों शतक में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अब तक केवल यशस्वी और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ही ऐसा कर सके हैं।

यशस्वी-राहुल ने SENA देशों में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 383 बॉल पर 201 रन की साझेदारी हुई। यह SENA देशों में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इस मामले में सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा की ओपनिंग जोड़ी टॉप पर है।

यशस्वी-राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200+ रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई। यशस्वी ने 161 रन और राहुल ने 77 रन की पारी खेली।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:287 मैच में 765 विकेट लिए; भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर

Published

on

नई दिल्ली (एजेंसी)। रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।

अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। उनके रिटायरमेंट का BCCI ने भी ट्वीट किया।

रोहित शर्मा बोले-

QuoteImageभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई थी। अगर कोई खिलाड़ी फैसला लेता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया अश्विन कल भारत लौट जाएंगे।QuoteImage

टेस्ट में 537 विकेट लिए आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए।

अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।

Continue Reading

खेल

फॉलोऑन बचने पर खुशी से झूम उठे कोहली-रोहित और गंभीर:आकाश के सिक्स से हैरान विराट; स्मिथ ने एक हाथ से कैच लपका

Published

on

गाबा,एजेंसी। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की आखिरी जोड़ी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन से बचा लिया। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 39 की पार्टनरशिप कर दी है।

आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगातार फॉलोऑन टाला। इसके बाद उन्होंने कमिंस की ही गेंद पर छक्का भी जमाया। इन दोनों शॉट पर भारतीय ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन देखने लायक था। कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे।

1. 75वें ओवर में 2 मोमेंट देखने को मिले

  • फॉलोऑन से बचने पर कोहली, रोहित और गंभीर ने हाईफाई सेलिब्रेशन किया
विराट कोहली, गौतम गंभीर को हाई-फाई देकर सेलिब्रेट करते हुए।

विराट कोहली, गौतम गंभीर को हाई-फाई देकर सेलिब्रेट करते हुए।

भारतीय पारी का 75वां ओवर कप्तान कमिंस लेकर आए। इस ओवर से पहले भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए मात्र 4 रन की जरूरत थी। कमिंस की दूसरी ही बॉल पर आकाश दीप ने कट शॉट खेलकर गली की दिशा में चौका लगा दिया। इस चौके के बाद ड्रेसिंग रुम में मौजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दोनों ने एक दूसरे को ताली देकर हाई-फाई सेलिब्रेशन किया। इसके बाद कोहली ने रोहित के साथ भी हाईफाई किया।

आकाश दीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया।

आकाश दीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया।

  • आकाश दीप के सिक्स से चौंक गए कोहली
आकाश दीप के छक्के के बाद कोहली का रिएक्शन।

आकाश दीप के छक्के के बाद कोहली का रिएक्शन।

75वें ओवर की चौथी बॉल पर आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया। फुल लेंथ की बॉल पर आकाश ने स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर सिक्स लगाया। इस छक्के को देखने पवेलियन पर मौजूद कोहली अपनी सीट से खड़े होकर खिड़की की तरफ आ गए। यहां उनका रिएक्शन चौकाने वाला था।

आकाश दीप चौथे दिन के स्टंप्स तक 27 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने बुमराह (10*) रन के साथ आखिरी विकेट के लिए 54 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़ लिए हैं। पवेलियन पर लौटने पर पूरी टीम ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट पर सिक्स लगाया।

आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट पर सिक्स लगाया।

आकाश दीप और बुमराह को स्टैंडिंग ओवेशन देते रोहित, कोहली और गंभीर।

आकाश दीप और बुमराह को स्टैंडिंग ओवेशन देते रोहित, कोहली और गंभीर।

2. दिन की पहली बॉल पर राहुल को जीवनदान

केएल राहुल का जब कैच छूटा तब वे 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

केएल राहुल का जब कैच छूटा तब वे 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

​चौथे दिन की पहली बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। पैट कमिंस की गुड लेंथ बॉल को एक्स्ट्रा बाउंस मिला और राहुल मात खा गए। बॉल बल्ले के बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े स्मिथ के पास चली गई। हालांकि स्मिथ तैयार नहीं थे और कैच ड्रॉप हो गया। इससे पहले, प्रैक्टिस के दौरान जोश हेजलवुड इंजरी हुए। वे दिन के खेल में नहीं उतरे हैं।

राहुल भारत के लिए पहली इनिंग में टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 84 रन की पारी खेली।

राहुल भारत के लिए पहली इनिंग में टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 84 रन की पारी खेली।

3. स्मिथ ने डाइव लगाकर एक हाथ से राहुल का कैच पकड़ा

केएल राहुल का 84 रन पर स्मिथ ने कैच लिया।

केएल राहुल का 84 रन पर स्मिथ ने कैच लिया।

43वें ओवर में भारत ने छठा विकेट गंवाया। यहां केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा। यहां 67 रन की पार्टनरशिप ब्रेक हुई।

