Connect with us

छत्तीसगढ़

राहुल के मुफ्त पढ़ाई के ऐलान पर बोले नड्डा-पिछली बार जैसे इस बार भी दोहरा दिया जुमला, धान के कटोरे को लूट रही कांग्रेस

Published

on

जे पी नड्ड़ा ने डोंगरगढ़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया

डोंगरगढ़(एजेंसी)। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजनांदगांव में बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त करने के वादे पर हमला बोला। नड्डा ने कहा- पिछले चुनाव में भी यही बातें कही गई थीं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके तो इस बार भी जुमला दोहरा दिया। डोंगरगढ़ ठेलकाडीह में आयोजित सभा में नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सारे चुनावी वादे चुनावी जुमले होते हैं। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और उस धान के कटोरे को पांच साल से कांग्रेस लूट रही है। उन्होनें कहा कि बीजेपी रिपोर्ट कार्ड की सरकार है। हम जो कहतें है वो तो करते ही हैं, साथ ही जो नहीं कहते उसे भी कर के दिखाते हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों से कांग्रेस ग्रहण

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- कल चंद्रग्रहण लगा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों से ग्रहण लगा हुआ है और वो ग्रहण कांग्रेस है। जिसने 5 सालों से प्रदेश का विकास रोक रखा है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जब भी राज किया सिर्फ अपने बारे में सोचा, लेकिन बीजेपी ने जनता का सोचा।

13 सौ करोड़ का गोबर घोटाला किया

नड्डा ने कहा कि इन्होंने गौ माता तक को नहीं छोड़ा। गोबर खरीदी की आड़ में 1300 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले कर डाले। नड्डा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 14 लाख 80 हजार आवास स्वीकृत किए। लेकिन भूपेश सरकार ने 12 लाख आवास बनने नहीं दिए।

भूपेश सरकार घोटालों की सरकार

जे पी नड्डा ने कहा- भूपेश सरकार घोटालों की सरकार है। प्रदेश की विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं दिया। 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, पांच हजार करोड़ का चावल घोटाला और 540 करोड़ का कोयला घोटाला किया। उन्होंने डीएमएफ घोटालों का भी जिक्र किया।

बदलबो कांग्रेस के सरकार ल का नारा

बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा- केंद्र ने छत्तीसगढ़ में 35 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया। जल जीवन मिशन के जरिए 23 लाख महिलाओं को नल कनेक्शन और 34 लाख 55 हजार महिलाओं को शौचालय बनाकर दिए। उन्होंने मंच से बदलबो कांग्रेस के सरकार ल का नारा भी लगाया। शनिवार देर रात ली पदाधिकारियों की बैठक

शनिवार देर रात रायपुर पहुंचे जे पी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि- हम आज भूपेश बघेल की भ्रष्टाचार की सरकार को देख रहे हैं। कभी आपने सोचा, कभी देखा कि किसी मुख्यमंत्री से जुड़े अधिकारी सालों से जेल में हों। प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या चाहिए भ्रष्टाचार तो माथे पर लिखा हुआ है। नड्डा शनिवार देर रात रायपुर में पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए

रायपुर के अम्लीडीह इलाके में अगले दिन रविवार सुबह पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए खास इंतजाम किए गए थे। नड्डा के साथ सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे।

कहते थे शराब बंद कर दूंगा, शराब में घोटाला कर दिया

नड्डा ने शनिवार रात प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायपुर जिला ग्रामीण विधानसभा समन्वय समिति संचालन समिति और प्रवासी प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने लोगों के साथ धोखा किया, युवाओं के साथ धोखा किया, महिलाओं के साथ धोखा किया। शराब घोटाला हुआ है। पहले भूपेश बघेल कहते थे शराब बंद कर दूंगा और फिर शराब में घोटाला कर दिया। आरोप लगाया कि, भूपेश सरकार ने माइनिंग में घोटाला किया, रेत में घोटाला किया, नौकरी में घोटाला किया तो यह घोटाला मंत्री हैं। गोठान में भ्रष्टाचार किया। कहीं जगह छोड़ी नहीं। रायपुर-छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा के समय हुआ था। सड़कें बनीं, बड़े-बड़े ब्रिज बने, बाईपास बना था। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बना था। हम बनाने वाले हैं वह बिगडऩे वाले हैं।

कमल को खिलाना है, भ्रष्टाचारी सरकार को घर बिठाना है

नड्डा ने कहा कि, हम भूपेश बघेल की अकर्मण्य सरकार को देख रहे हैं, जिस तरीके से अविश्वसनीय अकल्पनीय घटनाओं को देख रहे हैं। इसलिए अब अब आगे का खेल बिगडऩा नहीं बनाना है, कमल को खिलाना है। इस भ्रष्टाचारी सरकार को घर में बैठाकर आराम कराओ और भारतीय जनता पार्टी को आगे बढाओ।

