Connect with us

कोरबा

कारोबारी की हत्या करने वाला BJP नेता निष्कासित:कोरबा में कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर विवाद के बाद मारा था; कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

Published

on

कोरबा। जिले में BJP नेता समेत 20-25 लोगों ने मिलकर एक कोयला कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के 4 दिन बाद पार्टी ने हत्याकांड में संलिप्तता दो पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने प्रेस क्लब में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगे यदि किसी और की भूमिका सामने आती है, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है।

बता दें कि 29 मार्च को कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद खूनी झड़प हो गई थी। जिसमें पाली ब्लॉक का भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, उसके भाई और भांजा सभी आरोपियों ने मिलकर रोहित जायसवाल (36) को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी।

कोयला कारोबारी की हत्या मामले की जांच करेगी कांग्रेस

कोयला कारोबारी की हत्या मामले की जांच करेगी कांग्रेस

वसूली को लेकर हत्या – कांग्रेस

महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आरोप लगाया है कि SECL के सरायपाली बुडबुड कोयला खदान में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर द्वारा कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल से 50 रुपए प्रति टन की वसूली को लेकर हत्या की गई।

घटना स्थल का दौरा करेगी कांग्रेस

कांग्रेस की जांच समिति में विधायक फूलसिंह राठिया संयोजक बनाए गए है। इसके साथ ही पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, महामंत्री प्रंशात मिश्रा और अध्यक्ष मनोज चौहान सदस्य है। जो घटना स्थल का दौरा कर लोगों से बातचीत कर रिपोर्ट बनाएंगे।

संगठन में अनुशासन सर्वोपरि – भाजपा

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि पाली ब्लॉक का भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और विवेक कौशिक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और जो भी पार्टी की गरिमा के विपरीत कार्य करेगा, उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस शासन काल में भी बहुत कुछ हुआ – BJP

जिला भाजपा अध्य्क्ष मनोज शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मंडल कमेटी का पैनल भेजा जाएगा। रिपोर्ट के बाद जिला कमेटी से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी बहुत कुछ हुआ। उस समय भी क्या हुआ कुछ नही हुआ। पूरे मामले को प्रशासन देख रही है और देखकर कार्रवाई करेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

आज सप्तमी:मां सर्वमंगला देवी का दर्शन करने सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Published

on


कोरबा। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में आज सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर जहां खचा-खच भरा हुआ था, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी लाईन बनी हुई थी। आज सप्तमी होने के कारण कुछ ज्यादा ही लंबी लाईन बनी हुई थी। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे।
चैत्र शुक्ल सप्तमी: आज विशेष महाश्रृंगार रात्रि 11 बजे


मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। आज रात्रि 11 बजे मां सर्वमंगला देवी का महाश्रृंगार किया जाएगा और विशेष हवन पूजन के साथ कालरात्रि स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जाएगी। श्री पांडेय ने बताया मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है।
कल महाअष्टमी: हवन-पूजन के साथ ज्योतिकलश का होगा विसर्जन


मां सर्वमंगला देवी मंदिर में कल पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे और हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।

Continue Reading

कोरबा

कोयला लदा ट्रेलर पलटा, साइकिल सवार की मौत:कोरबा में टिफिन लेकर काम पर निकला था मजदूर; घर लौटते समय ट्रक ने रौंद दिया

Published

on

कोरबा । कोरबा के विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कोयला लदा ट्रेलर कोयला साइडिंग से निकलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया।

मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जवाली गांव के धंनसाय (40) के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुबह वह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

कोयला लदा होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। कोयला लदा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दी।

कोयला लदा ट्रेलर पलटा

कोयला लदा ट्रेलर पलटा

ट्रेलर चालक को मामूली चोट

हादसे का शिकार हुआ ट्रेलर (वाहन नंबर CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का है और यह बिलासपुर की गाड़ी बताई जा रही है। हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Continue Reading

कोरबा

स्वास्थ्य शिविर में लगा पूर्व CM भूपेश बघेल का बैनर:कोरबा में 1 साल बाद भी नहीं बदले गए होर्डिंग-बैनर; लोगों ने ली चुटकी

Published

on

कोरबा। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य केंद्र पसान में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने होर्डिंग-बैनर लगे मिले।

सरकार बदले एक साल से ज्यादा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आईईसी कोऑर्डिनेटर भी तैनात हैं।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।

पुराने बैनर पर लोगों ने ली चुटकी

इन कर्मचारियों का मुख्य काम विभाग की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना है। फिर भी पुराने बैनर नहीं बदले गए। शिविर में लगे बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर देखकर लोग चुटकी ले रहे हैं।

अधिकारियों ने नहीं किया निरीक्षण

स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ और बीएमओ पोड़ी उपरोड़ा डॉ. दीपक सिंह ने शायद स्वास्थ्य केंद्र पसान का निरीक्षण नहीं किया है। अगर निरीक्षण होता तो इस लापरवाही पर कार्रवाई होती।

Continue Reading
Advertisement

Trending