4. रवींद्र जडेजा स्पेशल बैट से खेलने उतरे

रवींद्र जडेजा के बैट पर 'मारवाड़ी स्टैलियन' लिखा था।

रवींद्र जडेजा के बैट पर ‘मारवाड़ी स्टैलियन’ लिखा था।

तीसरे मैच के दौरान जडेजा स्पेशल बैट से खेलने उतरे। वह जब बैटिंग करने आए तब उनके बल्ले पर ‘मारवाड़ी स्टैलियन’ लिखा था और घोड़े का स्टिकर लगा हुआ था। मारवाड़ी स्टैलियन राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र के घोड़ों की एक नस्ल है। जडेजा को घोड़ों का बहुत शौक है। जडेजा ने इस मैच में 123 बॉल पर 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

5. बारिश से परेशान हुए स्टार्क

बारिश से खेल रुकने के बाद स्टार्क का रिएक्शन कुछ ऐसा था।

बारिश से खेल रुकने के बाद स्टार्क का रिएक्शन कुछ ऐसा था।

स्टार्क के निराश होने के बाद अंपायर उन्हें समझाते हुए।

स्टार्क के निराश होने के बाद अंपायर उन्हें समझाते हुए।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मैच में लगातार बारिश की खलल से परेशान हो गए। 63वें ओवर में आज चौथी बार बारिश से खेल रुका। यहां स्टार्क ओवर की तीसरी बॉल डालने के लिए तैयार थे। लेकिन बारिश को तेज होता देख अंपायर ने उन्हें बॉलिंग करने से रोक दिया। स्टार्क ने अंपायर को ओवर पूरा करने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद वे फ्रस्टेटेड दिखे।

6. कैरी का डाइविंग कैच

एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर सिराज का कैच लपका।

एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर सिराज का कैच लपका।

63वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने अपनी दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए शानदार कैच लिया। यहां सिराज स्टार्क की फुल लेंथ बॉल पर ड्राइव शॉट खेलने गए, बैट का बाहरी किनारा लगा और कैरी ने शानदार कैच लिया। सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए।

Continue Reading

खेल

पिंक बॉल से हारा भारत, हार के 4 कारण:फ्लड लाइट कंडीशन का फायदा नहीं उठा सके गेंदबाज, बैटर्स स्विंग-बाउंस में फंसे

Published

on

एडिलेड ,एजेंसी। टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी सी दिखी।

सवा दो दिन तक चले मुकाबले में भारत ने अपने 20 विकेट महज 81 ओवर्स में गंवा दिए। भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 355 रन बनाए, जबकि कंगारू टीम ने पहली पारी में ही 337 रन बना डाले। मेजबानों ने महज 10 विकेट गंवाए।

दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से 30 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप नहीं हो सकी, जो हार का सबसे बड़ा कारण रही।

आगे 4 पॉइंट्स में समझिए हार के अन्य कारण…

1. पिंक बॉल की स्विंग-बाउंस से मात खा गए

भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल की स्विंग और एक्स्ट्रॉ बाउंस से मात खा गए। पहले दिन बॉल 1.6 डिग्री तक स्विंग कर रही थी। ऐसे में भारतीय टीम पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन में ही ढेर हो गई। रोहित ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

कप्तान की जगह ओपन करने उतरे केएल राहुल और विराट कोहली एक ही तरीके से आउट हुए। दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। भारतीय बैटर्स ऑफ स्टंप से बाहर की ओर स्विंग लेती उछाल भरी बॉल पर कैच आउट हुए। अन्य बल्लेबाज भी पिंक बॉल की एक्ट्रा स्विंग और बाउंस का सामना नहीं कर सके। एक समय भारत का स्कोर 71/1 था। फिर अगले 10 रन बनाने में राहुल, विराट और गिल के विकेट गंवा दिए।

2. फ्लड लाइट्स में विकेट नहीं ले सके गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला इंडियन पेस अटैक फ्लड लाइट्स में विकेट निकालने में नाकाम रहा। पहले दिन शाम होते-होते ऑस्ट्रेलियन बैटर्स क्रीज पर थे। भारतीय टीम के ऑलआउट होने के बाद लगा था कि आखिरी सेशन में इंडियन पेसर्स कंगारुओं की नाक में दम कर देंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे।

3. अंडर लाइट कंडीशन में खेलने में फेल रहे शनिवार को शाम होते-होते इंडियन बैटर्स क्रीज पर थे, लेकिन भारतीय बैटर्स दूसरी पारी की अंडर लाइट कंडीशन में खेलने में फेल रहे। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 128/5 था। ओपनर केएल राहुल 7, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 6 रन बनाए आउट हुए। इस बार पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके।

4. ट्रैविस हेड के 2 कैच छूटे, 65 रन ज्यादा बनाए

ट्रैविस हेड को 2 जीवनदान मिले। पहले मौके पर मोहम्मद सिराज से उनका कैच ड्रॉप हो गया। तब वे 75 रन पर खेल रहे थे, फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत, हर्षित राणा की बॉल पर कैच पकड़ नहीं पाए। बाद में ट्रैविस हेड ने 140 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन का स्कोर खड़ा किया, जिससे कंगारुओं को 157 रन की बड़ी बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे दिन के शुरुआती दो सेशन में 251 रन बना डाले।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच गूगल के टॉप ट्रेंड पर

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हराया। भारत के आने के बाद से भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच गूगल के टॉप ट्रेंड में आ गया। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स

Continue Reading
Advertisement

Trending