भगवत गीता का उपदेश जीवन का ना केवल आंतरिक विकास करता है बल्कि भौतिक विकास के लिए भी प्रोत्साहित करता है-डॉ. गोयल
पाली/कोरबा। शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में आंतरिक गुणवक्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यशाला विकसित भारत 2047 में नीडोनॉमिक्स की सार्थकता विषय पर आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में स्टारेक्स एवं जगन्नाथ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. मदन मोहन गोयल रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पराज लाजरस ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित करके राज गीत का सामूहिक गायन कर किया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य लाजरस ने सभी अतिथियों स्वागत किया। उन्होंने स्वागत भाषण में कहा कि यह विकसित भारत पर पूरे प्रदेश में पहली कार्यशाला है, जिससे यहां के प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफ़ी लाभ होगा। अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मरकाम ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा देकर देशहित में उनकी प्रतिभाओं का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर डॉ. मदन मोहन गोयल नीडोनॉमिक विषय पर विशेष शोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीडोनॉमिक्स भगवत गीता का उपदेश जीवन का ना केवल आंतरिक विकास करता है बल्कि भौतिक विकास के लिए भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कुरुक्षेत्र को विश्व के प्रथम शिक्षा यूनिवर्सिटी के रूप में संबोधित किया, जहां भगवान श्री कृष्ण ने गीता का ज्ञान प्रदान किया था। उन्होंने भारत की आज़ादी के 100 साल होने 2047 पर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं, व्यवसायी, शिक्षकों, राजनेताओं, पत्रकारों एवं आम नागरिकों की भूमिका एवं उनके कर्तव्यों पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राध्यापक हर्ष पाण्डेय ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि भारत के पास प्राकृतिक एवं मानवीय दोनों संसाधन पर्याप्त हंै। कार्यक्रम के अंत में तीजराम कश्यप ने मुख्य वक्ता डॉ. गोयल को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन समिति के सचिव डॉ. शेख तस्लीम अहमद ने मुख्य वक्ता एवं अतिथि के जीवन चरित्र का वाचन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक प्रो. हर्ष पाण्डेय, कविता ठक्कर, टीकाराम कश्यप, जागृति साहू, वर्षा लकड़ा, भूमिका चंद्राकर, नंदनी साहू, नाजिया बेगम, जितेंद्र शुक्ला, कमल दास, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक शोधार्थी मौजूद रहे।
रीना अजय जायसवाल करेंगे नेतृत्व: कल तैयारी बैठक कोरबा/गेवरा। 24 दिसंबर को कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल के नेतृत्व में भू विस्थापित बेरोजगार युवक सीजीएम कार्यालय एसईसीएल गेवरा में तालाबंदी करेंगे। एसईसीएल गेवरा खदान प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, बरभांठा, मुडिय़ानार, सलोरा, पंडरीपानी, नरईबोध, उमेंदी भांठा, केसला आदि ग्रामों में धारा 4 का प्रकाशन कर अधिग्रहण किया जाना है। आगामी दिनों में हजारों एकड़ जमीन से कोयला उत्खनन होगा। वर्तमान में बड़ी-बड़ी कंपनिया गेवरा खदान में नियोजित हैद्व जिसमें हजारों की संख्या में अन्य राज्य और अन्य जिलों से मजदूरों को मंगाकर काम कराया जा रहा है और स्थानीय भू विस्थापित युवक रोजगार मांगने के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहे हैं। भू विस्थापितों ने बताया इन ग्रामों से 100 युवकों को भी रोजगार इन कंपनियों ने नहीं दी है और क्षेत्र में एसईसीएल के खिलाफ जमकर आक्रोश है। रीना अजय जायसवाल करेंगी नेतृत्व 24 दिसंबर को तालाबंदी करने की योजना भू विस्थापित युवकों ने बनायी है, जिसका नेतृत्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल करेंगी। कल तैयारी बैठक
24 दिसंबर को होने वाली तालाबंदी में भू विस्थापित कल रणनीति तैयार करेंगे। इस बैठक में आधा दर्जन गांव के युवक एवं ग्रामीण शामिल होंगे और अजय जायसवाल के नेतृत्व में रणनीति तैयार की जाएगी। इस तालाबंदी आंदोलन को कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है और तालाबंदी आंदोलन को सफल बनाने युवकों ने कमर कस ली है। एसईसीएल प्रबंधन की आंख खुलते तक भू विस्थापित युवक आंदोलन करते रहेंगे।
कोरबा । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के उडीसा प्रभारी उडीसा अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल का कोरबा आगमन हुआ एवं उनके द्वारा कोरबा के ह्दय स्थल पर निर्मित श्री सप्तदेव मंदिर में आकर समस्त देवी देवताओं के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया गया। गोविन्द अग्रवाल के ’’ मुख्य आथित्य ’’ में श्री सप्तदेव मंदिर में कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया एवं इस अवसर पर मंदिर में बडी संख्या में उपस्थित असहायों एवं साधु संतो व साध्वियों को उनके द्वारा कम्बल वितरित किया गया।
इस अवसर पर छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन अशोक मोदी, अखिल भारतीय मारवाडी महिला समिति की प्रीति मोदी, श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल की अध्यक्षा सरला मित्तल उपस्थित थी जिनके गरिमामय उपस्थिति में कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गोविन्द अग्रवाल ने कोरबा के विशाल एवं भव्य श्री सप्तदेव मंदिर की प्रशंसा करते हुए उपस्थित समस्त भक्तजनों का आभार किया एवं श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल, अखिल भारतीय मारवाडी महिला समिति एवं अशोक मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि उनके द्वारा किये गये इस प्रकार के सेवा कार्यों से इस भीषण ठण्ड से काफी लोगो को राहत मिलेगी एवं इस प्रकार के कार्यो से लोगो को प्रेरणा भी मिलेगी।
कोरबा । नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय य.ूसी.एम.ए.एस. प्रतिस्पर्धा मे कोरबा के जूनियर नरेन्द्र मोदी ने रनर-अप का पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा नगर को गौरान्वित किया है।
विदित हो कि दिल्ली में बच्चों की अंतर्राष्ट्रीय य.ूसी.एम.ए.एस. प्रतिस्पर्धा दिनॉक 15 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 8000 से अधिक बच्चो ने इस अंतर्राष्ट्रीय यू.ूसी.एम.ए.एस. प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नरेन्द्र मोदी जो कि कोरबा के प्रसिद्व व्यवसायी गौरव मोदी के सुपुत्र है ने भी भाग लिया जिसमे उसने रनर-अप ( द्वितीय) पुरस्कार का खिताब अपने नाम किया।
कोरबा नगर के लिये अत्यंत गौरव एवं गर्व की बात है कि इस अंतर्राष्ट्रीय य.ूसी.एम.ए.एस. प्रतिस्पर्धा मे लगभग 8000 बच्चों के बीच रनर-अप का पुरस्कार प्राप्त कर जूनियर नरेन्द्र मोदी ने कोरबा नगर को गौरान्वित किया।
नरेन्द्र मोदी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं जूडो कराटे में भी रूचि रखते है एवं नरेन्द्र ने उक्त सभी में पुरस्कार प्राप्त कर सदैव कोरबा नगर को गौरान्वित किया है, उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय य.ूसी.एम.ए.एस. प्रतिस्पर्धा में रनर-अप पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा आने पर नगरवासियों ने नरेन्द्र मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।