Connect with us

दीपका

श्रीराम फाइनेंस कोरबा शाखा ने 856 मेधावी विद्यार्थियों को दी स्कॉलरशिप व प्रमाण। देखे पूरी खबर….

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कोरबा :– शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को संवारने के उद्देश्य से श्रीराम फाइनेंस कोरबा ब्रांच ने सेवा संकल्प मिशन के तहत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से असाधारण अंक प्राप्त करने वाले 856 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

समारोह का संचालन संदीप राय और हरिहर दास ने किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है और श्रीराम फाइनेंस सदैव समाज में शिक्षा और प्रतिभा के उत्थान के लिए तत्पर रहेगा।

संस्था के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न सिर्फ बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने का आत्मविश्वास भी देगी। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं।इस अवसर पर विद्यार्थियों के चेहरों पर सम्मान और खुशी की चमक साफ झलक रही थी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

भाजपा मंडल दीपका द्वारा 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा

Published

on

कोरबा/दीपका। भारतीय जनता पार्टी मंडल दीपका द्वारा मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आह्वान किया गया है। दिनांक 12/08/2025 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे समलाई मंदिर प्रांगण से तिरंगा यात्रा प्रारंभ किया जाएगा ।
भाजपा मंडल दीपका अध्यक्ष-राजू प्रजापति, मनोज दुबे-संयोजक तिरंगा यात्रा दीपका, धर्म तिवारी, मुकेश जायसवाल-सह संयोजक तिरंगा यात्रा दीपका आदि ने अपील की है कि आइए, राष्ट्रध्वज के सम्मान में एकजुट होकर शामिल हों और देशभक्ति का संदेश फैलाएं।

Continue Reading

दीपका

प्रगति नगर दीपका हुआ जल मग्न, secl प्रबंधन ने फोरमैन को किया गया निलंबित.।

Published

on

दीपका :– जिला कोरबा का दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर की ये स्थिति कोई नई नहीं है, यहां हर साल बरसात के मौसम में बारिश के वजह से जलभराव हो जाता है। इस बार भी लगातार बारिश होने के वजह से पूरे क्षेत्र में भारी जलभराव देखा गया, जिसके बाद SECL दीपका प्रबंधन ने विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में पदस्थ फोरमैन योगेश सिंह को समय से पंप न चलाने का बात कहते हुए निलंबित कर दिया है।

जानकारों और विभागीय सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बाद बिजली कनेक्शन ही काट दिया गया था, तो पंप चालू कैसे होगा और डीजल पंप भी मेंटेनेंस के अभाव में पूरी तरह से तैयार नहीं था, बैटरी डाउन होने के कारण वह स्टार्ट नहीं हो पाया जिस वजह से जल भराव हुआ। क्षेत्रीय कर्मचारी और स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि फोरमैन पर कार्रवाई कर प्रबंधन ने खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। जलभराव की समस्या कोई नई नहीं, यह हर साल होती है। इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा समय रहते व्यवस्था न करना, उपकरणों का ठीक से रखरखाव न कराना ये प्रबंधन की लापरवाही है,, और अपने बचाव के लिए जिम्मेदार कर्मचारी को निलंबित कर एकतरफा कार्रवाई करना सही नहीं है।इस कार्रवाई के बाद विभाग में भी नाराजगी का माहौल है।

कर्मचारियों का कहना है कि जब व्यवस्थाएं ही दुरुस्त नहीं होंगी, और ऐसे ही अपने बचाव के लिए निलंबित किया जाएगा, तो जिम्मेदारी कैसे निभाई जाएगी।

Continue Reading
Advertisement

Trending