कोरबा /दर्री। बाल दिवस के अवसर पर एचटीपीपी दर्री स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विविध प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें भैया-बहनों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
प्राथमिक विभाग में अरुण-उदय से कक्षा द्वितीय के बच्चों में फुग्गा दौड़ में प्रथम-सलोनी, द्वितीय-विनीता, जूता दौड़ में नमन-प्रथम, सुमन-द्वितीय, मेढक दौड़ में सलोनी-प्रथम ,गायत्री -द्वितीय, भैया में शौर्य-प्रथम, वेधांश-द्वितीय, जूता दौड़ (बहन) में गायत्री-प्रथम, भूमि-द्वितीय,दौड़ में विकास-प्रथम, बिस्कुट दौड़ में शिवांगी-प्रथम और रूही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय से पंचम में मेढक दौड़ में सुमन, जूता दौड़ में वर्षा कंवर प्रथम रही। माध्यमिक विभाग से चम्मच दौड़ (भैया) में खिलेश-प्रथम, अखिल-द्वितीय, चम्मच दौड़ (बहन)आशी-प्रथम, प्रियंका-द्वितीय, बोरा दौड़ (भैया) निहाल-प्रथम,आयुष-द्वितीय, सुई धागा दौड़ (भैया) प्रदीप- प्रथम, हिमसागर-द्वितीय, बहनों में रीना-प्रथम, चंद्रकला-द्वितीय, जूता दौड़ (भैया) प्रतीक-प्रथम, धनराज-द्वितीय, बहनों में काव्या प्रथम, अनन्या द्वितीय, तीन टांग दौड़ बहनों में ज्योति प्रियंका प्रथम, प्रेक्षा मोनिका द्वितीय, भैया में प्रदीप पृथ्वी प्रथम, विवेक शशांक द्वितीय, कुर्सी दौड़ में प्रियंका प्रथम, ज्योति द्वितीय भैया में अखिल प्रथम और हिमसागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल से तीन टांग दौड़ में आकाश लोकेश प्रथम, सत्यप्रकाश पवन द्वितीय, बहनों में खुशी अंजू प्रथम, डिम्पल दिशा द्वितीय, चम्मच दौड़ में पवन प्रथम, सत्यप्रकाश बहनों माही प्रथम, मुस्कान द्वितीय सुई धागा दौड़ में पवन और खुशी प्रथम, सत्यप्रकाश और माही द्वितीय,बोरा दौड़ मे पवन,खुशी प्रथम, सत्यप्रकाश द्वितीय,कुर्सी दौड़ में जय प्रथम, सत्यप्रकाश द्वितीय बहनों में रिया प्रथम एवं कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने क्रिकेट का मजा लिया। इस अवसर पर भैया बहनों को चॉकलेट वितरित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति सुषमा बारस्कर ने बाल दिवस पर अनंत शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी आचार्यगण की सहभागिता रही।
विद्यालय में हुआ विद्यार्थियों का नि:शुल्क कान एवं नेत्र जांच सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में ऑप्टिकल एवं ऑडियो सेंटर साडा द्वारा 2 दिवसीय नि:शुल्क कान एवं जांच शिविर लगाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं आचार्यगणों के नेत्र एवं कान की जांच सफलतापूर्वक की गई।
कोरबा। मानिकपुर माइंस विस्तार परियोजना के नाम पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पुनर्वास एवं मुआवजा नीति की खुली अवहेलना अब सामने आ चुकी है। भिलाईखुर्द क्रमांक–1 के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि एसईसीएल प्रबंधन जानबूझकर वर्ष 2023 के पुराने सर्वे को आधार बनाकर मकानों और परिवारों की गणना कर रहा है, जबकि 2023 के बाद बड़ी संख्या में मकानों का वैध निर्माण, विस्तार एवं नवीनीकरण पारिवारिक आवश्यकताओं के अनुसार किया गया है। पुराने सर्वे के आधार पर आंकलन कर सैकड़ों वास्तविक पात्र परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास से वंचित करने की साजिश की जा रही है।
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को हल्के में लेने के बजाय जयसिंह अग्रवाल ने तत्काल केंद्रीय कोयला मंत्री को पत्र लिखकर एसईसीएल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और मांग की कि पुनर्वास नीति को बिना भेदभाव, बिना दबाव और वर्तमान जमीनी स्थिति के अनुसार लागू किया जाए।
इसके बाद जयसिंह अग्रवाल स्वयं भिलाईखुर्द गांव पहुंचे, जहां 300 से अधिक ग्रामीणों की मौजूदगी में जनसभा हुई। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि एसईसीएल की मनमानी नहीं रुकी, तो उन्हें अपने हक के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
सभा को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने दो टूक शब्दों में कहा— “विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुनर्वास कोई एहसान नहीं, यह प्रभावितों का अधिकार है। यदि एसईसीएल ने अन्याय बंद नहीं किया, तो यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि पुराने सर्वे के आधार पर फैसला लेना पूरी तरह असंवैधानिक और अमानवीय है तथा हर उस परिवार को पुनर्वास और मुआवजा मिलना चाहिए, जो वर्तमान में वास्तविक रूप से प्रभावित है। जयसिंह अग्रवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे हर हाल में, हर मंच पर, हर संघर्ष में उनके साथ खड़े रहेंगे और किसी भी कीमत पर उनके अधिकारों से समझौता नहीं होने देंगे।
यह एक बार फिर साबित हुआ है कि जयसिंह अग्रवाल केवल पदों की राजनीति करने वाले नेता नहीं, बल्कि पीड़ितों की आवाज, गरीबों के सच्चे साथी और जनसंघर्ष के मजबूत स्तंभ हैं। उनके नेतृत्व में भिलाईखुर्द के ग्रामीणों को न्याय मिलने की उम्मीद और हौसला दोनों मिला है।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि जयसिंह अग्रवाल उनके साथ हैं, तो उन्हें अन्याय से लड़ने का डर नहीं है।
कोरबा। कोरबा जिले के मुड़ा पार स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोमवार को शाम 7:00 बजे समय से पहले ही बंद मिला। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण केंद्र में ताला लगा हुआ था, जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे निर्धारित समय के भीतर इलाज की उम्मीद लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, लेकिन शाम 7:00 बजे केंद्र बंद मिला। स्टाफ के नदारद रहने से मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ा। महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार स्टाफ समय पर उपस्थित नहीं रहता। लोगों ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और केंद्र की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और लोगों को बुनियादी सुविधा का लाभ मिल सके।
कोरबा। नगर निगम ने 84 बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करते हुए जमा नहीं करने पर संपत्ति कुर्की की चेतावनी दी है। कई लोगों का 4 से 7 लाख टैक्स बकाया है। नोटिस जारी करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कम टैक्स वसूली पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद संपत्ति कर, जल कर, मकान और दुकान किराया समेत अन्य कर जमा नहीं करने वालों का नाम सार्वजनिक किया है। टैक्स जमा नहीं होने पर निगम को नुकसान भी हो रहा है। अभी नगर निगम टैक्स वसूली के लिए वार्डों में शिविर भी आयोजित कर रहा है।
इस साल 144 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। इसमें करीब 45 प्रतिशत की वसूली हो पाई है। आयुक्त ने निगम के ठेकेदारों को टेंडर भरने से अयोग्य घोषित करने कहा है। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिनका टैक्स बकाया है। सबसे अधिक बकाया वालों में रामभगत मित्तल का 3 लाख 35 हजार 347, मोहनलाल अग्रवाल का 7 लाख 31 हजार 624, शकुंतला देवी का 3 लाख 92 हजार, शिवकुमार अग्रवाल और गोपाल प्रसाद अग्रवाल का 4 लाख 91207, बलविंदर सिंह का 3 लाख 70 हजार, विनय शंकर द्विवेदी का 1 लाख 22 हजार 574, राजकुमार मोदी का 1 लाख 29101 रुपए बकाया है। 50 हजार से अधिक बकाया वालों को पहले नोटिस जारी किया है।