प्रदेश नेताओं से लिया चुनाव का रिव्यू

7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर भी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं से रिव्यू लिया, उन्हें जल्द से जल्द जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वहां सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। नड्डा ने कहा, सब लोग अपने बूथ पर जाकर एक-एक मतदाता से मुलाकात करें। उन्हें अपनी बात बताएं, उनकी बात भी सुने और दोनों का समावेश करके आगे की यात्रा को तय करें।

वोट आपको दें या ना दें, पर मतदान के लिए प्रेरित करें

नड्डा ने आगे कहा, मैं यहां यह भी कहना चाहूंगा कि आप सब लोगों से यह निवेदन जरूर करें कि आपने अपना मत जरूर देना है और मत देने के लिए लोगों को प्रेरित करें। वोट आपके पक्ष में दें या ना दें लेकिन प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए वोट का आग्रह आप सब की तरफ से होना चाहिए यह मेरा निवेदन है।

जल्द जारी होगा घोषणापत्र

नड्डा से मुलाकात के दौरान प्रदेश के नेताओं ने बताया कि जल्द ही घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। आने वाले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं भी होनी हैं, इसे लेकर भी नड्डा ने भीड़ जुटाने और कार्यक्रम को कामयाब करने के निर्देश दिए हैं। नड्डा जब रायपुर में मन की बात कार्यक्रम में थे, उसी समय अरुण साव लोरमी में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

SECL भू-विस्थापितों को मिलेगी राहत:कोरबा-रायगढ़ में पुनर्वास पर मिलेंगे 3 लाख रुपए, रोजगार में 80% आरक्षण का प्रस्ताव

Published

on

कोरबा । SECL मुख्यालय बिलासपुर में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सीएमडी और बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में भू-विस्थापितों की 12 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

प्रमुख निर्णयों में कोरबा और रायगढ़ क्षेत्र के भू-विस्थापित परिवारों को पुनर्वास के लिए अतिरिक्त 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। आउटसोर्सिंग कंपनियों में भू-विस्थापितों के लिए 80 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने का प्रस्ताव है। केंद्रीय पुनर्वास नीति 2013 को लागू करने की पहल की जाएगी।

भू-विस्थापितों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

भू-विस्थापितों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

भू-विस्थापितों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इनमें कौशल उन्नयन कार्यक्रम, स्वरोजगार के अवसर, पुनर्वास ग्रामों में विकास कार्य और नियमित मेडिकल कैंप शामिल हैं। डीएवी केंद्रीय स्कूलों में शिक्षा के लिए आरक्षण भी दिया जाएगा।

यह निर्णय 1 अप्रैल को हुए आक्रोश रैली और 16 अप्रैल को SECL की विभिन्न खदानों में हुए ऐतिहासिक आंदोलन का परिणाम है। इस बैठक में कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, रायगढ़, हसदेव, चिरमिरी और सोहागपुर एरिया के 47 भू-विस्थापित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रतिमाह समस्या समाधान शिविर का भी आयोजन किया गया है।

प्रतिमाह समस्या समाधान शिविर का भी आयोजन किया गया है।

भू-विस्थापितों के लिए कॉपरेटिव के माध्यम से पेट्रोल पंप और मसाला उद्योग स्थापित करने की योजना पर भी विचार किया गया है। प्रबंधन ने भू-विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिमाह समस्या समाधान शिविर आयोजित करने का भी आश्वासन दिया है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

आतंकी हमले में 27 मौत…बिलासपुर में जलाए पाकिस्तानी झंडे:CM साय बोले-हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया गया, सिंहदेव ने कहा-देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं

Published

on

रायपुर,एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ में आक्रोश का माहौल है। अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

वहीं बिलासपुर में हमले के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही पाकिस्तानी झंडे जलाए गए हैं। इनमें रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे देश ने आतंकियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इस पर पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणाओं के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका। एजेंसियां हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं। देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं। वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे।

प्रदर्शन से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए

बिलासपुर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

बिलासपुर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला फूंका।

आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला फूंका।

रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे बीजेपी नेता।

रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे बीजेपी नेता।

कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे- भूपेश

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है। इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमारे जवान करारा जवाब देंगे।

TS बोले देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं

पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने लिखा कि अभी एक हफ्ते पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रभावी रूप से कम कर दिया गया है, लेकिन हाल ही में पहलगाम हमले के दिल दहला देने वाले दृश्यों ने उस कथन को तोड़ दिया है।

सिंहदेव ने कहा कि सरकार की बड़ी विफलताओं को उजागर कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणा के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका? जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, तीर्थयात्रियों और हमारे सैनिकों की सुरक्षा के लिए आपकी सरकार ने क्या ठोस कदम उठाए हैं?

