Connect with us

छत्तीसगढ़

दीपक बैज बोले- मंत्रिमंडल का विस्तार असंवैधानिक:14वें मंत्री को तुरंत हटाने की मांग, कहा- विजय शर्मा नहीं संभाल पा रहे गृह विभाग

Published

on

रायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद में 14 मंत्री बनाए जाने के बाद सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, साय मंत्रिमंडल का फेरबदल असंवैधानिक है। मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 13 मंत्री ही बन सकते हैं। विस्तार के बाद संख्या 14 हो गई है।

बैज ने कहा कि, सरकार ने 13वें मंत्री के लिए अनुमति कब लिया। इसका गजट नोटिफिकेशन कब किया गया, इसको सार्वजनिक किया जाए, यदि बिना अनुमति के अतिरिक्त मंत्री को शपथ दिलाया गया है, तो यह मंत्रिमंडल फर्जी है। एक मंत्री को तत्काल हटाया जाना चाहिए। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एक मंत्री को हटाने की मांग की थी।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज।

गृहमंत्री भी बदलना था- बैज

दीपक बैज ने कहा कि, मंत्रिमंडल के विभाग फेरबदल में गृहमंत्री भी बदलना था। बैज ने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा गृह विभाग संभाल नहीं पा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के 20 महीने में परफॉर्मेंस दिखाने में असफल साबित हो गए हैं।

आए दिन हत्या चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। नशीली दवाइयों की तस्करी बढ़ गई है। जेल में भी अपराधी बेलगाम हो गए हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है। अपराधी अनियंत्रित हो गए हैं। मुख्यमंत्री को उनसे गृह विभाग वापस लेकर किसी अन्य को देना था, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरे।

प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान के तहत भुगतान नहीं हुआ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, सरकार की लापरवाही के कारण आयुष्मान योजना बंद होने वाली है। आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों का भाजपा सरकार ने भुगतान रोका है। जिसके कारण निजी अस्पताल वाले आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज बंद करने की चेतावनी कई बार दे चुके हैं।

बैज ने कहा कि, पिछले 17 महीने से आश्वासन के बाद भी चिकित्सकों का भुगतान नहीं हुआ है। बकाया भुगतान करने की अस्पतालों ने अंतिम चेतावनी भी सरकार को दिया है। उसके बाद भी सरकार अस्पतालों का भुगतान नहीं कर रही है। अगर निजी अस्पतालों ने गरीबों का इलाज बंद कर दिया तो गरीब वर्ग के लोग मुश्किल में पड़ जायेंगे। सरकार को इस मामले में जल्द निर्णय लेना चाहिए।

यूरिया की कमी से किसान परेशान- दीपक बैज

दीपक बैज ने कहा कि सरकार किसानों को पहले डीएपी नहीं दे पाई, अब पूरे प्रदेश में यूरिया की कमी से किसान परेशान है। सोसायटियों में यूरिया पहुंची नहीं है। खुले बाजार में भी यूरिया दुगुनी से अधिक कीमत पर यूरिया मिल रही है। 266 की यूरिया 1000 रुपए में और 1350 की डीएपी 2000 रुपए में बिक रही है।

बैज ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यजनक है कि किसानों की परेशानी पर सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान कर रही। सरकार नहीं चाहती किसान पूरी पैदावार ले सके। पैदावार कम होगा तो समर्थन मूल्य पर खरीदी कम करनी पड़ेगी।

पुस्तकों के अभाव में स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्कूलों में अभी तक पुस्तकें नहीं पहुंची है। पुस्तकों के अभाव में स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बच्चे, पेरेंट्स और शिक्षक सभी परेशान है। तिमाही परीक्षाएं शुरू होने का समय आ गया है। बिना किताबों के और बिना कोर्स को पूरा किये बच्चे परीक्षा कैसे देंगे?

बैज ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में बच्चों की पढ़ाई है ही नहीं। 25 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि स्कूल खुलने के ढाई महीने बाद तक बच्चों तक पुस्तकें नहीं पहुंची है। उल्लेखनीय है कि स्कूल खुलने से कल तक यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास था।

प्रदेश अवैध शराब का केंद्र बन चुका

दीपक बैज ने सरकार पर आरोप लगाया क भाजपा की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ अवैध शराब का केंद्र बन चुका है। पान ठेलो, किराना दुकानों में शराब बिक रही है। साय सरकार गली, मुहल्लों में शराब बिकवा रही, अवैध होलोग्राम लगा कर प्रदेश भर के शराब दुकानों में शराब बेची जा रही।

बैज ने कहा कि राजधानी में तो एक किराना दुकान में शराब बेची जा रही है। कमोबेश पूरे प्रदेश में यही हालात है। विपक्ष में रहकर पूर्ण शराबबंदी की बात करने वाले शराब की काली कमाई में लगे है। शराबबंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताए शराबबंदी कब होगी?

अतिथि व्याख्याता नियुक्ति में आउटसोर्सिंग बंद हो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि शासकीय विद्यालयों में अतिथि व्याख्याता नियुक्ति में सरकार आउटसोर्सिंग करने जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगे तथा राज्य के ही योग्य युवाओं को अतिथि व्याख्याता के रूप में नियुक्ति दी जानी चाहिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

कोरबा पुलिस का विशेष अभियान, 61 वारंटों की सफल तामिली

Published

on

  • लंबे समय से फरार वारंटी आरोपियों पर कसा शिकंजा

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में दिनांक 18 जनवरी 2026 को जिलेभर में स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली हेतु विशेष एवं सघन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना एवं चौकी स्तर पर पृथक-पृथक पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर योजनाबद्ध दबिश दी गई। स्थानीय मुखबिर तंत्र, बीट सिस्टम एवं तकनीकी सूचनाओं के प्रभावी उपयोग से लंबे समय से फरार एवं न्यायालय में अनुपस्थित वारंटी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अभियान की सतत मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नीतीश ठाकुर द्वारा की गई तथा नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कुल 42 गिरफ्तारी वारंट एवं 19 स्थाई वारंट सहित कुल 61 वारंटों की तामिली की गई। सभी वारंटी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोरबा पुलिस यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Continue Reading

कोरबा

छत्तीसगढ़ शासन एवं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के समन्वय से पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत बीमा सहायता प्रदान

Published

on


कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन एवं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ समन्वय स्थापित कर जिला पुलिस कोरबा में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना बीमा, आकस्मिक मृत्यु बीमा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उनके तथा उनके परिवारजनों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक कृष्ण कुमार खड़िया ( दिनांक 28.09.2025 ) एवं आरक्षक सुरेन्द्र लहरे (दिनांक 07.09.2025) के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत रू.10,00,000/- (दस लाख रुपये) की बीमा राशि प्रदान की गई। उक्त बीमा राशि का वितरण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, भा.पु.से., भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय वर्मा एवं रामेश्वर कुमार, मुख्य प्रबंधक, आईटीआई शाखा कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि पुलिस कर्मी समाज की सुरक्षा के लिए कठिन एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। पुलिस सैलरी पैकेज योजना उनके परिवारजनों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कोरबा जिला पुलिस भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से अपने पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Continue Reading

कोरबा

ज्ञानदीप कन्या विद्यालय, दृष्टि बाधित में महिला कल्याण समाज एसईसीएल द्वारा सेवा कार्य का आयोजन

Published

on

बिलासपुर। महिला कल्याण समाज, SECL द्वारा ज्ञानदीप कन्या विद्यालय, दृष्टि बाधित में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को , राशन सामग्री, फल, बिस्किट, तिल के लड्डू तथा दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
दृष्टि बाधित बच्चे ईश्वर की अनुपम कृति हैं, जिनमें विलक्षण प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। इन बच्चों की प्रतिभा को निकट से जानने और अनुभव करने का सौभाग्य महिला कल्याण समाज की सभी पदाधिकारी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत-संगीत, स्वरचित कविताएँ, वाद-विवाद आदि की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जो अत्यंत भावुक कर देने वाली और प्रेरणादायक रहीं।


सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया तथा बच्चों को Good Touch – Bad Touch के विषय में जागरूक शेफाली घोष के द्वारा किया गया, जिससे उनमें आत्म-सुरक्षा के प्रति समझ विकसित हो सके।
यह संपूर्ण सेवा कार्य महिला कल्याण समाज की सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की सक्रिय सदस्याएँ श्रीमती रेहाना खान, कविता घोष, कृति गंगाजली, पुष्पलता पटेल, सरोज वस्त्रकार, शेफाली घोष, सविता चौहान एवं सुनीता जायसवाल की सराहनीय सहभागिता रही।

Continue Reading
Advertisement

Trending