Connect with us

कोरबा

राम चरित्र के अंशमात्र गुण को आत्मसात करें तो जीवन धन्य हो जाएगा-लायन राजकुमार

Published

on


0जमनीपाली में आयोजित अखंड नवधा रामायण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राजकुमार अग्रवाल

कोरबा/ जमनीपाली। ग्राम जमनीपाली में इन दिनों अखंड नवधा रामायण का आयोजन चल रहा है। गत दिनों इसका शुभारंभ विद्वान पंडितों के सानिध्य में एवं कोरबा के लब्ध प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी)के डायरेक्टर पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि लायन डॉ. अग्रवाल ने संबोधित करते हुए भगवान श्रीराम के चरित्र का बखान करते हुए कहा कि यदि हम भगवान श्रीराम के चरित्र का अंशमात्र गुण को अपने जीवन में आत्मसात करें तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।


जीवन में कई कठिनाईयां और चुनौतियां आती हैं और हमें ऐसे विषम समय में सम रहकर इन कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना चाहिए। जीवन में सुख और दुख प्रकृति का नियम है। नियति ने भगवान श्रीराम को भी उनके जीवन में कई कठिनाइयों, यहां तक कि 14 साल वनवास काटना पड़ा, वह भी राजा होकर। पत्नी वियोग सहना पड़ा। ये तो ईश्वर हैं, उन्होंने अपनी लीला के माध्यम से मानव को संदेश दिया कि जीवन में हर विषम परिस्थिति में भी मन को शांतचित्त रखकर एवं सम रहकर जीवन को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। यही जीवन है और यह रामायण का सार है।


बतौर मुख्य अतिथि कथा स्थल जमनीपाली पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने लायन अग्रवाल का स्वागत किया। लायन अग्रवाल ने ब्यासपीठ का आशीर्वाद लिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में भव्यता के साथ वासंती नवरात्र संपन्न

Published

on

कोरबा। कोरबा की प्राकट्य देवी माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में चैत्र शुक्ल अष्टमी को विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर वासंती नवरात्र को विराम दिया गया। प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने सपत्नीक हवन पूजन विद्वान पंडितों एवं आचार्यों के सानिध्य में संपन्न किया। रविवार 6 अप्रैल को जवारा कलश का विसर्जन शुभ मुहूर्त संध्या कालीन बेला में किया जाएगा।
देवी स्वरूपा कन्याओं को कराया गया भोग


मंदिर परिसर में ज्योतिकलशों की पूजा अर्चना करने के बाद नवरात्रि की शांतिपूर्ण संपन्नता के लिए हवन पूजन कराने के बाद कन्याओं को छप्पन भोग खिलाया गया। प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन परोसा। उनके परिवार ने भी कन्याओं को भोजन कराया। कन्याओं को पाण्डेय परिवार ने उपहार भी दिया।
माता रानी को आठ दिन तक छप्पन भोग अर्पण


नवरात्रि के आठों दिन मंदिर प्रबंधन परिवार द्वारा रोजाना सुबह शाम मां सर्वमंगला देवी को छप्पन भोग अर्पण किया जाता रहा, उसके बाद स्वयं भोजन करते थे। साथ ही परिसर में आयोजित भोग भण्डारा की शुरूआत होती थी।
सुबह शाम महाआरती से गूंजायमान होता रहा परिसर


8 दिन तक मां सर्वमंगला देवी मंदिर में सुबह-शाम 7.00 बजे राजपुरोहित परिवार के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती होती रही। वैसे सालभर सुबह शाम इसी समय पर आरती होती है, लेकिन नवरात्रि में महाआरती में शामिल होने श्रद्धालु लालायित रहते हैं और सुबह-शाम आरती में शामिल होकर पूण्य लाभ को प्राप्त करते हैं। मां की आरती करने से मन-शरीर ऊर्जावान हो जाते हैं और मानसिक तनाव दूर होता है और मन में शांति आती है। आरती से वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
06 अप्रैल को जवांरा-कलश का होगा विसर्जन


मां सर्वमंगला देवी मंदिर में रविवार पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित शनिवार को ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में हवन-पूजन किया। हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर रविवार संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।

Continue Reading

कोरबा

मंत्रियों से नजदीकी का हवाला देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:कोरबा में शातिर ने नौकरी और लोन के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगे

Published

on

कोरबा । कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने मंत्रियों से नजदीकी संबंधों का हवाला देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रांसफर, नौकरी दिलाने, जेल में बंद व्यक्ति को बाहर निकालने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस को लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हाल ही में, उसने सुखरीखुर्द निवासी घसिया बरेठ से सवा लाख रुपये ठग लिए। घसिया को आरोपी ने यह कहकर विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे को पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल से बाहर निकालवा देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

उरगा थाना में बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी गेवरा बस्ती का निवासी शहजादा खान उर्फ राजू है, लेकिन वर्तमान में बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है।

आरोपी लोगों को जज और पुलिस अधिकारियों से अपनी अच्छी जान पहचान होने का भरोसा दिलाता था और उनसे ठगी करता था।

अब तक इतने लोगों को बनाया ठगी का शिकार

इसके अलावा, आरोपी ने नगोईखार दर्री निवासी सरवंस सूर्यवंशी से आबकारी विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे। इसी प्रकार, उसने बांकीमोंगरा निवासी सुशीला महंत से उद्योग विभाग से 15 लाख रुपये का लोन दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी। बिलासपुर के मोपका निवासी संदीप यादव से भी सरगुजा में कार्यरत उसकी पत्नी का ट्रांसफर कोरबा कराने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे गए।

महिला शिक्षाकर्मी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल

इसके अलावा, आरोपी ने कोरबा की एक महिला शिक्षाकर्मी को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से जमीन गिरवी रखकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि उसने और भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस ठग के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं। इससे पहले कुष्मांडा पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज चुकी है।

Continue Reading

कोरबा

पंचकर्म चिकित्सालय में 06 अप्रैल को स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार का आयोजन

Published

on


कोरबा । 06 अप्रैल को रामनवमी में अति शुभ पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है। और बच्चों का स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के लिए अति शुभ मुहूर्त है। कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सालय- आयुर्वेद सदन के डायरेक्टर डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी में पुष्य नक्षत्र का अति शुभ संयोग बन रहा है। पंचकर्म चिकित्सालय में हर महीने के पुष्य नक्षत्र में शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार अभियान के तहत उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक बूंद स्वर्ण बिन्दु दी जाती है, जिसके कारण बच्चों का इम्युनिटी पॉवर तेजी से बढ़ता है और बच्चे शारीरिक क्षमतावान के साथ मानसिक रूप से ही स्वस्थ और प्रतिभावान बनते हैं। 06 अप्रैल को सुबह से ही बच्चों का स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार आयुर्वेद सदन-पंचकर्म चिकित्सालय ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर-94255-47677 पर संपर्क कर सकते हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending