छत्तीसगढ़
सीजी में अफसरों-कर्मचारियों ने बीजेपी को दिए ज्यादा वोट
Published
2 years agoon
By
Divya Akash
कांग्रेस को 40768, भाजपा को मिले 43023, 47 विधानसभा क्षेत्रों में दिखी नाराजगी
रायपुर(एजेंसी)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद कांग्रेस नेताओं ने हार का आकलन शुरू कर दिया है। आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस की सरकार और उनके विधायकों से न केवल जनता, बल्कि अफसर और कर्मचारी भी नाराज थे। इस बात का खुलासा निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से हुआ है। आंकड़ों का आकलन करने पर पता चलता है कि चुनाव में 103753 डाक मतपत्र निर्वाचन आयोग को प्राप्त हुए थे। इनमें से 43023 में बीजेपी के लिए मुहर लगी थी। वहीं 40768 डाक मत-पत्र कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में थे। प्रदेश में बीजेपी को 54, कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक विधानसभा सीट पर जीत मिली है। इसके अलावा शेष डाकमत पत्र अन्य पार्टियों और निर्दलीय को भी प्राप्त हुए है। इस विधानसभा चुनाव में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और अनिवार्य सेवा ड्यूटी में लगे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए वोट किया था। डाकमत पत्र डालने वाले मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में ज्यादा वोट दिया है।
विधानसभा वार डाकमत की जानकारी
विधानसभा कांग्रेस बीजेपी अभनपुर 402 482 अहिवारा 372 458 अकलतरा 416 287 अंबिकापुर 1041 801 अंतागढ़ 124 229 आरंग 370 344 बैकुंठपुर 296 555 बलौदा बाजार 399 802 बसना 599 803 बस्तर 410 327 बेलतरा 386 733 बेमेतरा 419 416 भानूप्रतापपुर 708 414 भरतपुर सोनहत 359 308 भाठापारा 435 473 भठगांव 396 500 भिलाई नगर 408 437 वैशाली नगर 351 669 तखतपुर 436 683 सीतापुर 444 650 सिहावा 485 421 सारंगढ़ 457 414 सरायपाली 613 497 संजारी बालोद 559 479 सामरी 552 520 सक्ती 469 424 साजा 551 450 रामपुर 449 346 रामानुजगंज 544 467 राजनांदगांव 404 639 राजिम 359 630 रायपुर ग्रामीण 453 543 रायपुर शहर पश्चिम 505 310 रायपुर शहर दक्षिण 251 498 रायपुर शहर उत्तर 263 326 रायगढ़ 482 992 प्रेमनगर 414 545 प्रतापपुर 365 406 पत्थलगांव 564 469 पाटन 591 411 पंडरिया 463 507 पामगढ़ 274 227 पाली-तानाखार 256 285 नवागढ़ 293 301 नारायणपुर 332 272 बीजापुर 165 505 मुंगेली 513 560 मोहला-मानपुर 342 370 मस्तूरी 324 271 बिलाईगढ़ 491 379 बिलासपुर 686 910 बिल्हा 444 407 बिंद्रानवागढ़ 586 337 चंद्रपुर 349 342 चित्रकूट 319 296 दंतेवाड़ा 175 290 धमतरी 644 682 धरमजयगढ़ 540 386 धरसीवां 289 383 डोंडीलोहारा 665 556 मरवाही 353 271 मनेन्द्रगढ़ 242 314 महासमुंद 450 561 डोंगरगांव 534 379 डोंगरगढ़ 489 411 दुर्ग सिटी 833 1255 दुर्ग ग्रामीण 613 648 गुंडरदेही 446 502 लुण्ड्रा 369 440 लोरमी 252 504 लैलूंगा 510 311 कुरुद 476 520 कुनकुरी 684 438 जगदलपुर 585 863 जैजेपुर 271 181 जांजगीर-चापा 445 571 जशपुर 558 343 कांकेर 628 521 कोटा 503 419 कोरबा 570 647 कोंटा 58 42 कोंडागांव 555 581 खुज्जी 353 351 कसडोल 662 620 कटघोरा 384 329 खरसिया 680 407 खल्लारी 418 405 खैरागढ़ 257 181 केशकल 660 689 कवर्धा 679 868
सबसे ज्यादा डाक मत मिले सिंहदेव को
डाकमत में कांग्रेस को वोट भाजपा की अपेक्षा करीबन 22 प्रतिशत कम मिले हैं। लेकिन प्रत्याशीवार इस आंकड़े को देखे तो सबसे ज्यादा डाक मत पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मिला है। पूर्व डिप्टी सीएम को 1041 डाक मत मिले है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 591, विजय बघेल 411, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 639 , संपत अग्रवाल को 803, विजय शर्मा को 868 डाक मत मिले है।
राज्यपाल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सौंपी निर्वाचित अभ्यर्थियों की सूची
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार 5 दिसंबर को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करके उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य की छठवीं विधानसभा के गठन के निर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना के साथ निर्वाचित अभ्यर्थियों की सूची सौंपी। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव एस बी जोशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव रितेश सिंह, सेक्शन अधिकारीदेवेश सिंह एवं जूनियर असिस्टेंट अनीश उपस्थित थे।
इन जिलों में बीजेपी प्रत्याशियों का अधिकारी-कर्मचारियों ने किया समर्थन
अभनपुर, अहिवारा, अंतागढ़, बैकुंठपुर, बलौदा बाजार, बसना, बेलतरा, भाठापारा, भठगांव, भिलाई नगर, वैशाली नगर, तखतपुर, सीतापुर, राजनांदगांव, राजिम, रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर, रायगढ़, प्रेम नगर, प्रतापुर, पंडरिया, नवागढ़, बीजापुर, मुंगेली, मोहला मानपुर, बिलासपुर, धमतरी, धरसींवा, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, दुर्ग सिटी, दुर्ग ग्रामीण, गुंडरदेही, लुंड्रा, लोरमी, कुरुद, जगदलपुर, जांजगीर-चापा, कोरबा, कोंडागांव, केशकाल और कवर्धा में बीजेपी को ज्यादा डाकमत मिला है।
103566 डाक मतपत्र पहुंचे थे आयोग के पास
विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के चुनाव में 5300 मतदान केंद्र बने थे। इन मतदान केंद्रों में 25 हजार 420 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। इनमें से 21 हजार 216 अधिकारी-कर्मचारियों नियुक्त किए गए थे। इसी तरह से दूसरे चरण के मतदान के दौरान 18 हजार 833 मतदान केंद्र बने थे। इस चरण में ड्यूटी करने के लिए 90 हजार 272 अधिकारी-कर्मचारी चयनित किए गए थे। इनमें से 75 हजार 332 की ड्यूटी लगी थी। 14 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया था। इसके अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांगों से डाकमत आयोग ने करवाया था। इनमें से 30 नवंबर तक 103566 डाक मतपत्र आयोग को मिले थे। इनमें से 43023 डाकमत बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मोहर लगाई है।
You may like
कोरबा
भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन
Published
12 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद
कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।

