Connect with us

बाँकी मोगरा

तालाब के पास मृत अवस्था में मिला 35 वर्षीय लापता युवक का शव….। बाकी मोंगरा

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाकी मोंगरा :– ग्राम पंचायत अरदा के लालपुर बस्ती में रहने वाले अनंत राम कुमार पिता बृजलाल गोंड उम्र 35 वर्ष, जो पिछले कुछ दिनों से लापता था उसका मृत शव जामचूवा बाजार के पीछे स्थित तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिला। शव मिलने की खबर से क्षेत्र के निवासियों का भीड़ इकट्ठा होने लगा और मृतक की पहचान के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सरपंच, कोटवार, स्थानीय थाना और उनके परिजन को सूचना दी गई।

सूचना के बाद थाना बाँकी मोगरा से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच स्नेह सिंह तंवर की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पंचनामा के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजन के बताए अनुसार मृतक मानसिक रोगी था। अक्सर वह इसी तरह कही निकल जाया करता था, पर परिजन द्वारा खोजबीन कर वापस ले आया करते थे, एक बार परिजनों ने थाना में गुम इंसान की सूचना भी दर्ज कराई थी, पर उस समय भी कुछ दिन बाद अनंत पाल घर वापस आ गया था।

फिलहाल मामले पर मर्ग कायम कर जाँच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाँकी मोगरा

बाँकी ढेलवाडी मुख्य मार्ग पर बॉलरों सवार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक…देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोंगरा :- इन दिनों मानो जैसे बाँकी मोगरा क्षेत्र को नजर सी लग गई है, आए दिन बड़े बड़े घटनाएं घटित होते देखी जा सकती है साथ ही इससे भी बड़े बड़े वारदातों को अंजाम दिया जाने का खबर सुर्खियों पर रहती है।

इसी तरह आज दिनांक 17/01/26 को बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँकी ढेलवाडीह मुख्य मार्ग पर आज एक एक्सीडेंट का हादसा हुआ जिसमें एक बॉलरों ने बाइक सवार युवक पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी अनुसार विपरीत दिशा से आती एक बोलोरो क्रमांक CG–12–BC–7697 चालक गणेश राम पटेल पिता बालक राम पटेल उम्र 55 वर्ष ढेलवाडीह निवासी बताया जा रहा है, जिसने बाईक क्रमांक CG–13–X–1289 जिसपर जयपाल दास निवासी झाबु नवागांव दर्री सवार था उसको जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोर की थी कि बाईक सवार जयपाल दास गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हो गया जिसकी जानकारी राहगीरों ने तुरंत थाना बाँकी मोंगरा एवं 112 को दी तत्काल पुलिस विभाग और 112 मौके पर पहुँच बाईक सवार को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा दिया जहां उसकी उपचार की जा रही है, और स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Continue Reading

कोरबा

स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने जागरूक किया

Published

on

कोरबा/बांकीमोंगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप मंडल कोरबा के द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। युवा दिवस का यह कार्यक्रम बांकीमोंगरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में युवा उत्कर्ष कार्यक्रम के तहत किया गया।

जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख गायत्री परिवार दिया छत्तीसगढ़ विस्तारक सविता साहू ने विद्यालय के छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती उस महान युवा सन्यासी, मातृभूमि के उपासक कर्मयोगी की जन्म जयंती है जिनका जीवन युवाओं के लिए आदर्श है।

आज का दिन उन्हें स्मरण करने का पावन दिन है। जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से संपूर्ण विश्व को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराया। उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। यह संदेश दिया जो कि आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर करता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि निर्भय होकर उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जीवन पथ में आगे बढ़ें। सकारात्मक सोच, सकारात्मक चिंतन एक अच्छा व्यक्तित्व ही सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्राचार्य ममता सिंह ने भी बच्चों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने संदेश के द्वारा प्रेरित किया। कार्यक्रम में धर्म सेना प्रमुख विष्णु पटेल, विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ सविता साहू, प्रधानाचार्य राम कुमारी कश्यप, उषा श्रीवास शिक्षिका, विस्तारक कन्हैया चौहान, शिक्षिका पूनम सिंह, ओम प्रकाश साहू, हरिशंकर साहू आदि ने सहयोग किया।

Continue Reading

कोरबा

युवा कांग्रेस – प्रदेश सचिव नवीन कुकरेजा समेत जिला युवा कांग्रेसियों ने कफ़न ओड कलेक्टर कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन‌।

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कोरबा :– हाल ही में नोनबिर्रा और हरदीबाजार के दो किसानों ने प्रशासन से प्रताड़ित होकर जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया जिससे आक्रोशित होकर जिला युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवीन कुकरेजा और समस्त जिला युवा कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने कफ़न ओड कर किया धरना प्रदर्शन‌।

जमकर नारेबाजी कर किया गया विरोध प्रदर्शन।

प्रदेश सचिव नवीन कुकरेजा ने बताया कि आदिवासी ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से प्रताड़ित होकर जहर सेवन कर आत्महत्या की कोशिश करने जैसा कृत्य के जिम्मेदार सरकारी प्रशासनिक विफलता और संबंधित अधिकारीगण है।

भविष्य में आदिवासी ग्रामीणों किसानों के ऊपर इस तरह के अत्याचार पर अंकुश लगाया जाए और साथ ही इस घटना के जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाना चाहिए। कार्यवाही नहीं होने पर युवा कांग्रेस आगे और भी बड़ी लड़ाई लड़ने लिए तैयार है कहते हुए चेतावनी दी जिसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों को होगी।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवीन कुकरेजा, प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, शहर जिला अध्यक्ष पंकज, बाकीमोगरा नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन, जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण आकिब व विवेक श्रीवास, जिला महासचिव बालेंद्र सिंह व भरत मिश्रा और जिला युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending