दीपका
श्रीराम फाइनेंस कोरबा शाखा ने 856 मेधावी विद्यार्थियों को दी स्कॉलरशिप व प्रमाण। देखे पूरी खबर….
Published
4 months agoon
By
Divya Akashसंवाददाता साबीर अंसारी
कोरबा :– शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को संवारने के उद्देश्य से श्रीराम फाइनेंस कोरबा ब्रांच ने सेवा संकल्प मिशन के तहत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से असाधारण अंक प्राप्त करने वाले 856 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
समारोह का संचालन संदीप राय और हरिहर दास ने किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है और श्रीराम फाइनेंस सदैव समाज में शिक्षा और प्रतिभा के उत्थान के लिए तत्पर रहेगा।
संस्था के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न सिर्फ बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने का आत्मविश्वास भी देगी। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं।इस अवसर पर विद्यार्थियों के चेहरों पर सम्मान और खुशी की चमक साफ झलक रही थी।
You may like

भाजपा पार्षद दिलीप दास का तस्वीर वायरल, पुष्टि के बाद पुराने मामले से जुड़ सकती है कड़ी….,,देखे पूरी खबर

प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने निशांत झा, सचिव साबीर अंसारी व विमल सिंह बने कोषाध्यक्ष…देखे पूरी सूची

बांकीमोंगरा SECLअस्पताल में मनमानी और असुविधाओं को लेकर पार्षद अश्वनी मिश्रा ज्ञापन लेकर पहुंचे प्रबंधक के पास….देखे पूरी खबर

बांकीमोंगरा – न.पा.प अध्यक्ष ने नई JCB को हरी झंडी दिखाई, अब सफाई और विकास कार्य होंगे आसान…देखे पूरी खबर

बड़ी खबर – फार्म हाउस में कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका…देखे पूरी खबर

बांकीमोंगरा – स्वर्गीय मुकेश तिवारी स्मृति सीजन 9 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ…देखे पूरी खबर
कोरबा
दीपका नगर में गूंजा बाबा गुरु घासीदास का संदेश, सतनामी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
Published
14 hours agoon
December 22, 2025By
Divya Akash
कोरबा/दीपका। अखिल भारतीय सतनामी समाज गेवरा-दीपका समिति के तत्वाधान में आज दीपका नगर में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्वेत ध्वज और सतनाम के जयघोष के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे नगर को सतनाम पंथ के रंग में सराबोर कर दिया ।

जन-जन तक पहुँचाया शांति और समानता का संदेश

यह शोभायात्रा दीपका नगर की विभिन्न कॉलोनियों और वार्डों से होकर गुजरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग मनखे-मनखे एक समान और सत्य-अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया ।
समिति के पदाधिकारियों का वक्तव्य

अखिल भारतीय सतनामी समाज गेवरा-दीपका समिति के अध्यक्ष बरत खूंटे एवं सचिव शिव बंजारे ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर यह भव्य आयोजन किया गया है इस शोभायात्रा के माध्यम से हम समाज में आपसी भाईचारा सद्भाव और सतनाम पंथ की शिक्षाओं का प्रसार कर रहे हैं ।
बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब

इस विशाल आयोजन में सतनाम पंथ को मानने वाले काफी संख्या में अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया पारंपरिक गीतों पंथी नृत्य और श्वेत परिधानों में सजे श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया समिति के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वार्डवासियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया है ।




कोरबा
पानी की गंभीर समस्या, दीपका के सुभाष नगर निवासियों ने खराब बोर को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, तत्काल सुधार की मांग
Published
7 days agoon
December 16, 2025By
Divya Akashकोरबा/दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 सुभाष नगर के निवासियों को पिछले कुछ दिनों से पानी की भीषण किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में पुराना ज्ञान विज्ञान स्कूल के पास स्थित महत्वपूर्ण जल आपूर्ति बोरवेल के खराब हो जाने के कारण बोर के आस-पास के दर्जनों घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई है, जिससे वार्डवासियों में भारी आक्रोश है ।
जल संकट से त्रस्त सुभाष नगर के निवासियों ने आज नगर पालिका परिषद दीपका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अपनी गंभीर समस्या को उजागर करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है ।

मुख्य बिंदु:-
- समस्या का कारण:- वार्ड क्रमांक 5 सुभाष नगर में स्थित सार्वजनिक उपयोग का बोरवेल खराब हो गया है ।
- प्रभाव:- बोर पर निर्भर कई परिवारों को दैनिक कार्यों खाना बनाना, नहाना, साफ-सफाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी परेशानियाँ अत्यधिक बढ़ गई हैं ।
ज्ञापन की मांग:-
वार्डवासियों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि नगर पालिका परिषद तत्काल इस खराब बोरवेल को ठीक कराए और जल्द से जल्द पानी की निर्बाध सप्लाई (निस्तारी) को फिर से चालू करे ।
ज्ञापन सौंपने वाले वार्ड के निवासियों ने कहा हमारी सबसे बुनियादी जरूरत पानी है और पानी न मिलने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर पालिका को हमारी इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और युद्ध स्तर पर काम करते हुए बोर को दुरुस्त करना चाहिए ।
वार्ड के रहवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से अपील की है कि वे उनकी तकलीफ को समझते हुए इस काम को प्राथमिकता दें, ताकि उन्हें इस भीषण जल संकट से जल्द से जल्द राहत मिल सके ।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रिंकू खान, रिजवाना, मोहम्मद नीशा, किरण बिरह, और अन्य वार्डवासी ।

