कोरबा/कोरिया। छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोरबा जिले की है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी और 100 मीटर तक घसीटा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
दूसरी घटना, कोरिया जिले की है जहां नेशनल हाईवे 43 अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। 8 अक्टूबर की रात हुए हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है।
ये तस्वीर कोरबा की है, अज्ञात वाहन के घसीटने से बाइक के परखच्चे उड़ गए।
युवक की मौत के बाद लाश को स्थानीय लोगों ने गमछे से ढक दिया।
केस 1
युवक को 100 मीटर तक घसीटा
पहली घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश गुप्ता (35) और एक अन्य युवक किसी काम से बाहर निकले थे। बुधवार रात वह जटगा अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान लखनपुर के पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर ने मार दिया और 100 मीटर तक घसीटते ले गया। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद ड्राइवर भागा
हादसे में बाइक चला रहे ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद ड्रावर वाहन लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान की और उनके परिजनों को सूचित किया।
हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, इस दौरान स्थानीय लोग मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर भारी वाहनों का दबाव अधिक है और तेज रफ्तार के कारण कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इधर, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और ड्राइवर की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पंचनामा कर शव को पीएम के भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जा रही है।
ये तस्वीर कोरिया की है, खड़े ट्रक से टकराने के बाद बाइक सवार 2 युवकों की जान चली गई।
दूसरी घटना कोरिया की
दूसरी घटना कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, बिशुनपुर का रहने वाला बाइक सवार वीरेंद्र राजवाड़े (22) अपने रिश्तेदार नरेश राजवाड़े (21) के साथ बाइक से बैकुंठपुर की ओर से वापस बिशुनपुर जा रहे थे। रात करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे 43 पर बाइक तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
सिर में गंभीर चोट बनी मौत की वजह
इस हादसे में दोनों बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोटें आईं और बेहोश हो गए। घटना की सूचना पर चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
युवकों के सिर में गंभीर चोट आने से ब्लडिंग हुई।
घर से 500 मीटर दूर हादसा
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार में सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट के कारण युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख सके और तेज रफ्तार में ट्रक के साइड से जा टकराए।
हादसे में मृत युवक बीरेंद्र राजवाड़े का घर घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर ही है। वे घर पहुंच पाते, इससे पहले ही हादसा हो गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम करे आगे जांच पड़ताल कर रही है।
एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल ले गया गया। इससे पहले दोनों की मौत हो चुकी थी।
कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 25 दिसम्बर गुरूवार को क्रिसमस डे के मौके पर कोरबा सहित प्रदेशवासियों को प्रभु ईसा मसीह जयंती पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्हो´ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारा के साथ रहने की सीख दी है। प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे।
4.76 करोड़ की अनुमानित लागत से 116 मीटर लंबे और 7.8 मीटर चौड़े पुल की होगी संरचनात्मक मरम्मत
कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग-130 के कटघोरा-शिवनगर खंड के अंतर्गत गुरसियाँ में स्थित तान नदी पुल के मरम्मत एवं रखरखाव के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लगभग चार करोड़ 76 लाख रुपए की अनुमानित लागत से 116 मीटर लंबे और 7.8 मीटर चौड़े पुल की संरचनात्मक मरम्मत की जाएगी। पुल पर पूर्ण क्षमता के साथ शीघ्र यातायात सुचारु करने के लिए मरम्मत के कार्य को दो महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए तत्परता से सड़कों और पुलों की मरम्मत सुनिश्चित की जा रही है। तान नदी पुल की स्थिति और यातायात के दबाव को देखते हुए इसे आकस्मिक मरम्मत एवं रखरखाव (Emergent Work) की श्रेणी में रखा गया था। इसके लिए प्राप्त निविदाओं को आज खोल दिया गया है। तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन के बाद जल्दी ही चयनित एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा।
कोरबा। कोरबा में धर्मांतरण के विरोध में बुलाए गए बंद के आह्वान पर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दुकानें बंद रहीं। निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी और टीपी नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद कराईं। सुबह खुली कई दुकानों को निवेदन कर बंद कराया गया।
यह बंद कांकेर के आमाबेड़ा में धर्मांतरण के विरोध में हुई हिंसा के खिलाफ सर्व समाज के आह्वान पर बुलाया गया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंद के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
सक्रिय दिखा हिंदू संगठन
कोरबा में हिंदू संगठन से जुड़े महिला और पुरुष कार्यकर्ता सक्रिय दिखे। सीतामढ़ी चौक से लेकर शहर के कई हिस्सों में खुली दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से भी दुकानदारों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई।
विभिन्न हिंदू संगठन अलग-अलग गुटों में काम कर रहे थे। एक गुट सीतामढ़ी से कोरबा शहर तक दुकानें बंद करा रहा था, जबकि दूसरा निहारिका घंटाघर से कोसाबाड़ी चौक तक सक्रिय था।
छत्तीसगढ़ बंद का कोरबा में भी समर्थन
हिंदू संगठन से जुड़े अजय विश्वकर्मा ने बताया कि बस्तर में ईसाई समुदाय और हिंदू आदिवासियों के बीच हुआ विवाद एक दुखद घटना है। उन्होंने आदिवासी भाइयों पर हुए हमले को गलत बताया। इसी के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है, जिसका कोरबा में भी समर्थन किया जा रहा है।
विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि कोरबा में भी धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ रहे हैं। रूमगड़ा, कटघोरा, करतला क्षेत्रों के अलावा कोरबा शहर में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिससे कई बार विवाद की स्थिति बनी है। पुलिस ने ऐसे मामलों में कई बार केस भी दर्ज किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रलोभन और झूठ बोलकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिससे कोरबा में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
सर्व हिंदू समाज द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन के तहत, खुले दुकानदारों से पूछा जा रहा था कि क्या वे धर्म परिवर्तन का समर्थन करते हैं। उनसे कहा गया कि यदि वे समर्थन नहीं करते, तो अपनी दुकानें बंद रखें।