Connect with us

कोरबा

कलेक्टर ने लखनपुर व नगोई बछोरा में शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन स्थिति का किया सघन निरीक्षण

Published

on

जल जीवन मिशन के माध्यम से जलापूर्ति, निमार्णरत पीएम आवास, आंगनबाड़ी केंद्र का किया अवलोकन

हितग्राहियों से चर्चा कर योजना से मिल रहे लाभ के सम्बंध में ली जानकारी

बसाहटों में टेपनल के माध्यम से हर घर पेयजल पहुँचाने हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित

निर्माणरत पीएम आवास को शीघ्रता से पूर्ण कराने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

आवास मित्र, रोजगार सहायकों को आवास की नियमित मॉनिटरिंग सहित जियो टैगिंग कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु किया निर्देशित

आवास निर्माण में धांधली या लापरवाही की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही :- कलेक्टर वसंत

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अनेक ग्रामों का सघन निरीक्षण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड के लखनपुर व नगोईबछोर में जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास जैसे योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नाग, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा टी आर भारद्वाज, सहित पीएचई, महिला बाल विकास व पीएम आवास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने लखनपुर में हितग्राही महेत्तरीन बाई के घर पहुँचकर जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल आपूर्ति के सम्बंध में हितग्राही से योजना से मिल रहे लाभ के सम्बंध में चर्चा की। वृद्धा हितग्राही ने बताया कि घर मे लगे टेपनल के माध्यम से सुबह शाम शुद्ध पेयजल की प्राप्ति हो रही है। इससे उन्हें दूर हैंडपंप के पास पानी लेने नही जाना पड़ता। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को योजना से बसाहटों में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए।


इसी प्रकार कलेक्टर ने लखनपुर के पुरानी बस्ती पारा एवं नगोईबछोरा गाँव में हितग्राहियों के घर पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने लखनपुर के हितग्राही सुकवारो बाई, कपिल, अशोक कुमार एवं नगोई बछोरा के कचरा बाई , इतवार सिंह पोर्ते के निर्माणरत आवास के कार्य प्रगति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने हितग्राहियों से अब तक प्राप्त किश्तों के सम्बंध में चर्चा करते हुए आवास निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही आवास मित्र व रोजगार सहायकों को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं जियो टैगिंग कार्य भी समय पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। जिससे हितग्राहियों को समय पर योजना की तृतीय किश्त प्राप्त हो सके। उन्होंने आवास निर्माण में किसी प्रकार की धांधली या लापरवाही की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी बसाहट में अधिक संख्या में आवास निर्माण कार्य संचालित होने पर मटेरियल सप्लायर या वेंडर से चर्चा कर हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभांवित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जियो टैगिंग कार्य में किसी प्रकार की शिकायत नही होनी चाहिए सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माण कार्य मे रुचि नही लेने वाले हितग्राहियों को सरपंच पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने एवं तेजी से पूर्ण कराने हेतु प्रोत्साहित कराने के लिए कहा।

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर दर्ज व उपस्थित बच्चों की ली जानकारी

बच्चों को गर्म भोजन व पौष्टिक आहार प्रदान करने के दिए निर्देश

गम्भीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के दुष्प्रभाव से बाहर निकालने हेतु करें विशेष प्रयास:- कलेक्टर

लखनपुर के बसाहट ललमटिया में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में दर्ज व उपस्थित बच्चों की संख्या के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बच्चों का पृथक पृथक ग्रोथ चार्ट तैयार करने एवं केंद्र में दर्ज गम्भीर कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिससे वे कुपोषण के दुष्चक्र से जल्द से जल्द बाहर आ सके। इस हेतु गर्म भोजन एवं अन्य पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए कहा एवं बच्चों के परिजनों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में कुंए की सफाई हेतु कुंए में नही उतरने हेतु जनजागरूकता लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने लखनपुर में हितग्राही शुकवारो बाई के मकान परिसर स्थित कुंए का अवलोकन करते हुए हितग्राही को कुंए की साफ सफाई हेतु कुंए में नही उतरने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्य किसी अनुभवी व प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा ही किया जाना चाहिए। इसका ग्रामीण विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रो में इस सम्बंध जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित ना हो एवं जनहानि से बचा जा सकें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में भव्यता के साथ वासंती नवरात्र संपन्न

Published

on

कोरबा। कोरबा की प्राकट्य देवी माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में चैत्र शुक्ल अष्टमी को विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर वासंती नवरात्र को विराम दिया गया। प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने सपत्नीक हवन पूजन विद्वान पंडितों एवं आचार्यों के सानिध्य में संपन्न किया। रविवार 6 अप्रैल को जवारा कलश का विसर्जन शुभ मुहूर्त संध्या कालीन बेला में किया जाएगा।
देवी स्वरूपा कन्याओं को कराया गया भोग


