Connect with us

छत्तीसगढ़

भाजपा पार्षदों ने महापौर पर उड़ेला पानी का कंटेनर..VIDEO:बिरगांव निगम में बजट भाषण के समय हंगामा, वार्ड में पानी नहीं आने से थे नाराज

Published

on

रायपुर ,एजेंसी। रायपुर के बिरगांव नगर निगम के सभाकक्ष में जमकर बवाल हुआ। बजट भाषण के दौरान भाजपा पार्षदों ने पानी के कंटेनर महापौर पर उड़ेल दिया। ये पार्षद उनके वार्ड में पानी नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान सभा कक्ष में दोनों पक्षों के पार्षदों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ। इस घटना के बाद महापौर ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि भाजपा पार्षद मुद्दाविहीन हो गए हैं, उसी वजह से यह सब कर रहे हैं।

देखिए हंगामे की तस्वीरें-

भाजपा पार्षद उनके वार्ड में पानी नहीं आने से नाराज थे।

भाजपा पार्षद उनके वार्ड में पानी नहीं आने से नाराज थे।

हंगामे के दौरान जनता को पानी दो के लगे नारे।

हंगामे के दौरान जनता को पानी दो के लगे नारे।

दरअसल, बिरगांव निगम में गुरुवार को कांग्रेस के महापौर नंदलाल देवांगन साल 2025-26 का बजट भाषण पढ़ रहे थे। निगम में सभापति समेत सभी दलों के पार्षद मौजूद थे। इस दौरान अचानक भाजपा पार्षद पानी का कंटेनर लेकर महापौर के सामने पहुंच गए। उन्होंने महापौर के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। फिर पानी के कंटेनर को खोलकर महापौर पर पलट दिया।

इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा पार्षदों का कहना है कि जनता की पानी जैसे मूलभूत आवश्यकता की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा पार्षदों का कहना है कि जनता की पानी जैसे मूलभूत आवश्यकता की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

जनता को पानी दो के लगे नारे

पानी से महापौर के बजट भाषण की फाइलें भी भीग गई। इसके अलावा महापौर भी उठकर खड़े हो गए। उनके भी कपड़े का सामने वाला हिस्सा पानी में भींग गया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने जनता को पानी दो और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस प्रदर्शन का कांग्रेस के महापौर समेत अन्य पार्षदों ने विरोध किया। सदन के भीतर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

पानी से महापौर के बजट भाषण की फाइलें भी भीग गई।

पानी से महापौर के बजट भाषण की फाइलें भी भीग गई।

पार्षद बोले- घरों में पानी नहीं होने से हाहाकार जनता

इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा पार्षदों का कहना है कि बिरगांव नगर निगम के कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी में जनता को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जनता से लेकर लंबे समय से मांग कर रही है, लेकिन महापौर उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

इस वजह से पानी के कंटेनर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जनता की पानी जैसे मूलभूत आवश्यकता की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

महापौर नंदलाल देवांगन ने दैनिक भास्कर से कहा कि भाजपा पार्षदों का इस तरह की हरकत अमर्यादित है।

महापौर नंदलाल देवांगन ने दैनिक भास्कर से कहा कि भाजपा पार्षदों का इस तरह की हरकत अमर्यादित है।

महापौर बोले- मुद्दाविहीन, अमर्यादित विरोध

इस मामले को लेकर महापौर नंदलाल देवांगन ने दैनिक भास्कर से कहा कि बजट भाषण के दौरान भाजपा पार्षदों का इस तरह की हरकत अमर्यादित है। पानी डालने से बजट भाषण प्रभावित हुआ। इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि बिरगांव निगम क्षेत्र के 80 से 90% इलाकों में घरों में पानी पहुंचाने वाली योजनाएं पूरी हो चुकी है। कुछ अंदरूनी क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा है जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

आज सप्तमी:मां सर्वमंगला देवी का दर्शन करने सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Published

on


कोरबा। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में आज सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर जहां खचा-खच भरा हुआ था, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी लाईन बनी हुई थी। आज सप्तमी होने के कारण कुछ ज्यादा ही लंबी लाईन बनी हुई थी। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे।
चैत्र शुक्ल सप्तमी: आज विशेष महाश्रृंगार रात्रि 11 बजे


मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। आज रात्रि 11 बजे मां सर्वमंगला देवी का महाश्रृंगार किया जाएगा और विशेष हवन पूजन के साथ कालरात्रि स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जाएगी। श्री पांडेय ने बताया मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है।
कल महाअष्टमी: हवन-पूजन के साथ ज्योतिकलश का होगा विसर्जन


मां सर्वमंगला देवी मंदिर में कल पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे और हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

दुश्मनी का बदला लेने शराब में मिलाया कीटनाशक:जांजगीर-चांपा में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत; आरोपी गिरफ्तार

Published

on

जांजगीर-चांपा । जिले में शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत मामले में खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब में कीटनाशक मिले होने की पुष्टि हुई है। जिसे पीने से भठली गांव के सीताराम खूंटे (65) और रोहित तेंदुलकर (25) ने दम तोड़ दिया था।

मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। जांच में सामने आया कि आरोपी राम गोपाल खूंटे की गांव के सुंदर लाल कुर्रे से पुरानी दुश्मनी थी। बदला लेने के लिए उसने शराब में जहर मिलाया था। उसका इरादा सुंदर लाल को मारने का था।

लेकिन सुंदर लाल ने वह शराब पीने से मना कर दिया। इसके बाद वही जहरीली शराब सीताराम खूंटे और रोहित तेंदुलकर ने पी ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राम गोपाल खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है।

आए दिन होता था विवाद

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के मुताबिक, आरोपी और सुंदर लाल के बीच आए दिन विवाद होता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

6 मार्च को राम गोपाल ने खुद शराब पी और एक पाव शराब लेकर सुंदर लाल के पास गया और उसे पीने के लिए दिया, लेकिन सुंदर लाल ने शराब का ढक्क्न खुले होने और शराब का रंग खराब होने के कारण पीने से मना कर दिया था।

दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तभी पास में बैठे सीता राम और रोहित को शराब दे दिया, जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ी। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। नवागढ़ पुलिस ने आरोपी राम गोपाल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Continue Reading

कोरबा

कोयला लदा ट्रेलर पलटा, साइकिल सवार की मौत:कोरबा में टिफिन लेकर काम पर निकला था मजदूर; घर लौटते समय ट्रक ने रौंद दिया

Published

on

कोरबा । कोरबा के विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कोयला लदा ट्रेलर कोयला साइडिंग से निकलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया।

मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जवाली गांव के धंनसाय (40) के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुबह वह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

कोयला लदा होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। कोयला लदा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दी।

कोयला लदा ट्रेलर पलटा

कोयला लदा ट्रेलर पलटा

ट्रेलर चालक को मामूली चोट

हादसे का शिकार हुआ ट्रेलर (वाहन नंबर CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का है और यह बिलासपुर की गाड़ी बताई जा रही है। हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Continue Reading
Advertisement

Trending