कोरबा। जिले में BJP नेता समेत 20-25 लोगों ने मिलकर एक कोयला कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के 4 दिन बाद पार्टी ने हत्याकांड में संलिप्तता दो पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने प्रेस क्लब में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगे यदि किसी और की भूमिका सामने आती है, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है।
बता दें कि 29 मार्च को कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद खूनी झड़प हो गई थी। जिसमें पाली ब्लॉक का भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, उसके भाई और भांजा सभी आरोपियों ने मिलकर रोहित जायसवाल (36) को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी।
कोयला कारोबारी की हत्या मामले की जांच करेगी कांग्रेस
वसूली को लेकर हत्या – कांग्रेस
महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आरोप लगाया है कि SECL के सरायपाली बुडबुड कोयला खदान में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर द्वारा कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल से 50 रुपए प्रति टन की वसूली को लेकर हत्या की गई।
घटना स्थल का दौरा करेगी कांग्रेस
कांग्रेस की जांच समिति में विधायक फूलसिंह राठिया संयोजक बनाए गए है। इसके साथ ही पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, महामंत्री प्रंशात मिश्रा और अध्यक्ष मनोज चौहान सदस्य है। जो घटना स्थल का दौरा कर लोगों से बातचीत कर रिपोर्ट बनाएंगे।
संगठन में अनुशासन सर्वोपरि – भाजपा
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि पाली ब्लॉक का भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और विवेक कौशिक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और जो भी पार्टी की गरिमा के विपरीत कार्य करेगा, उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस शासन काल में भी बहुत कुछ हुआ – BJP
जिला भाजपा अध्य्क्ष मनोज शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मंडल कमेटी का पैनल भेजा जाएगा। रिपोर्ट के बाद जिला कमेटी से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी बहुत कुछ हुआ। उस समय भी क्या हुआ कुछ नही हुआ। पूरे मामले को प्रशासन देख रही है और देखकर कार्रवाई करेगी।
गेवरा-दीपका । एसईसीएल दीपका खदान को नई तकनीक से लैस ग्रेडर मशीन मिली है। एसईसीएल दीपका एरिया प्रबंधन ग्रेडर मशीन का उपयोग खदान के हॉल रोड को बनाने में उपयोग कर पाएगी। खदान के हॉल रोड से ही ओबी फेस से हटाई गई मिट्टी ओवरबर्डन तक और निकाले कोयले को डंपर से माइंस के स्टॉक तक परिवहन किया जाता है। बेहतर हॉल रोड से खदान में भारी भरकम मशीनों व भारी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही हो सकती है। यही कारण है कि ग्रेडर मशीन का उपयोग हॉल रोड बनाने में किया जाता है।
सत्व के तेज प्रकाश से आल्हादित होते श्रद्धालु:असीम ऊर्जा का हो रहा संचार कोरबा। जगत जननी मां आदि शक्ति की उपासना से कोरबा जिला ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आत्मविभोर होकर असीम ऊर्जा को प्राप्त कर रहा है।
आदि शक्ति मां जगत जननी मां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में 10 हजार से अधिक ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित हो रहे हैं। ज्योति कलशों के दिव्य पूंज से पूरे क्षेत्र में असीम ऊर्जा का संचार हो रहा है और सत्व का प्रकाश फैल रहा है। पूरा परिसर मां के जयकारों से गूंज रहा है और चारों तरफ मां के सजे दरबार से भव्यता दिख रही है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं और उनके आशीर्वाद से पूरा परिसर सत्व के तेज प्रकाश से असीम ऊर्जा का संचार हो रहा है और श्रद्धालु आत्म विभोर हो रहे हैं। आज मां कात्यानी स्वरूपा की होगी पूजा
चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी गुरूवार को आज आदि शक्ति जगत जननी के षष्ठम स्वरूप मां कात्यानी के रूप में मां सर्वमंगला की पूजा की जाएगी। श्रद्धालु मां कात्यानी स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल प्राप्त करेंगे। मंदिर प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय ने बताया कि मां कात्यानी स्वरूपा मां सर्वमंगला को आज के दिन षष्ठी को भोग के रूप में शहद एवं फल अति पसंद है। मां कात्यानी के पूजन से दाम्पत्य जीवन हमेशा सफल रहता है और घर में समृद्धि आती है। विवाह बंधन में बंधने की इच्छा लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालु की मां कात्यानी की पूजा से इच्छा पूरी होती है। प्रात: एवं संध्याकालीन महा आरती से भी अद्भूत शांति का एहसास श्रद्धालु कर रहे हैं।
0जमनीपाली में आयोजित अखंड नवधा रामायण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राजकुमार अग्रवाल
कोरबा/ जमनीपाली। ग्राम जमनीपाली में इन दिनों अखंड नवधा रामायण का आयोजन चल रहा है। गत दिनों इसका शुभारंभ विद्वान पंडितों के सानिध्य में एवं कोरबा के लब्ध प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी)के डायरेक्टर पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि लायन डॉ. अग्रवाल ने संबोधित करते हुए भगवान श्रीराम के चरित्र का बखान करते हुए कहा कि यदि हम भगवान श्रीराम के चरित्र का अंशमात्र गुण को अपने जीवन में आत्मसात करें तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।
जीवन में कई कठिनाईयां और चुनौतियां आती हैं और हमें ऐसे विषम समय में सम रहकर इन कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना चाहिए। जीवन में सुख और दुख प्रकृति का नियम है। नियति ने भगवान श्रीराम को भी उनके जीवन में कई कठिनाइयों, यहां तक कि 14 साल वनवास काटना पड़ा, वह भी राजा होकर। पत्नी वियोग सहना पड़ा। ये तो ईश्वर हैं, उन्होंने अपनी लीला के माध्यम से मानव को संदेश दिया कि जीवन में हर विषम परिस्थिति में भी मन को शांतचित्त रखकर एवं सम रहकर जीवन को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। यही जीवन है और यह रामायण का सार है।
बतौर मुख्य अतिथि कथा स्थल जमनीपाली पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने लायन अग्रवाल का स्वागत किया। लायन अग्रवाल ने ब्यासपीठ का आशीर्वाद लिया।