Connect with us

देश

IMC 2024: PM Modi ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

Published

on

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 का 8वां संस्करण आज से शुरू हो गया है। यह इवेंट दूरसंचार विभाग और COAI की साझेदारी में आयोजित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया, जबकि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहे। इसके पहले, पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ITU-WTSA का उद्घाटन भी किया।

भारत में मोबाइल और ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की वृद्धि
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IMC 2024 के दौरान भारत के टेलीकॉम सेक्टर की बढ़ती प्रभावशीलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के माध्यम से परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से लेकर सरकारी वेलफेयर स्कीमों तक पहुंच मिलती है।

  • उपयोगकर्ताओं की संख्या: भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 904 मिलियन से बढ़कर 1.16 बिलियन (116 करोड़) हो गई है।
  • ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क: ऑप्टिकल फाइबर (OFC) की पहुंच 11 मिलियन किलोमीटर से बढ़कर 41 मिलियन किलोमीटर तक हो गई है।

“We march with the world in #5G, but we shall lead the world in 6G” – @JM_Scindia @Officejmscindia

“In India, 5G is anticipated to inject an astounding 450 billion dollars into the economy by 2040. We have rolled out 5G across all 36 states & UTs covering 98% of our districts… pic.twitter.com/YzOQDLJ5Vn

— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 15, 2024

5G रोल आउट की उपलब्धियाँ
सिंधिया ने बताया कि भारत अब दुनिया में सबसे तेज 5G रोल आउट करने वाला देश बन गया है।

टेलीकॉम ऑपरेटरों के सुझाव
इस मेगा टेक इवेंट में Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने AI पर आत्मनिर्भरता और डेटा सेंटर नीति पर सुझाव दिए।

“India should urgently embrace AI with a holistic strategy driven by Atmanirbhar efforts” – @AkashMAmbani @reliancejio at #IMC2024 #TheFutureIsNow

” With #AI , India has the potential to completely transform into the new-age factory and service centre for the world.”… pic.twitter.com/NFi2oCk0IM

— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 15, 2024

  • Airtel की पहल: Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने फर्जी कॉल निरस्त करने की टेक्नोलॉजी की लॉन्चिंग की जानकारी दी।
  • Vodafone-Idea का रोडमैप: Vi के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने फर्जी कॉल्स और फिशिंग को रोकने के लिए अपनी योजनाओं का जिक्र किया।

भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स
पीएम मोदी ने IMC 2024 के उद्घाटन के बाद कहा कि भारत आज टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे गतिशील देशों में से एक है।

  • उपयोगकर्ताओं की संख्या: भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स और 95 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं।
  • डिजिटल ट्रांजेक्शन का हिस्सा: भारत का 40 प्रतिशत से अधिक रीयल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन होता है।

क्वालिटी ऑफ सर्विस पर ध्यान
पीएम मोदी ने WTSA और IMC का एक साथ होना महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारत क्वालिटी ऑफ सर्विस पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

  • ग्लोबल स्टैंडर्ड: WTSA का लक्ष्य ग्लोबल स्टैंडर्ड पर काम करना है, जबकि IMC सेवाओं से जुड़ी है।

भारत की मोबाइल यात्रा: एक अध्ययन का विषय
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत की मोबाइल यात्रा एक अध्ययन का विषय है।

  • समावेशिता: मोबाइल और टेलीकॉम को कनेक्टिविटी के साथ-साथ इक्विटी का माध्यम बनाया गया है।

डिजिटल इंडिया के चार स्तंभ
पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया के चार मुख्य स्तंभों का उल्लेख किया:

  1. डिवाइस की कीमत में कमी
  2. डिजिटल कनेक्टिविटी का विस्तार
  3. डेटा की पहुंच सभी के लिए
  4. डिजिटल फर्स्ट होना

अवसंरचना में सुधार
भारत ने पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में हजारों मोबाइल टावर स्थापित किए हैं।

  • वाई-फाई सेवाएँ: रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
  • ऑप्टिकल फाइबर केबल: अंडमान में समुद्र के नीचे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया गया है।

भविष्य की तकनीकी दृष्टि
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने टेलीकॉम क्षेत्र में अद्भुत काम किया है।

Hon’ble PM @narendramodi inaugurates the great grand #indiamobilecongress2024 in the presence of @ITUstandards and accompanied by all #telecom stakeholders announcing successful roll out of #5g in India @DoT_India @CDOT_India @Officejmscindia @IndiaPodcasts @hfclg #IMC2024… pic.twitter.com/uP1GUIZ9XU

— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 15, 2024

  • 6G की तैयारी: 5G रोल आउट के साथ-साथ 6G की तैयारियों पर भी जोर दिया गया है।
  • डाटा की लागत: भारत में डेटा की कीमत लगभग 12 सेंट प्रति GB है।

साइबर सुरक्षा पर ध्यान
पीएम मोदी ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वैश्विक फ्रेमवर्क की आवश्यकता पर जोर दिया।

  • महिलाओं के लिए पहल: महिलाओं के लिए ‘ड्रोन दीदी’ और ‘महिला ई-हाट’ जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं।

इस प्रकार, IMC 2024 न केवल तकनीकी नवाचार का मंच है, बल्कि यह भारत की डिजिटल क्रांति और समावेशिता का प्रतीक भी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

मोदी बोले- TMC घुसपैठियों को वोटर बना रही:इन्हें बसाकर गरीबों का हक छीना जा रहा, भाजपा इन्हें देश से निकालेगी

Published

on

कोलकाता/गुवाहाटी,एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मालदा में शनिवार को पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के सामने एक बड़ी चुनौती घुसपैठ की है। बंगाल के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। टीएमसी घुसपैठियों को वोटर बना रही। गरीबों का हक छीना जा रहा है। भाजपा सरकार बनते ही घुसैपठियों पर एक्शन लिया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि टीएमसी वालों को आपकी तकलीफ की कोई चिंता नहीं है। यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी गई है। ऐसी पत्थर दिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है।

पीएम ने मालदा में भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी। उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर से मुलाकात और उसके बारे में जाना। पीएम ने ट्रेन में मौजूद बच्चों से भी बात की।

PM के संबोधन की बड़ी बातें…

  • पूर्वी भारत के लोगों का विश्वास भाजपा के नाम: हमारा देश 2047 तक विकसित होने पर काम कर रहा है। इसलिए लिए पूर्वी भारत का विकास होना जरूरी है। पूर्वी भारत को दशकों तक नफरत करने वालों ने जकड़ रखा था। भाजपा ने नफरत की राजनीति करने वालों से पूर्वी भारत को मुक्त किया है। पूर्वी भारत के लोगों का विश्वास भाजपा के नाम है। उनका विश्वास भाजपा के साथ है।
  • पत्थरदिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी: टीएमसी वालों को आपकी तकलीफ की कोई चिंता नहीं है। वो अपनी तिजोरी भरने में जुटे हैं। मैं चाहता हूं कि देश की तरह बंगाल के गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिले, यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो। बंगाल देश का एक मात्र ऐसा राज्य है। यहां ये योजना लागू नहीं होने दी गई है। ऐसी पत्थर दिल सरकार, ऐसी निर्मम सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है।
  • बंगाल की हर दिशा में सुशासन की सरकार: कुछ दिन पहले बिहार में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनी है। यानी बंगाल की हर दिशा में बीजेपी के सुशासन की सरकार है। अब बंगाल की बारी है। इसलिए बिहार चुनाव की जीत के बाद मैंने कहा था- मां गंगा के आर्शीवाद से अब बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी। बीजेपी ये काम करके रहेगी।
  • महिला पत्रकार के साथ टीएमसी के गुंडों ने अभद्रता की: बंगाल के युवा साथियों, माता-बहनों की बड़ी जिम्मेदारी है। एक महिला पत्रकार के साथ टीएमसी के गुंडों ने कितनी अभद्रता की। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बेटियां सुरक्षित नहीं। निर्ममता ऐसी की बेटियों की सुनवाई नहीं होगी। पीड़ितों को बात-बात पर कोर्ट जाना पड़ता है। इसे बदलना होगा। ये काम कौन करेगा- ये काम आपका एक वोट करेगा।
  • बंगाल के सामने एक बड़ी चुनौती घुसपैठ की है: आप देखिए दुनिया के जो विकसित देश हैं, समृद्ध देश हैं, जिन्हें पैसों की कमी नहीं, वे भी घुसपैठियों को निकाल रहे हैं। प. बंगाल में भी घुसपैठियों को बाहर करना जरूरी है। एक एक घुसपैठिए को निकालना जरूरी है। टीएमसी के रहते ये संभव नहीं है। ये जमीन-हक, बहन-बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे। इन्हें सत्ता से बाहर निकालना चाहिए।
    बाढ़ पीड़ितों को यहां पैसा तक नहीं मिलता: मैं मालदा की बाढ़ राहत की CAG रिपोर्ट देख रहा था। टीएमसी के चहेतों के खातों में 40-40 बार बाढ़ राहत का पैसा भेजा गया। जो इसके हकदार नहीं थे, उन्हें लाखों रुपए दिया गया। जिन पर संकट आया उन्हें कुछ नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनते ही, टीएमसी के ऐसे सारे काले कारनामें बंद किए जाएंगे।
    मुंबई में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत: कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय के नतीजे आए, इसमें बीजेपी को एतिहासिक जीत हासिल हुई। खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है। जहां कभी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज बीजेपी अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
    वंदे भारत के उद्घाटन की तस्वीरें…


    पीएम ने मालदा टाउन से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इनॉगरेशन किया।
    पीएम ने मालदा टाउन से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इनॉगरेशन किया।


    पीएम मोदी ने ट्रेन के अंदर मौजूद बच्चों से बात की।
    पीएम मोदी ने ट्रेन के अंदर मौजूद बच्चों से बात की।


    पीएम मोदी ड्राइवर के केबिन पहुंचे, वहां उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर से भी मुलाकात की।
    पीएम मोदी ड्राइवर के केबिन पहुंचे, वहां उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर से भी मुलाकात की।


