Connect with us

कोरबा

सांसद ज्योत्सना महंत की निधि से स्वीकृत डड़सेना सामाजिक भवन हेतु किचन शेड का भूमि पूजन

Published

on


समाज को एकजुट करने सबसे पहले भवन जरूरी-प्रशांत मिश्रा

कोरबा/ पाली। क्षेत्रीय डड़सेना सामाजिक भवन पाली परिसर में प्रशांत मिश्रा सांसद प्रतिनिधि , सरपंच केराझरिया सत्य नारायण पैकरा, रामगोपाल डिक्सेना सर्व वर्गीय जिलाध्यक्ष कोरबा, पूर्व डड़सेना क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण डिक्सेना, क्षेत्रीय डड़सेना समाज के अध्यक्ष बृज मोहन डिक्सेना की उपस्थिति मे छह लाख पचास हजार रूपए सांसद मद से स्वीकृत राशि का भूमि पूजन किया गया।
सभी अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्र बाहु की पूजा अर्चना की गई। सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने कहा कि समाज को एकजुट बनाने के लिए सबसे पहले जगह की जरूरत पड़ती है। हमें जो जगह मिली है, इसके लिए संजोना बहुत कठिन है।भवन दिनों दिन विस्तार होते जा रहा है। हम समाज के नाम से जाने जाते हैं। अपने नाम के बाद सरनेम से जाना जाता है। समाज की जो रीति, रिवाज है, नई पीढ़ी को बताने के लिए बताना जरूरी है। आगे आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए इस भवन में मिलेगा। समाज में सभी पार्टी के लोग बैठते हंै। पहले समाज उसके बाद पार्टी । सभी लोगों की सोच है कि कौन समाज किस पार्टी को सहयोग करता है। मोबाइल से बचाने के लिए अच्छे संस्कार होना चाहिए। अच्छी पढ़ाई तो है ,परंतु समाज से बहुत दूर हो जाने से कुछ नहीं होगा । 17/18 साल के बाद माता,पिता को नजदीक रहते हुए अच्छे संस्कार देनी चाहिए। जो बच्चा अपने पूर्वज, के बारे में अच्छी जानकारी रखता हो वह संस्कारवान होता है। पूजा पाठ में भी जायसवाल समाज आगे रहता है। केराझरिया सरपंच ने सभी समाजों को जमीन दी है। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देवें। हमारी अंतिम कोशिश खुशी होती है। मनुष्य अंत में खुशी खोजता है। आपके पास करोडों ़ हंै और खुशी नहीं तो सब बेकार हंै। आपके साथ बच्चे साथ में भोजन खाते हंै ,तो बहुत खुशी है। सभी जीव जंतु सूर्य डूबने के बाद घर वापस आते हैं , मनुष्य ऐसा प्राणी है जो रात्रि को घर से बाहर निकलता है। हम तो परिवार के बीच रहते हैं। हम सौ प्रतिशत जी रहे हैं। सौ प्रतिशत आध्यात्मिक जीवन के लिए जरूरी है। जब तक शरीर साथ है, तो सभी ठीक है। परिवार के साथ-साथ ,भगवान के लिए भी समय देना चाहिए। रामगोपाल डिक्सेना ने कहा कि हमारा समाज दिनों दिन उन्नति की ओर बढ़ रहा है। हमारा समाज शिक्षित होने के साथ-साथ लोग जागृत भी हो रहे हैं। समाज में सभी पार्टी के लोग रहते है। समाज को नेताओं की जरूरत एवं नेताओं को समाज की जरूरत होती है।
सरपंच सत्य नारायण पैकरा ने कहा -समाज के बीच में आने मौका मिला है। डड़सेना समाज दिनों दिन आगे बढ़ते रहे। हमारे समाज को मंै स्वयं जायसवाल- डड़सेना समाज की उदाहरण देता है। सभी लोग एकजुट होकर कार्य करते हंै। कार्य करने का तरीका, सहयोग करने का तरीका बहुत बढिय़ा है। समाज का अथक सहयोग मिल रहा है और आगे भी मिलेगा, ऐसी अपेक्षा है। मैं जिंदगी भर मैं समाज का ऋणी रहूंगा। ब्रिज लाल डिक्सेना, लक्ष्मण डिक्सेना ने भी कार्यक्रम को संबोंधित किया। कार्यक्रम में देव कुमार, तीरिथ डिक्सेना वकील, चमेली सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत पटेल, अमित भदौरिया , देव कुमार जायसवाल, द्वारिका प्रसाद, जगदीश डिक्सेना, ओम प्रकाश डिक्सेना , शिवशंकर जायसवाल,मधुलता जायसवाल,दीपक जायसवाल पार्षद, पुनीराम जायसवाल पटेल, सोनू,नरेंद्र जायसवाल, घनश्याम कुमार, रामरतन जायसवाल, हरि राम,कार्तिक,चंद्रशेखर, नद लाल,कीर्ति कुमार, राम कृष्ण विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, नरेश,हरगोविंद डिक्सेना दिलीप , मोहन,महावीर,मदन जायसवाल, जवाहर जायसवाल, बाला राम जायसवाल, गिरिजा शंकर, सुनील ,लक्ष्मी जायसवाल, रामकथा जायसवाल, शिव जायसवाल, मंच संचालन सुनील जायसवाल ने किया आभार प्रदर्शन अध्यक्ष ब्रिजलाल डिक्सेना ने किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिसमस की दी बधाई

Published

on

कोरबा:- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिसमस के मौके पर कोरबा व छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्होने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारा के साथ रहने की सीख दी है। प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व हैं। यह पर्व धार्मिक मायनो के साथ सांस्कृतिक व भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व माना जाता हैं।

Continue Reading

कोरबा

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम राम कंवर प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के संयोजक बने,राजेश यादव सह-संयोजक

Published

on

मितानिन भवन कटघोरा में की गई घोषणा:विमला कंवर जिलाध्यक्ष बनीं

कोरबा/ कटघोरा। कटघोरा प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ छत्तीसगढ़ का जिला इकाई का गठन कटघोरा मितानिन भवन में किया गया। जिसमें पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को संयोजक, राजेश यादव को सह संयोजक व जिलाध्यक्ष विमला कंवर को बनाया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत गीत से शिवपाल ने किया। कोरबा जिला के पांचो ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के मितानिन भवन में करतला,कोरबा,पोड़ी-उपरोड़ा,पाली,तथा कटघोरा ब्लॉक के मितानिन,मितानिन प्रशिक्षिका, ब्लॉक समन्वयक,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, हेल्प डेस्क प्रभारी की उपस्थिति में जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ननकी राम कंवर पूर्व गृहमंत्री को संयोजक, राजेश यादव को सह-संयोजक तथा विमला कंवर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
नियुक्ति पश्चात ननकीराम कंवर ने मितानिनों को निष्ठापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा-सेवा का फल मीठा होता है।सह संयोजक राजेश यादव ने कहा -मितानिनों का कार्य देव तुल्य है।दिनेश गर्ग ने भी अपना वक्तव्य दिया।
चुनाव प्रक्रिया को प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर संभाग प्रभारी महरण पटेल ने संपन्न करायी, जिन्होंने सम्पूर्ण प्रकिया को पूरा किया। जिनके मार्गदर्शन से टीम की घोषणा की गई। अध्यक्ष-विमला कंवर, उपाध्यक्ष -गायत्री विश्वकर्मा पाली, विद्या महंत, सचिव दुर्गा आयाम पोंडी उपरोड़ा, सहसचिव क्रांति भोई पाली, अमीषा पटेल कटघोरा, कोषाध्यक्ष युवराज कोरबा,मीडिया प्रभारी द्वारका प्रसाद ध्रुव, शिवखरे कोरबा, विजया साहू, सरिता कंवर पाली,संगठन मंत्री डाली यादव कटघोरा,जमोत्री श्याम पाली, रूपा पोंडी पूजा मिश्रा कटघोरा, कार्यकारिणी सदस्य सभी विकास खण्ड के हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर, आशा डाहिरे कटघोरा एम टी शरद डिक्सेना पाली,प्रवक्ता रुक्मणी यादव सलाहकार सभी विकास खण्ड के बी सी एस पी एस एवं ए सी, विजय कश्यप,सुनीता कंवर,राधेश्याम एसपीएस,ओमप्रकाश डिक्सेना, लीला पील्ले एसपीएस,कृष्ण सोनवानीरामकिशोर,शिव एसपीएस कृपा लता एस पी एस, द्वारका प्रसाद ध्रुव,मनहरण पटेल, कौशल्या पाटनवार एसपीएस,शिव खरे,रुस्तम अली,गेंद बाई एसपीएस विजया साहू संगीता राठौर, विजयलक्ष्मी तंवर, मीरा कंवर , सरस्वती महंत दीपा कंवर, संजू दीवान,आंचल डिक्सेना कुंजिका सोनवानी, दुर्गा धन सिंह मार्को, गणेशराम, प्रेम कुमारी, कलावती,शिव कुमारी, दुर्गावती,सरस्वती श्रोते, ममता सेन, इंद्रपाल ,कुसुम देवी अमिलकुमारी, जितेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण दास,सावित्री खिलसिता, शिवपाल निषाद,तारा राजवाड़े, लीलावती, लक्ष्मी मरकाम, नीतू श्याम, मुकेश यादव, शिव महंत, कचरा बाई,प्रीत राम ,सरिता कंवर, जमोत्री राठौर,बेबी कँवर, मंजू कँवर, पूर्णिमा महंत, कमलेश लहरे,अनीता यादव, देव कुमारी ,सुनीता निर्मलकर, सुहाना महंत, संध्या, अन्नू नेटी, अनीता कँवर, तीज पटेल, दुबराज यादव,कल्याणी जगत, ममता चौहान, विमला कंवर, अमृत कंवर, कौशल्या यादव,रेखा पटेल ,संगीता कंवर, राम कुमारी, नम्रता राठौर, संगीता राठौर पदमा कौशिक, पदमा महंत,उज्जवल , रश्मि दास, जूलेदा बी,बालकुमारी जलबाई, कमला धीवर, कमला कंवर,बृहस्पति कैवर्त,अर्चना साहू, मंथन कंवर, मनोहर कँवर, उमा पटेल, शारदा राठौर, सुनील, सत्या बाई, सरस्वती सारथी, सरिता कहरा,जया यादव, जागेश्वरी बघेल आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। मंच संचालन कृष्णा सोनवानी ने किया। आभार व्यक्त युवराज सिंह ने किया।

Continue Reading

कोरबा

मैं एक अधूरी दीर्घ कविता, प्रलेस द्वारा प्रो जय प्रकाश का किया गया सम्मान

Published

on

महान चित्रकार रजा हैदर फाउंडेशन ने लिखवा दी ग मा मुक्तिबोध की जीवनी – प्रो जय प्रकाश

कोरबा। 60 साल पहले गजानन माधव मुक्तिबोध हिंदी के एक एक कालजई कवि का निधन हुआ और 2024 में उनकी जीवनी में एक अधूरी दीर्घ कविता के रचयिता प्रोफेसर जयप्रकाश का सम्मान समारोह विगत दिवस प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में तिलक भवन, प्रेस क्लब में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर जयप्रकाश ने अपने उद्बोधन में विस्तार से अपने द्वारा लिखी वृहद जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा मुक्तिबोध एक विलक्षण कवि थे, वह अपनी कविताएं बार-बार लिखा करते थे, बार-बार ड्राफ्ट तैयार किया करते थे। इस तरह उनकी हर कविता एक तरह से अधूरी कविता है …। मुझे 2016 में महान चित्रकार राजा हैदर फाउंडेशन द्वारा गजानन माधव मुक्तिबोध की जीवनी लिखने का अवसर फैलो के रूप में दिया था। प्रोफेसर जयप्रकाश ने अपने संबोधन में आगे बताया कि चित्रकार रजा हैदर की पेंटिंग्स विश्व में बेशकीमती रही है उनके निधन के बाद करोड़ों रुपए का जो ट्रस्ट बना उसके ट्रस्टी कवि अशोक वाजपेई ने देश के अनेक महत्वपूर्ण लेखकों की जीवनी लिखने के लिए फेलो राजा फाउंडेशन से जारी की मुझे यह सौभाग्य मिला कि मैं मुक्तिबोध की जीवनी को अंतत लिख सका। जिसे प्रतिष्ठित सेतु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर संपादक लोक सदन एवं प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र रोहरा के नवीनतम उपन्यास एक लड़का एक लड़की का विमोचन संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रोफेसर जयप्रकाश के साथ वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा कमलेश यादव, कामेश्वर पांडे, श्याम बिहारी सिंह बनाफर मंच पर रहे।
प्रोफेसर जयप्रकाश के सम्मान समारोह और व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने कहा – मुक्तिबोध हमारे छत्तीसगढ़ में अंतिम समय में रहे, उन्होंने राजनांदगांव में अनेक कविताएं लिखी यही अध्यापन का‌ कार्य आप करते रहे। श्रीकांत वर्मा हरिशंकर परसाई और मुक्तिबोध हमारे छत्तीसगढ़ के ऐसे साहित्यकार रहे जिन्होंने साहित्य को एक दिशा प्रदान की है यह गर्व का विषय है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा यह सौभाग्य का विषय है कि इस प्रेस क्लब भवन में अभी तक सामाजिक राजनीतिक गोष्ठियां कॉन्फ्रेंस होती रही है मगर आज एक महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन किया गया है, मुक्तिबोध की संदर्भ में प्रोफेसर जयप्रकाश में जो महत्वपूर्ण लेखन किया है उसके संदर्भ में आप को जानकारी देंगे जिससे बुद्धिजीवी वर्ग को नई दिशा और जानकारी मिलेगी ऐसी में आशा करता हूं।
इस अवसर पर कामेश्वर पांडेय ने बताया कि कवि मुक्तिबोध पर प्रोफेसर जयप्रकाश ने 1300‌‌ पृष्ठ से अधिक की वृहद काय जीवनी लिखने का महत्ती कार्य किया है जिसमें उन्होंने मुक्तिबोध के संपूर्ण जीवन को बड़ी बारीकी से रेखांकित किया है। उन्होंने बताया कि मुक्तिबोध का जीवन कितना संघर्ष पूर्ण था उनकी साहित्य साधना पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कवि भास्कर चौधरी सूरज प्रकाश राठौड़, अरविंद पाण्डेय, दिलीप अग्रवाल अध्यक्ष साहित्य भवन सहित विशाल सक्सेना कमल सर विद्या रेनू जायसवाल ई जयंत, विनोद सिन्हा विपेंद्र कुमार साहू, जय , लक्ष्मी राठौर श्रीमती जय प्रकाश, श्रीमती शालिनी रोहरा आदि उपस्थित थे। उक्तशय की जानकारी एक विज्ञप्ति में अरविंद पांडे सचिव प्रगतिशील लेखक संघ ने दी।

Continue Reading
Advertisement

Trending