मंदिर परिसर में ज्योतिकलशों की पूजा अर्चना करने के बाद नवरात्रि की शांतिपूर्ण संपन्नता के लिए हवन पूजन कराने के बाद कन्याओं को छप्पन भोग खिलाया गया। प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन परोसा। उनके परिवार ने भी कन्याओं को भोजन कराया। कन्याओं को पाण्डेय परिवार ने उपहार भी दिया।
माता रानी को आठ दिन तक छप्पन भोग अर्पण


नवरात्रि के आठों दिन मंदिर प्रबंधन परिवार द्वारा रोजाना सुबह शाम मां सर्वमंगला देवी को छप्पन भोग अर्पण किया जाता रहा, उसके बाद स्वयं भोजन करते थे। साथ ही परिसर में आयोजित भोग भण्डारा की शुरूआत होती थी।
सुबह शाम महाआरती से गूंजायमान होता रहा परिसर


8 दिन तक मां सर्वमंगला देवी मंदिर में सुबह-शाम 7.00 बजे राजपुरोहित परिवार के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती होती रही। वैसे सालभर सुबह शाम इसी समय पर आरती होती है, लेकिन नवरात्रि में महाआरती में शामिल होने श्रद्धालु लालायित रहते हैं और सुबह-शाम आरती में शामिल होकर पूण्य लाभ को प्राप्त करते हैं। मां की आरती करने से मन-शरीर ऊर्जावान हो जाते हैं और मानसिक तनाव दूर होता है और मन में शांति आती है। आरती से वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
06 अप्रैल को जवांरा-कलश का होगा विसर्जन


मां सर्वमंगला देवी मंदिर में रविवार पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित शनिवार को ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में हवन-पूजन किया। हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर रविवार संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।

Continue Reading

कोरबा

मंत्रियों से नजदीकी का हवाला देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:कोरबा में शातिर ने नौकरी और लोन के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगे

Published

on

कोरबा । कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने मंत्रियों से नजदीकी संबंधों का हवाला देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रांसफर, नौकरी दिलाने, जेल में बंद व्यक्ति को बाहर निकालने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस को लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हाल ही में, उसने सुखरीखुर्द निवासी घसिया बरेठ से सवा लाख रुपये ठग लिए। घसिया को आरोपी ने यह कहकर विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे को पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल से बाहर निकालवा देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

उरगा थाना में बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी गेवरा बस्ती का निवासी शहजादा खान उर्फ राजू है, लेकिन वर्तमान में बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है।

आरोपी लोगों को जज और पुलिस अधिकारियों से अपनी अच्छी जान पहचान होने का भरोसा दिलाता था और उनसे ठगी करता था।

अब तक इतने लोगों को बनाया ठगी का शिकार

इसके अलावा, आरोपी ने नगोईखार दर्री निवासी सरवंस सूर्यवंशी से आबकारी विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे। इसी प्रकार, उसने बांकीमोंगरा निवासी सुशीला महंत से उद्योग विभाग से 15 लाख रुपये का लोन दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी। बिलासपुर के मोपका निवासी संदीप यादव से भी सरगुजा में कार्यरत उसकी पत्नी का ट्रांसफर कोरबा कराने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे गए।

महिला शिक्षाकर्मी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल

इसके अलावा, आरोपी ने कोरबा की एक महिला शिक्षाकर्मी को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से जमीन गिरवी रखकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि उसने और भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस ठग के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं। इससे पहले कुष्मांडा पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज चुकी है।

Continue Reading

कोरबा

पंचकर्म चिकित्सालय में 06 अप्रैल को स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार का आयोजन

Published

on


कोरबा । 06 अप्रैल को रामनवमी में अति शुभ पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है। और बच्चों का स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के लिए अति शुभ मुहूर्त है। कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सालय- आयुर्वेद सदन के डायरेक्टर डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी में पुष्य नक्षत्र का अति शुभ संयोग बन रहा है। पंचकर्म चिकित्सालय में हर महीने के पुष्य नक्षत्र में शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार अभियान के तहत उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक बूंद स्वर्ण बिन्दु दी जाती है, जिसके कारण बच्चों का इम्युनिटी पॉवर तेजी से बढ़ता है और बच्चे शारीरिक क्षमतावान के साथ मानसिक रूप से ही स्वस्थ और प्रतिभावान बनते हैं। 06 अप्रैल को सुबह से ही बच्चों का स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार आयुर्वेद सदन-पंचकर्म चिकित्सालय ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर-94255-47677 पर संपर्क कर सकते हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending