Connect with us

कोरबा

राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Published

on

हॉस्पिटल का निरीक्षण कर  नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों की जांच  करने सभी एसडीएम को किया निर्देशित

पीवीटीजी आवासों मे सोलर पैनल लगवाने की कार्यवाही शीघ्रता से करें पूर्णः- कलेक्टर

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने  समय सीमा की बैठक  लेकर विभागीय कामकाज एवं शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने टीएल के विभागवार लम्बित प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने राज्योत्सव की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विभागों द्वारा लगाए जाने वाले विभागीय स्टॉल, हितग्राहियों को प्रदान की जाने वाली सामग्री, चेक , सर्टिफिकेट इत्यादि की व्यवस्था भी समय पर पूर्ण करने की समझाइश दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री वसंत ने  सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग स्तर के सभी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर नर्सिंग होम एक्ट के सभी निर्धारित मानकों की संस्थान में जांच करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि  हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट की सभी क्राइटेरिया पूरी होनी आवश्यक है। जिसका हॉस्पिटल प्रबंधन को व्यवस्था करना आवश्यक है। उन्होंने इस हेतु स्वास्थ्य विभाग को सम्मिलित कर एक टीम का गठन कर हॉस्पिटल का सघन जांच करने के निर्देश दिए।  साथ ही इन संस्थानों में विगत दिनों आयुष्मान कार्ड से हुए इलाजो के मरीजों से सम्पर्क कर  उपचार का सत्यापन भी कराने निर्देशित किया। जिससे जिले में फर्जी आयुष्मान कार्ड के क्लेम पर  नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने बाल सम्प्रेक्षण गृह के निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही संस्थान का  एसडीएम व डीपीओ को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में दो माह पूर्व  डीएमएफ से स्वीकृत व अप्रारम्भ कार्यो की जानकारी तैयार करने हेतु सभी सीईओ जनपदों को निर्देशित किया, जिससे इन कार्यो को प्राथमिकता से प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने बंद हो चुकी शासकीय योजनाओं की बैंक खातों को शीघ्र ही बंद कराकर  बचत राशि शासन के खाते में जमा कराने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने रेडक्रॉस समिति को ब्लड डोनेशन वाहन उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा।
कलेक्टर ने आत्मानंद विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति उपरांत जॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची से मेरिट अभ्यर्थी को शीघ्रता से नियुक्ति प्रदान करने की बात कही। जिससे शेष शिक्षण सत्र में बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो पाए।’साथ ही युकियुक्त करण के पश्चात वर्तमान में स्कूलों में जॉइनिंग करने वाले शिक्षकों की सर्विस बुक में अवकाश का समायोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के पीवीटीजी बाहुल्य क्षेत्रों के पीवीटीजी आवासों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को दिए।


कलेक्टर ने ई -ऑफिस कार्य प्रणाली लागू करने हेतु शेष विभागीय अधिकारियों को  जल्दी से कार्यालय में ई- ऑफिस  लागू करने एवं ई ऑफिस के माध्यम से ही फाइल आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता अनुसार  कर्मचारियों को एनआईसी के माध्यम से  तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने  के लिए कहा । उन्होंने जिले में उज्ज्वला योजना के  तहत प्राप्त  लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु एसडीएम एवं खाद्य अधिकारी को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। आयुष विभाग को यथाशीघ्र पॉलिक्लिनिक में  ओपीडी के साथ साथ आईपीडी सेवा प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। इस हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों का जांच कर  निराकरण करने हेतु  अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर  अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा तन्मय खन्ना, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा का वार्षिकोत्सव-अद्वितीय-यूनिक में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Published

on

सामुहिक नृत्य में राष्ट्रभाव और प्रदेशों की संस्कृति की दिखी महक
शिक्षा के साथ प्रतिभा विकास के लिए वार्षिकोत्सव से बच्चों को मिलता है मंच-एसपी विजय कुमार पाण्डेय


कोरबा/मड़वारानी।
24 दिसम्बर को संध्या 5.00 बजे जिले का सर्वोत्कृष्ट 07 स्टार रैकिंग अवार्डेड सीबीएसई अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों एवं दर्शकों का ऐसा मनमोहा कि कार्यक्रम में तीन घंटे तक दर्शक दीर्घा खचाखच भरा था।