कोरबा
SECL दीपका मेगा प्रोजेक्ट कोयला खदान के प्रस्तावित विस्तार पर गंभीर चिंताएँ, 40 MT से 55 MT की स्वीकृति से क्षेत्र में आपदा का खतरा
Published
7 days agoon
December 16, 2025By
Divya Akashमंजूरी को लेकर कल दौरा करेगी केंद्रीय पर्यावरण ,वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम
कोरबा/दीपका। क्षेत्र के नागरिकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने सीवियर कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दीपका ओपन कास्ट कोयला खदान के प्रस्तावित विस्तार को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (MoEF&CC) का एक दल कल खदान का दौरा और निरीक्षण करने वाला है, जिसके बारे में सूत्रों का कहना है कि यह 40 मिलियन टन (MT) प्रति वर्ष से बढ़ाकर 55 MT प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता की स्वीकृति देने के लिए किया जा रहा है ।
कोरबा क्षेत्र के नागरिक और पर्यावरण कार्यकर्ता एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की दीपका ओपन कास्ट कोयला खदान की वार्षिक उत्पादन क्षमता को 40 मिलियन टन (MTPA) से बढ़ाकर 55 MTPA करने के प्रस्तावित विस्तार पर अपनी गहरी चिंता और कड़ा विरोध व्यक्त करते हैं ।

हमें पता चला है कि केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (MoEF&CC) का एक दल कल खदान का दौरा और निरीक्षण करने वाला है जिसके बारे में सूत्रों का कहना है कि यह विस्तार की मंजूरी देने के संबंध में है, हम MoEF&CC टीम से आग्रह करते हैं कि वे केवल कागजी कार्रवाई पर भरोसा न करें बल्कि ज़मीनी हकीकत क्षेत्र के निवासियों की पीड़ा और पर्यावरणीय आपदा के आसन्न खतरे पर ध्यान दें ।
वर्तमान खदान गतिविधियों से उत्पन्न प्रमुख गंभीर समस्याएँ
यह विस्तार उस समय प्रस्तावित किया गया है जब मौजूदा 40 MTPA उत्पादन से ही क्षेत्र में अभूतपूर्व पर्यावरणीय और सामाजिक संकट पैदा हो गया है।
वायु और ध्वनि प्रदूषण
पूरे क्षेत्र में कोयले की धूल और राख का घनत्व खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में श्वसन संबंधी बीमारियाँ बढ़ रही हैं ।
हैवी ब्लास्टिंग से लगातार तेज कंपन होता है, जिससे घरों में दरारें आ रही हैं और स्थानीय वन्यजीव प्रभावित हो रहे हैं ।
जल संकट और प्रदूषण
अत्यधिक खनन के कारण भूजल स्तर में भारी गिरावट आई है, जिससे आस-पास के गाँवों में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। नदी-नालों में खदान का दूषित पानी मिल रहा है, जिससे जलीय जीवन और कृषि भूमि प्रभावित हो रही है ।
वनावरण का विनाश और जैव विविधता हानि
विस्तार के लिए वृक्षों की लगातार और अंधाधुंध कटाई की जा रही है, जो क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन को गंभीर रूप से बिगाड़ रही है ।
सामाजिक और ढांचागत चुनौतियाँ
कोयला परिवहन के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है ।
रोजगार उचित मुआवजा और प्रभावित लोगों के पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे विकराल रूप ले चुके हैं, जिनका समाधान किए बिना विस्तार की बात करना अन्यायपूर्ण है ।
हम MoEF&CC और एसईसीएल से निम्नलिखित मांगों पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह करते हैं
विस्तार तत्काल रोका जाए:– प्रस्तावित 55 MTPA विस्तार को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए ।
स्वतंत्र सामाजिक-पर्यावरण ऑडिट:- मौजूदा 40 MTPA खदान के सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों का एक स्वतंत्र और निष्पक्ष ऑडिट कराया जाए ।
सार्वजनिक सुनवाई को महत्व:- प्रभावित ग्राम पंचायतों के निवासियों की आपत्तियों और चिंताओं को गंभीरता से सुना और उनका समाधान किया जाए ।
पुनर्वास को प्राथमिकता:- खदान से प्रभावित परिवारों के लिए एक समयबद्ध और संतोषजनक पुनर्वास पैकेज लागू किया जाए ।
हम चेतावनी देते हैं कि अगर यह विस्तार बिना उचित विचार-विमर्श और स्थानीय लोगों की सहमति के आगे बढ़ाया जाता है तो यह कोरबा को पर्यावरणीय और सामाजिक आपदा की ओर धकेल देगा। हम अपने क्षेत्र और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सभी लोकतांत्रिक और कानूनी साधनों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति की ओर से खदान विस्तार की मंजूरी के सबन्ध में शामिल सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि क्षेत्र की मौजूदा हालात काफी गंभीर है और वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए अग्रिम कार्यवाही किया जाए। समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि दीपका खदान विस्तार के लिये हरदीबाजार के अलावा सराईसिंगार, कटगी डबरी , नवापारा ग्रामो को अर्जित किया जा रहा है। यहीं पर गेवरा क्षेत्र का विस्तार भी हो रहा है, जिससे आसपास का पूरा इलाका संकटो से घिर जाएगा और आने वाली पीढ़ियों के समक्ष जीवनयापन की मुश्किल हो जाएगा ।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत करतला ,पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1600 से अधिक परिवारों ने अपने सपनों के घर में किया गृह प्रवेश
फरवरी से बदल जाएगा महंगाई-GDP मापने का तरीका:सरकार नई सीरीज जारी करेगी, अभी 14 साल पुराने आंकड़ों के आधार पर कैलकुलेट होती है
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई