Connect with us

छत्तीसगढ़

छुट्टी पर जा रहे बीएसएफ जवानों की गाड़ी पलटी

Published

on

नारायणपुर के पास स्टीयरिंग फेल होने से हादसा, 17 घायल

5 की हालत गंभीर

नारायणपुर, एजेंसी। नारायणपुर को बीएसएफ जवानों से भरा वाहन हादसे का शिकार हो गया। अंतागढ़ के पास अनियंत्रित होकर मेटाडोर पलट गई। इसमें 17 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में से 5 की हालत गंभीर है। ये जवान छुट्टी पर जा रहे थे और अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने वाले थे। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे में घायल जवानों से नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मिलने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जवानों को रायपुर रेफर किया जा रहा है। कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में नक्सल मोर्चे में ये बीएसएफ जवान तैनात थे। दोपहर 12 बजे अंतागढ नारायणपुर मार्ग पर कुम्हारी के पास वाहन का स्टीयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ है। मामला रावघाट थाना इलाके का है।

छुट्टी पर जा रहे थे बीएसएफ जवान

पूरे मामले को लेकर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि, जिला नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती थाना रावघाट और ताड़ोकी के बीच हादसा हुआ है। 162 बटालियन बीएसएफ के जवान वाहन में जा रहे थे। इसमें 17 जवान को चोट आई थी। उन्हें तुरंत नारायणपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। प्राथमिक उपचार जारी है और जवानों की हालत अभी ठीक है। हादसे में 4-5 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, उनको बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। ये जवान जिले के अंतिम छोर सरगीपाल, फुलपाड कैंप में तैनात थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

गोपालराय हत्याकांड का मुख्य आरोपी सूरज मुंबई से गिरफ्तार

Published

on


क्राईम ब्रांच मुंबई एवं कोरबा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से मिली सफलता

कोरबा। कोरबा के अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एवं साजिश करता सूरजपुरी गोस्वामी (28) मकान नंबर 107, कुंआभ_ा चौकी मानिकपुर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने पास रखे सबूतों को मिटा भी दिया है, लेकिन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच मुंबई और कोरबा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने क्राईम ब्रांच मुंबई का आभार भी जताया है और कहा है कि उनके सहयोग से ही हमें बड़ी सफलता मिली है। दो अभियुक्तों आकाश पुरी गोस्वामी पिता जगदीशपुरी गोस्वामी एवं मोहन मिंज को पहले ही 12 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया सूरजपुरी गोस्वामी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका भाई आकाश पुरी की आर्थिक स्थिति खराब थी और कहीं काम नहीं मिल रहा था। आकाशपुरी ने नई बुलेट खरीदी थी, जिसकी किश्त नहीं पटा पा रहा था। इन सब आर्थिक तंगी के कारण लूटपाट की योजना बनायी थी और वारदात करते समय पहचान लिए जाने के कारण गोपाल राय सोनी की हत्या की गई। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी है।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी तक कोरबा में ही था मुख्य आरोपी सूरज
शातिर हत्यारा सूरजपुरी गोस्वामी दोनों आरोपियों आकाश और मोहन मिंज की गिरफ्तारी तक कोरबा में ही रहकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखा हुआ था और उसे लगा कि वह भी गिरफ्तार हो जाएगा,इसलिए वह एलटीईटी ट्रेन से मुंबई पहुंचा और अपने परिचित के यहां रह कर काम के लिए आना बताया और हमने मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारियों से आरोपी की हुलिया भेज दी थी और ज्वाइंट आपरेशन से हमें सूरज को पकडऩे में सफलता मिली। एसपी ने बताया कि आरोपी सूरज 10 वीं तक पढ़ाई की है लेकिन शातिर है। उसने सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे सिरियलों को देखता था और उसने फिर लूटपाट की साजिश रची और हत्याकांड के बाद बचने का उपाय ढंूढ रहा था।

Continue Reading

कोरबा

24 घंटे के अंदर माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकव्हरी एजेंटों पर 7 मामला दर्ज

Published

on


महिला निवेशकों को किश्त पटाने का दबाव बनाने अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौच करने वाले एजेंटों पर हुई कार्यवाही
कोरबा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया से रूबरू होकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि माइक्रो फाइनेंस के रिकव्हरी एजेंटों पर 24 घंटे के अंदर 7 मामले दर्ज किये गए हैं। कोरबा पुलिस के द्वारा थाना करतला के दो मामले, थाना पाली, थाना उरगा, थाना कटघोरा, चौकी रजगामार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संचालकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में भेजा गया है। इनके खिलाफ धारा 79 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। फ्लोरा मैक्स द्वारा ठगी महिलाओं ने 7 शिकायतें रिकव्हरी एजेंटों के खिलाफ की थी।
महिलाओं का आरोप है कि रिकव्हरी एजेंट महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं एवं अशि£ल गाली-गलौच कर किश्त पटाने की धमकी देते हैं।
पीडि़त महिलाओं से एसपी की अपील
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फ्लोरा मैक्स से ठगी एवं पीडि़त महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि कानून के दायरे में रहकर कार्य करें और कानून को न तोड़ें।
फ्लोरा मैक्स की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क
एसपी सिदार्थ तिवारी ने बताया कि प्रदेश में फ्लोरा मैक्स की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है और प्रदेश के 33 जिलाधीशों को पत्र लिखकर फ्लोरा मैक्स कंपनी की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी गई है और पूरा डेटा मिलने के बाद सभी चल-अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी और पीड्ति महिलाओं को राहत दिलायी जाएगी।

Continue Reading

कोरबा

इन्फ़्लूएंसर्स कोरबा जिले में स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में ग्राउंड ज़ीरो पर

Published

on

पहली बार : ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर इन्फ़्लूएंसर्स ने जाना कोयले के बारे में
एसईसीएल में 4 दिन के दौरे पर रहे देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लूएनसर
दुनिया की दूसरी सबसे खदान गेवरा में देखा कैसे निकाला जाता है कोयला, सीएसआर लाभार्थियों से भी हुए रूबरू, जाना कंपनी के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बारे में
कोयला मंत्रालय एवं एसईसीएल के संयुक्त प्रयास से देश में पहली बार सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स द्वारा एक कोल पीएसयू का दौरा किया गया।
सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर्स को कोल इंडस्ट्री से रूबरू करवाने वाली पहली कंपनी है एसईसीएल
दिनांक 07 जनवरी से 10 जनवरी के बीच देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स ने एसईसीएल का दौरा किया। दौरे के दौरान इन इन्फ़्लूएंसर्स ने कंपनी की खदानों एवं सीएसआर परियोजनाओं का दौरा कर देश की उन्नति में कोयला उद्योग के योगदान को करीब से जाना।
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान के ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे इन्फ़्लूएंसर्स, सीपेट में एसईसीएल के कौशल विकास प्रोग्राम के लाभार्थियों से मिले


कोरबा । इन्फ़्लूएंसर्स ने कोरबा जिले में स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँचकर कोयला उत्पादन, ओबी रिमूवल एवं एफ़एमसी से डिस्पैच के बारे में जाना। इसके साथ ही उन्होने केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सीपेट) कोरबा जाकर वहाँ एसईसीएल द्वारा सीएसआर के मद से निशुल्क प्रशिक्षण पा रहे स्टूडेंट्स से भी बात की।
ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर अंडरग्राउंड माईन पहुंचकर जाना कैसे निकाला जाता है कोयला
ओपनकास्ट खदान के कार्यसंचालन को देखने के बाद इन्फ़्लूएंसर्स ने बैकुंठपुर जिले में संचालित कोल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड कोल माईन – चरचा आरओ का भी दौरा किया। यहाँ उन्होने मैन राईडिंग कार सिस्टम की मदद से ज़मीन के लगभग 400 मीटर नीचे पहुंचकर कंटीन्यूअस माईनर की मदद से कोल प्रोडक्शन प्रक्रिया के बारे में जाना।
कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट्स के लाभार्थियों से भी मिले इन्फ़्लूएंसर
इन्फ़्लूएंसर्स ने कंपनी की विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के बारे में जाना। रायपुर में कंपनी के “एसईसीएल की धड़कन” प्रोजेक्ट में दिल की बीमारी का निशुल्क इलाज पा रहे बच्चों एवं उनके माता-पिता से मिलना उनके लिए एक अलग ही अनुभव रहा। इसके साथ ही बिलासपुर में “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के तहत निशुल्क नीट कोचिंग पा रहे बच्चों से मिलकर उन्होने जाना कि किस प्रकार कंपनी की यह पहल कोयलांचल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के डॉक्टर बनने के सपनों को पंख दे रही है।
मियावाकी पौधरोपण, सोलर प्रोजेक्ट एवं केनापरा ईको-पर्यटन स्थल ने किया प्रभावित
दौरे के दौरान कंपनी के सतत-धारणीय विकास के प्रयासों जैसे मियावाकी पौधरोपण, सोलर प्रोजेक्ट एवं केनापारा ईको-पर्यटन स्थल ने इन्फ़्लूएंसर्स को काफी प्रभावित किया।
कोयला मंत्रालय से आए गौरव गुप्ता ने कहा कि माननीय कोयला मंत्री एवं कोयला मंत्रालय द्वारा देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में कोयला उद्योग के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इन्फ़्लूएंसर बाइट

“जब हमने “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के स्टूडेंट्स से बात की तो हमें पता चला कि सभी बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इन्हें बस सपोर्ट की ज़रूरत है और एसईसीएल के प्रयास से ये भी अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे।“

  • अंजू शर्मा, ट्रैवल एवं लाइफस्टाइल इन्फ़्लुएन्सर, मनाली

“बच्चों से मुझे बेहद लगाव है और यहाँ आकर मैंने देखा कि एसईसीएल द्वारा सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मिलकर धड़कन प्रोजेक्ट के तहत इन मासूम बच्चों के दिल की बीमारी का इलाज बिलकुल निशुल्क किया जा रहा है जोकि बेहद सराहनीय प्रयास है।“

Continue Reading
Advertisement

Trending