Connect with us

कोरबा

विश्व कल्याण की भावना के साथ दिव्य मंत्रोचार के बीच हवन-पूजन, कन्याभोज के साथ माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि संपन्न

Published

on

कोरबा । जिले की दैदिव्यमान एवं सभी की मनोकामना पूर्ण करने वाली जीवंत नौ दुर्गा की प्रतिमूर्ति माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि विश्व कल्याण की भावना के साथ संपन्न हो गई। महाअष्टमी को संध्या कालीन बेला पर हवन पूजन कर राजपुरोहित एवं माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक नमन पाण्डेय एवं परिवार द्वारा विश्व कल्याण की कामना की गई, तत्पश्चात देवी स्वरूपा बालिकाओं को नवीन वस्त्र, पुण्य दान कर कन्या भोज कराया और उपहार से सभी कन्याओं का सम्मान कर प्रणाम किया।

दुर्गा अष्टह्वमी एवं दुर्गा नवमी पर श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व भीड़


दुर्गा अष्टमी एवं दुर्गा नवमी एक साथ पड़ने के कारण माँ सर्वमंगला देवी मंदिर का दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखी गई। प्रात: एवं संध्या कालीन महा आरती 7:00 बजे में शामिल होने लोग काफी आतुर दिखाई दिए और महाआरती में शामिल होकर सर्व सिद्धि की कामना की।

सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया:।


माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नन्हा महाराज (नमन पाण्डेय) ने नौ दिन तक विद्वान ब्राम्हणों एवं आचार्यों के मार्गदर्शन में माता रानी की पूजा अर्चना की और नौ दिन तक माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना, भोग भण्डारा, भजन कीर्तन एवं अन्य आध्यात्मिक कार्यों को विधि विधान से निर्विघ्र पूर्ण किया। सभी की सुख शांति के लिए माता रानी से आशीर्वाद मांगा। शांति व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन में सेवारत सभी लोगों का नन्हा महाराज ने आभार जताया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम  के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 मई को

Published

on

  कोरबा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वयोवृद्ध लोगो के स्वास्थ्य जॉंच हेतु 05 मई  सोमवार  को कोरबा ब्लाक  में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजगरबहार, कटघोरा ब्लाक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाईबाजार, पोंडी उपरोड़ा  ब्लाक   में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान , पाली ब्लाक   में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैतमा और करतला ब्लाक  में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली, शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी बांकीमोंगरा में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Continue Reading

कोरबा

सुशासन तिहार अंतर्गत 5 मई को जिले के ग्राम पंचायत भैसमा, पोंड़ीउपरोड़ा और मदनपुर में क्लस्टरवार समाधान शिविर का होगा आयोजन

Published

on

कोरबा । सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण 5 मई 2025 से 31 मई 2025 के बीच जिले के सभी विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जाएगी। समाधान शिविर के तहत 5 मई  को कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसमा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत भैसमा, ढोंगदरहा, चीतापाली, करमंदी, बगबुड़ा, चाकामार, करूमौहा, कुरूडीह, गोढ़ी, बेंदरकोना, मुढुनारा, हेतु भैंसमा हाई स्कूल भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत 5 मई को पोड़ी उपरोड़ा क्लस्टर सम्मिलित ग्राम पंचायत पसान, लैंगी, कुग्हारीसानी, बैरा, खोडरी प, चन्दौटी, कर्री, अडसरा, सेन्हा हेतु पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल के सामने मिनी स्टेडियम में शिविर और पाली विकासखण्ड अंतर्गत 05 मई को मदनपुर क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत मदनपुर, कुटेलामुड़ा, बड़ेबांका, नानबांका, नवापारा, पटपरा, डोड़की, सगुना हेतु मदनपुर माध्यमिक शाला परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Continue Reading

कोरबा

कलेक्टर ने ली पत्रकार वार्ता:सुशासन तिहार,समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का किया जायेगा गुणवत्तापूर्ण निराकरण

Published

on

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले में सुशासन तिहार 2025 का हो रहा आयोजन

कोरबा । सुशासन तिहार अन्तर्गत 05 मई से जिले में आयोजित होने वाली समाधान शिविर की तैयारी और पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, शासकीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले में कुल एक लाख 78 हजार 418 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों को स्केनिंग कर आनलाइन इंट्री की गई है। इसे संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया और सभी आवेदनों का परीक्षण कराकर नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने का प्रयास किया गया है। शिविर में मांग, शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं। पेंशन, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, बिजली बिल अधिक आने की शिकायत, रिकार्ड दुरूस्तीकरण, पेयजल की मांग, सीसी रोड निर्माण, शौचालय निर्माण, महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास, पट्टा सहित अन्य प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से पेंशन, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र का परीक्षण कराकर पात्रतानुसार संबंधित को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम सभा के माध्यम से भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर ने सीसी रोड, अन्य निर्माण कार्य, जैसी मांग पर बजट का प्रावधान होने पर एवं महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास जैसे मांगों पर शासन से निर्देश प्राप्त होने के पश्चात कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले के सभी जनपदों में 05 मई से 31 मई तक कुल 41 शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए क्लस्टर बनाकर आसपास के 8 से 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। शिविर में महत्वपूर्ण आवेदनों के संबंध में संबंधित आवेदक को अधिकारियों द्वारा वाचन कर जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में 7 शिविर एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 05 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले शिविर में निराकृत आवेदनों का वाचन करने के साथ ही नये आवेदन भी लिये जायेंगे और निराकरण का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय, आंगनबाड़ी भवन, सड़क सहित अन्य कार्यों के प्राप्त आवेदनों को भी निराकृत करने की दिशा में कदम उठाया गया है। शिविर में स्कूल भवन संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर स्वीकृत किये जायेंगे। कई स्थानों पर स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग आई है जिसका परीक्षण किया जा रहा है। पोंड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के लगभग 40 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किया जा रहा है। शिक्षक की कमी को दूर करने प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की गई है। शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण के निर्देश हैं। इसके माध्यम से अतिशेष शिक्षकों को अन्य स्थानों पर पदस्थ किया जायेगा। इस वित्तीय वर्ष में 200 नये आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में जिले के महत्वपूर्ण सड़कों के लिये डीएमएफ से बड़ी राशि स्वीकृत करने की योजना है। पोंड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये लगभग 100 हैंडपंप स्वीकृत किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना का महत्वपूर्ण योगदान होता है। डीएमएफ की राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही जन हितैषी कार्यों में किया जा रहा है। जिला प्रशासन की मंशा है कि इस राशि का सदुपयोग हो और जिले के सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु राशि का वितरण हो। कलेक्टर ने पत्रकारों के सवालों का समाधान भी किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति उपस्थित थे।

Continue Reading
Advertisement

Trending