सिंहदेव ने कहा कि हमारी खुफिया और सुरक्षा प्रणालियां ऐसे भयानक हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं? जवाबदेही तय होने से पहले और कितनी जानें जानी चाहिए? जब तक लोग खून बहाते रहेंगे, आप कब तक बयानबाजी के पीछे छिपे रहेंगे?। देश जवाब मांगता है- और खोखले भाषण नहीं।

बैज बोले आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकता सबसे बड़ी ताकत

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अमानवीय और दिल दहला देने वाला है, जिस बर्बरता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे हर संवेदनशील मन रुंध गया है।

हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है। निर्दोषों के लहू की यह आह बेकार नहीं जाएगी।

डिप्टी सीएम और गृहमंत्री शर्मा बोले – मुंहतोड़ जवाब मिलेगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। ईश्वर दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है। आतंकियों को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा।

रमन सिंह बोले – छत्तीसगढ़ के बेटे की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे रायपुर के उद्यमी दिनेश मीरानिया की हत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे। पूरा प्रदेश इस दर्द में उनके साथ खड़ा है।

छत्तीसगढ़ के बेटे की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। भारतीय सेना और सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश अपने वीर नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगा।

पर्यटकों पर हमला आतंकियों की कायरता- किरणदेव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। ईश्वर दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है। आतंकियों को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा।

मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने भारत के स्वर्ग कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमला किया। आतंकवादियों के इस कायराना हमले से युवा कांग्रेस बेहद आहत है।

आतंकवाद के इस क्रूर कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला देश की मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता को पूर्ण रूप उजागर करता है। उनके इंटेलिजेंस फेलियर का या नतीजा है।

हमले में 27 टूरिस्ट की मौत

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को बच्चों के सामने मारी-गोली:रायपुर-भिलाई के 70 लोग फंसे, श्रीनगर में सुरक्षित ठहराया गया, पहलगाम में बाजार-पर्यटन स्थल बंद

Published

on

रायपुर,एजेंसी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने गोली मारी। मृतक का पार्थिव शरीर दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर लाया जाएगा, जो रात 8 बजे पहुंचेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला।

पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से गृहमंत्री अमित शाह मिले। शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पर्यटकों को पहलगाम जाने की अनुमति नहीं

कश्मीर में मौजूद छत्तीसगढ़ के पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया कि पहलगाम घूमने के लिए जा रहे थे, लेकिन हमें सुरक्षाबलों ने रास्ते में ही रोक दिया। फायरिंग के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस वजह से पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने बताया कि पहलगाम को खाली कराया गया है। सभी बाजार और पर्यटक क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं। हम इस वक्त कश्मीर के श्रीनगर के एक होटल में हैं। स्थिति सामान्य होने पर वापस छत्तीसगढ़ आएंगे। CM साय ने फोन से हाल-चाल लिया। फिलहाल हम सभी सुरक्षित हैं।

मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा

वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं रायपुर-भिलाई के करीब 70 लोग श्रीनगर में फंसे हैं। एक होटल में रोका गया है।

दिनेश मिरानिया के परिवार की तस्वीरें देखिए

दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा और बेटे-बेटी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा और बेटे-बेटी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

अमित शाह ने मिरानिया के परिवार से कहा कि-बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

अमित शाह ने मिरानिया के परिवार से कहा कि-बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर है। तीनों कश्मीर में हैं।

दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर है। तीनों कश्मीर में हैं।

स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर।

स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर।

11 पर्यटकों को कपड़ा व्यवसायी नजाकत अली ने बचाया

आतंकी हमले में चिरमिरी के 4 परिवारों के 11 लोग भी फंस गए थे। इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। सभी गर्मी की छुट्टियां मनाने 18 अप्रैल को चिरमिरी से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। 21 अप्रैल को सभी पहलगाम पहुंच थे।

पर्यटकों में शिवांश जैन, हैप्पी वधावन, अरविंद अग्रवाल और कुलदीप स्थापक अपने परिवारों के साथ पहलगाम पहुंचे थे। हमले के समय सभी लोग पहलगाम में ही थे। शिवांश जैन ने बताया कि भू-स्खलन के कारण सड़क पर जाम लगा था। सड़क के दोनों ओर पर्यटकों की भीड़ थी, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई।

कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर की तस्वीरें

कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पर कोई नहीं है। परिजन कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पर कोई नहीं है। परिजन कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर उनके रिश्तेदार जुटे।

कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर उनके रिश्तेदार जुटे।

रायपुर SSP लाल सिंह उम्मेद और कलेक्टर गौरव सिंह मिरानिया के घर के बाहर पहुंचे।

रायपुर SSP लाल सिंह उम्मेद और कलेक्टर गौरव सिंह मिरानिया के घर के बाहर पहुंचे।

रिश्तेदार के यहां चल रही थी भागवत कथा

दिनेश के चाचा के भाई मनीष सिंघानियां ने बताया कि रिश्तेदार के यहां भागवत कथा चल रही है। दिनेश को कथा में भी शामिल होना था। पूरा परिवार रविवार सुबह रवाना हुआ। रविवार को ही देर शाम जम्मू पहुंच गए थे। सोमवार को रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलवामा के बैसरन घाटी पहुंचे। वे बच्चों के साथ घूम रहे थे। दोपहर को आतंकियों ने घेरेबंदी की हमला कर दिया। पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के सामने ही उन्होंने दिनेश को गोली मारी। दिनेश को गंभीर हालत में सेना के अस्पताल ले जाया गया। उस समय तक हम सबको उम्मीद थी हमारा दिनेश बच जाएगा।

दिनेश मिरानिया और पत्नी नेहा मिरानिया की फाइल फोटो है।

दिनेश मिरानिया और पत्नी नेहा मिरानिया की फाइल फोटो है।

बच्चों को लेकर भागी, तब बची जान

नेहा मिरानिया उर्फ नेहा अग्रवाल ने ही पति की मौत की खबर रायपुर में अपने रिश्तेदारों को दी। नेहा ने रिश्तेदारों को फोन पर जो बताया उसके अनुसार… दोपहर में हम चारों बैसरन घाटी घूम रहे थे। अच्छा लोकेशन देखकर दिनेश बच्चों के साथ फोटो ले रहे थे।

वहां चारों ओर और भी कई लोग मौजूद थे, तभी घाटियों से हथियारों से लैंस आतंकी आए। पहले तो हम समझे नहीं वो कौन लोग हैं। करीब आते ही उन्होंने एकाएक हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को नाम पूछा और गोली मार दी। वो सिर्फ पुरुषों को ही निशाना बना रहे थे।

हमले के दौरान वहां चीख पुकार और भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ स्थानीय लोग सामने आए उन्होंने महिला और बच्चों को बचाया। उसी दौरान मुझे भी बच्चों के साथ भागने का मौका मिला, फिर हम वहां से सेना के कैंप में गए। जहां सभी को सुरक्षित रखा गया।

दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर है। चारों घूमने के लिए पहलगाम गए थे।

दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे की तस्वीर है। चारों घूमने के लिए पहलगाम गए थे।

मिरानिया की पत्नी को आई चोट

कारोबारी की पत्नी नेहा को चेहरे में गहरी चोट आई है। बच्चे भी जख्मी हुए हैं। नेहा के चेहरे में बारुद के छींटे पड़े हैं। मौत का मंजर देखने से सभी डरे-सहमे हैं। बच्चे तो फोन पर भी किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है।

चार भाइयों में छोटे थे दिनेश मिरानिया

दिनेश का स्टील का कारोबार है। दिनेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह परिवार के साथ समता कॉलोनी में रहते थे। एक भाई की पहले ही मौत हो गई है। उसके 2 बड़े भाई हैं। यह परिवार मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। कई साल पहले रायपुर आकर बस गया।

बेटा बेंगलुरु में पढ़ता है, छुट्टियां मनाने आया था

दिनेश का बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। पत्नी नेहा गृहिणी है। अभी छुट्टियां चल रही हैं। इसी वजह से उसने औन पत्नी ने छुट्टियों में एक साथ घूमने जाने का प्लान बनाया था, लेकिन आतंकी हमले का शिकार हो गए।

महिलाओं को बचाकर सेना कैंप ले जाते हुए स्थानीय लोग और सेना के जवान।

महिलाओं को बचाकर सेना कैंप ले जाते हुए स्थानीय लोग और सेना के जवान।

मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं।

इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।

पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में आर्मी की ड्रेस में आए दो आतंकियों ने फायरिंग की।

पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में आर्मी की ड्रेस में आए दो आतंकियों ने फायरिंग की।

हमले में 27 टूरिस्ट की मौत

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

Continue Reading
Advertisement

Trending