    इनॉगरेशन से पहले मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत स्लीपर को सजाया गया।
    इनॉगरेशन से पहले मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत स्लीपर को सजाया गया।


    मालदा टाउन स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत स्लपीर ट्रेन।
    मालदा टाउन स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत स्लपीर ट्रेन।
  • पीएम का 18 जनवरी का कार्यक्रम…
  • असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
  • 17 जनवरी को रात में असम में रुकने के बाद पीएम 18 जनवरी को कालियाबोर जाएंगे और 6,957 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है जिसका मकसद ट्रैफिक जाम को कम करना और UNESCO विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की रक्षा करना है।
  • पीएम यहां दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • असम की यह यात्रा मोदी के दिसंबर दौरे के बाद हो रही है। इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था और डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये के ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी थी।
  • पश्चिम बंगाल के सिंगूर में रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे
  • रविवार दोपहर बाद मोदी पश्चिम बंगाल लौटेंगे और सिंगूर जाएंगे। जहां वह बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का इनॉगरेशन करेंगे। इसके अलावा रेलवे कनेक्टिविटी सहित 830 करोड़ रुपए के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। हावड़ा, सियालदह और संतरागाछी से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

Continue Reading

देश

महाराष्ट्र नगर निगम रिजल्ट:29 में 23 निगमों में बीजेपी+ आगे, मुंबई-नागपुर-पुणे में बढ़त

Published

on

लातूर में कांग्रेस ने 70 में से 43 सीटें जीतीं

मुंबई,एजेंसी। महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव में भाजपा गठबंधन एकतरफा जीत की ओर है। रुझानों में 29 नगर निगमों में से 23 में भाजपा गठबंधन को बढ़त है।

मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में भाजपा+शिवसेना (शिंदे) अलायंस कुल 227 सीटों में से 118 सीटों पर आगे चल रहा है।

इसके अलावा नागपुर, पुणे, ठाणे, नवी मुंबई, पिंपरी चिंचवाड और नासिक में भी भाजपा गठबंधन को बढ़त है। लातूर में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। 70 में से 43 सीटें जीतीं।

चंद्रपुर में भी कांग्रेस लीड कर रही है। परभणी नगर निगम में शिवसेना (उद्धव) को बढ़त है। वसई विरार में बहुजन विकास अगाड़ी (VBA) और मालेगांव में शिवसेना (शिंदे) आगे चल रही है।

शुक्रवार को नगर निगम चुनाव की सुबह 10 से काउंटिंग जारी है। राज्य में निगम चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी।

893 वार्डों में कुल 15,931 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर निगम की कुल 2869 सीटें हैं। इनमें से 68 उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं।

मुंबई में पहली बार बीजेपी का मेयर बन सकता है: चार साल से चुनाव न होने से पद खाली है; 30 साल से शिवसेना का कब्जा था

महाराष्ट्र की 5 प्रमुख नगर निगम के चुनाव का रुझान

मुंबई: कुल सीटें- 227, बहुमत: 114

BJP+उद्धव शिवसेना+कांग्रेसNCP (अजित)
118701200

पुणे: कुल सीटें- 165, बहुमत: 83

BJP+NCP+कांग्रेस+ UBTशिवसेनाअन्य
9020100200

ठाणे: कुल सीटें- 131, बहुमत:66

BJP+NCP (अजित)उद्धव शिवसेना+कांग्रेसअन्य
4908020209

नागपुर: कुल सीटें- 151, बहुमत: 76

BJP+कांग्रेसउद्धव शिवसेना+NCP (अजित)NCP (शरद)अन्य
1133001010006

नासिक: कुल सीटें- 122, बहुमत: 62

BJPMVA+MNSशिवसेना‌- शिंदे+ NCPअन्य
50124105

Continue Reading

देश

BJP को 20 जनवरी को नया अध्यक्ष मिलेगा:चुनाव नोटिफिकेशन जारी

Published

on

कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का चुना जाना लगभग तय

नई दिल्ली,एजेंसी। भाजपा को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। पार्टी ने इसके लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया। इसके मुताबिक 19 जनवरी को नामांकन भरा जाएगा। 20 जनवरी को नए पार्टी अध्यक्ष का ऐलान होगा।

अभी नितिन नबीन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। पार्टी उन्हें ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन सकती है।

न्यूज एजेंसी ANI ने 13 जनवरी को सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि नितिन नबीन 19 जनवरी को नामांकन भरेंगे। नितिन नबीन को 14 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया था।

भाजपा ने साल 2020 में जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था। 2024 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था। तब से वे एक्सटेंशन पर थे। नड्डा अभी केंद्र में स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे हैं।

BJP के राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर ने शेड्यूल जारी किया

बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर के लक्ष्मण ने चुनाव का शेड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक, पार्टी प्रमुख के चुनाव के लिए नॉमिनेशन 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच भरे जाएंगे और उम्मीदवार उसी दिन शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच अपना नॉमिनेशन वापस ले सकते हैं।

लक्ष्मण ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 20 जनवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन नए चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में ही होगी।

Continue Reading
Advertisement

Trending