वार्षिकोत्सव में जांजगीर-चाम्पा के पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय कुमार पाण्डेय कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले ही पहुंच गए थे और पहले विद्यालय और परिसर में विकसित आक्सीजोन/गार्डन का निरीक्षण किया। बंजर जमीन में स्वर्ग उतारने के लिए श्री पाण्डेय ने लायन राजकुमार अग्रवाल एवं लायन सदस्यों की जमकर तारीप की। सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लासेस देखकर भी प्रभावित हुए। कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बच्चों, अभिभावकों एवं दर्शक दीर्घा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, बौद्धिक विकास जरूरी है और वार्षिकोत्सव से बच्चों को प्रतिभा विकास के लिए एक बड़ा मंच मिलता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त विद्यालय का लाभ उठाएं और अच्छे से पढ़-लिख कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन करें।
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में देश के जानेमाने समाजसेवी एवं द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स एमडी 3233 के मल्टीपल काऊंसिल चेयरमेन पीएमजेएफ लायन मनीष शाह विशेष रुप से उपस्थित हुए और बच्चों को टिप्स देने के साथ कहा कि शिक्षा का यह प्रकल्प हजारों ग्रामीण बच्चों का भविष्य संवारने के लिए एक आधार स्तंभ साबित हो रहा है। यह विद्यालय लायनिज्म का एक अद्भूत उदाहरण है।
गेस्ट आफ ऑनर के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल ने कहा कि लायन राजकुमार अग्रवाल वे व्यक्तित्व हैं, जो ठान लेते हैं, पूरा करके दिखाते हैं। इस विशाल प्रांगण में बच्चों का विशाल समूह स्वर्णीम भविष्य की ओर ईशारा करते दिख रहे हैं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति में उनका प्रयास दिखता है। प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी ने कहा कि बच्चों की अद्भूत प्रतिभा देख कर वे प्रभावित हैं। शिक्षा के लिए इस तरह का बेहतर वातावरण देना कोई कम बड़ी बात नहीं है। द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पवन मलिक ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को विद्यालय प्रबंधन उच्च शिक्षा के लिए भी सहयोग कर रहा है, इसलिए प्यारे बच्चों! खूब पढ़ाई करो और उच्च शिक्षा के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम को पीडिजी एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा, एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी, रिजन चेयरमेन लायन कैलाश गुप्ता, जोन चेयरमेन एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्र्रवाल ने संबोधित करते हुए विद्यालय की नींव से लेकर 8 साल के विकास से परिचित कराया और कहा कि ग्रामीण बच्चों की प्रतिभाओं को प्रदेश और देश तक पहुंचाने के लिए हमारे अध्यापकगण कड़ी मेहनत करते हैं, इसी का प्रतिफल है कि कम समय में ही हमारे बच्चे 10वीं, 12वीं बोर्ड में टॉप टेन में स्थान हासिल कर रहे हैं, स्पोर्ट्स में देश और प्रदेश में कई गोल्डमेडल हासिल किए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यालय की अलग पहचान है। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन प्रतियोगिता में हमारा विद्यालय पूरे जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया और 5 स्टार रैकिंग प्राप्त हुई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शोमा सोनी ने विद्यालय की एक्टीविटिस के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया और राजगीत अरपा पैरी… गा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सामूहिक नृत्य एवं गीत से बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। घंटों तक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरी और अपने नृत्य संगीत से राष्ट्रभाव जागृत करते हुए छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृृतिक महक को उजागर किया और गणेश वंदना से आध्यात्मिक भाव से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कई लायन दिग्गज, अभिभावक, गणमान्य नागरिक, बच्चे एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता एवं प्रतिभाओं का सम्मान

एक पखवाड़े तक चले नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता पुलिस लाईन को एसपी विजय कुमार पाण्डेय सहित अतिथियों ने 11 हजार का नकद पुरूस्कार, शिल्ड देकर सम्मानित किया, वहीं रनरअप रही सकरेली टीम को 5100 का नकद पुरूस्कार सहित रनरअप का शिल्ड प्रदान किया। विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभाओं से आकर्षित करने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विद्यालयीन टीम को भी सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने लगाए पौधे

कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित अतिथियों ने जांजगीर-चाम्पा एसपी विजय कुमार पाण्डेय, गेस्ट ऑफ ऑनर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन रिपुसदन पुसरी, वीडिजी द्वितीय लायन पवन मलिक, विद्यालय के चेयरमेन एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल, पीडिजी लायन बसंत मिश्रा, लायन राजेन्द्र तिवारी, प्राचार्या श्रीमती शोमा सोनी सहित सभी अतिथियों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आक्सीजोन देखकर अतिथि काफी प्रभावित हुए।

अतिथियों का स्वागत फूल एवं तिलक से


मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा एसपी विजय कुमार पाण्डेय को बच्चों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर


राजगीत का सभी ने खड़े होकर सम्मान दिया


अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मान


बच्चों ने स्ट्रूमेंट ऐसी धून बजाई कि परिसर रोमांचित हो उठा और तालियां बज उठीं

बच्चों के सामूहिक सांस्कृतिक प्रदर्शन से राष्ट्रभाव का जागरण, राज्यों की सांस्कृतिक झलक

अतिथियों ने विद्यालय का किया निरीक्षण:सुविधाओं की प्रशंसा


मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा एसपी विजय कुमार पाण्डेय को विद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने निरीक्षण कराया। स्मार्ट क्लासेस एवं विद्यालय में उपलब्ध संसाधन देखकर एसपी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने प्रबंधन द्वारा विकसित किए गए ऑक्सीजोन, गार्डन देखकर कहा-यहां तो स्वर्ग सा नजारा है। उन्होंने विशाल खेल का मैदान और विद्यालय का विशाल प्रांगण एवं विज्ञान गार्डन देखकर रोमांचित हुए।


विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनकी प्रतिभा विकास में सहयोग करने वाले अभिभावकों का भी सम्मान किया।

Continue Reading

कोरबा

राष्ट्रीय पेसा दिवस पर ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन

Published

on

विकसित भारत जी-राम-जी एवं पेसा अधिनियम रहे मुख्य विषय

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जारी किए थे आदेश, नवीन योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण

कोरबा। राष्ट्रीय पेसा दिवस के अवसर पर 24 दिसंबर (बुधवार) को जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया। इस संबंध में कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा आदेश जारी किए गए थे। कोरबा जिला पेसा अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण आयोजित विशेष ग्रामसभाओं में पेसा अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

ज़िलें की ग्राम पंचायतो के पेसा ग्रामो में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पेसा अधिनियम अंतर्गत विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई।

विशेष ग्राम सभा में पेसा अधिनियम और पेसा नियमों के बारे में नागरिको को जागरूक करने हेतु विभिन्न विडियो, पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर, दिवाल, लेखन, संदेष और अन्य सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी सामाग्री के माध्यम से पेसा के प्रावधानो के बारे मे जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया। राजस्व, आबकारी, वन, पुलिस, खनन एवं अन्य विकासखंड स्तरीय विभाग के जिला और ब्लाॅक स्तर के अधिकारियो के लिए पेसा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्रामसभा के माध्यम से पेसा नियम के तहत् जागरूकता हेतु चलचित्र एवं अन्य माध्यम से ग्रामीणो को जानकारी दिया गया।
अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत राज व्यवस्था के विस्तार विषय पर चर्चा परिचर्चा हुई। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि यह अधिनियम 1996 में भारत सरकार द्वारा बनाया गया था । छत्तीसगढ़ में इसे अगस्त 2022 में लागू किया गया है।
इसके द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के परंपरा, संस्कृति, रीतिरिवाज, पुजा पद्धति, रुढ़ियाँ इत्यादि का संरक्षण करते हुए इन क्षेत्रों के खनिज एवं प्राकृतिक संसाधनो पर इनके सहमति के पश्चात् ही इनके दोहन का प्रावधान है इत्यादि के संबंध में चर्चा की गई। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पंचायतो के उक्त ग्रामसभा के माध्यम से किया जाने का निर्णय भी पारित किया गया।
विशेष ग्रामसभाओं में नवीन एवं महत्वाकांक्षी योजना “विकसित भारत जी-राम-जी (विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण) अधिनियम, 2025” के प्रमुख बिंदुओं एवं समेकित कार्ययोजना से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

क्या है विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम,2025

यह अधिनियम राष्ट्रीय विजन के अनुरूप समृद्ध एवं सशक्त ग्रामीण भारत के निर्माण के उद्देश्य से लागू किया गया है। इसके तहत अकुशल शारीरिक श्रम करने के इच्छुक प्रत्येक ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 125 दिनों के मजदूरी-रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान की जाएगी।

अब 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित
जी-राम-जी अधिनियम के तहत पहले निर्धारित 100 दिनों की जगह अब 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है, जिससे ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होगी और आजीविका सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी।

विकसित भारत की जरूरतों के अनुरूप कार्य
अधिनियम के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना का हिस्सा होंगे। इनमें जल सुरक्षा, मूलभूत ढांचा, आजीविका आधारित अवसंरचनाएं तथा जलवायु परिवर्तन एवं प्रतिकूल मौसमी घटनाओं से बचाव से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

तकनीक आधारित कार्ययोजना
जी-राम-जी के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित पंचायत की रूपरेखा के अनुसार योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिन्हें पीएम गतिशक्ति एवं राष्ट्रीय स्थानिक योजना प्रणालियों से जोड़ा जाएगा। पंचायतों की भौगोलिक स्थिति, नगरीकरण की दिशा एवं स्थानीय विकास आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण किया जाएगा।

खेती के समय खेती को प्राथमिकता
बुवाई एवं कटाई के व्यस्त समय में कृषि श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को एक वित्तीय वर्ष में 60 दिनों की अवधि अधिसूचित करने की छूट दी गई है, जिससे किसानों को समय पर पर्याप्त श्रम उपलब्ध हो सके।

कार्य न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता
यदि किसी ग्रामीण परिवार को मांग के बाद निर्धारित समय-सीमा में कार्य उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा, जिससे श्रमिकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

पंचायती राज व्यवस्था होगी और सशक्त
जी-राम-जी अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत प्राथमिक कार्यान्वयन इकाई होगी। श्रमिकों का पंजीकरण, रोजगार कार्ड जारी करना तथा कम से कम 50 प्रतिशत कार्यों का निष्पादन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाएगा। ग्रामसभाएं नियमित सामाजिक अंकेक्षण करेंगी, जबकि जनपद एवं जिला पंचायतें योजना के समेकन, पर्यवेक्षण एवं निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगी।

तकनीक से पारदर्शिता और जवाबदेही
नवीन अधिनियम के अंतर्गत बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण, स्पेसेटियल टेक्नोलॉजी आधारित योजना, मोबाइल डैशबोर्ड से निगरानी एवं साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण जैसी तकनीकी व्यवस्थाओं के माध्यम से पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सामाजिक अंकेक्षण तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
विशेष ग्राम सभा में ग्राम सभा अध्यक्ष, सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Continue Reading

कोरबा

परिवार चौपाल से बदलेगा सामाजिक व्यवहार, स्वास्थ्य–पोषण को मिलेगी नई दिशा

Published

on

‘परिवार चौपाल’ अभिनव पहल के लिए जिला पंचायत में दिया गया प्रशिक्षण

कोरबा। जिले में समुदाय आधारित स्वास्थ्य, पोषण एवं लैंगिक समानता को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव पहल ‘परिवार चौपाल’ की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर भोजन, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी प्रथाओं को मजबूत करना तथा लैंगिक समावेशन को प्रभावी ढंग से लागू करना है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में महिला स्व सहायता समूहों एवं बिहान कैडर के सदस्यों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को खेल-आधारित गतिविधियों, सहभागितामूलक अभ्यासों एवं संवादात्मक सत्रों के माध्यम से परिवार चौपाल की अवधारणा से अवगत कराया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य परिवारों के बीच संवाद को बढ़ाना,आपसी समझ विकसित करना तथा सकारात्मक सामाजिक व्यवहार परिवर्तन को प्रोत्साहित करना रहा।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने कहा कि,परिवार चौपाल जमीनी स्तर पर सामाजिक बदलाव लाने का प्रभावी माध्यम है। समुदाय में स्वास्थ्य, पोषण और लैंगिक समानता को लेकर स्थायी परिवर्तन लाने में बिहान कैडर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कैडर सदस्यों से इस पहल को पूरी प्रतिबद्धता के साथ समुदाय में लागू करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक अनुराग जैन द्वारा परिवार चौपाल एवं जेंडर इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म विषय पर सत्र का सफल संचालन किया गया। उन्होंने लैंगिक समानता को संस्थागत रूप से सुदृढ़ करने तथा निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तार से जानकारी दी।

Continue Reading
Advertisement

Trending