कोरबा
350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी
Published
12 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
गुरु ग्रंथ साहेब मे माथा टेक मांगी दुआएं
कोरबा । सिख पंथ के 9 वे´ गुरु श्री तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय पावन धार्मिक यात्रा हिंद दी चादर का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आज कोरबा में आगमन हुआ। यह यात्रा 21 अगस्त से गुरुद्वारा डुमरी साहिब असम से प्रारंभ होकर कई राज्यों से होते हुए कोरबा पहुंची है।

इस पवित्र यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए और गुरु ग्रन्थ साहेब मे´ माथा टेक कर जिले वासियों के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंत्री सतीश झा, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिख समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

कोरबा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व
Published
12 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
भाजपा ने स्वच्छता संग किया रक्तदान
कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आगाज़ स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने झाड़ू लेकर एम.पी. नगर स्थित कटहल गार्डन सहित विभिन्न स्थानो में स्वच्छता अभियान चलाकर साथ ही जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई । साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कटहल गार्डन में सभी भाजपा कार्यकर्ता यहां आकर के साफ-सफाई स्वच्छता का कार्य किया गया, इसी प्रकार रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़ और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री और बहुत सारे ऐसे खेल के आयोजन भी है इन सब को लगातार करते हुए और गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन इसका समापन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा यह अपील करती है कि अपने नगर को अपने मोहल्ले को अपने शहर को आप स्वच्छ रखें और इसके लिए महात्मा गांधी जी का जो संदेश था जिसको आगे चरितार्थ करते हुए नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद में एक मिशन चलकर स्वच्छता का और जगह-जगह पूरे देश में स्वच्छता का वातावरण बनाकर के रखें।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा
जिले में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ सेवा पखवाड़ा मनाते हुये स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, ज्योति वर्मा, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, राकेश नागरमल अग्रवाल, जिला मंत्री अजय कंवर, विवेक मार्कण्डेय, अजय चन्द्रा, अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गण शामिल हुये।


भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट